SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, May 10, 2011

अम्बेडकर भवन के लिए भूमि न मिलने तक संघर्ष जारी

यमुनानगर, कुलदीप सैनी :
बरहेडी भूमि विवाद को लेकर एससी समुदाय द्वारा जठलाना में बुलाई गई महापंचायत में हजारों लोग शामिल हुए। महापंचायत में भाग लेने के लिए एससी समुदाय के लोग सुबह से ही ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य वाहनों से जठलाना पहुंचना शुरू हो गए थे। महापंचायत में एससी समुदाय की महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। एससी समुदाय की महापंचायत को देखते हुए प्रशासन की ओर से भारी पुलिस बल जठलाना के चोरों ओर तैनात किया गया था। महापंचायत के चलते जठलाना क्षेत्र पूरी तरह से पुलिस छावनी में बदल गया था। पुलिस ने रादौर-जठलाना व अन्य सडक़ मार्गो पर अवरोधक लगाकर दिनभर सडक़ मार्ग सील कर किसी को भी विवादित स्थल की ओर नहीं जाने दिया। देर शाम महापंचायत खत्म होने पर प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। उधर महापंचायत में एससी समुदाय के लोगों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि वह गांव बरहेडी में भीमराव अम्बेडकर भवन के लिए 40 मरले भूमि न मिलने तक संघर्ष जारी रखेगें। वहीं बरहेड़ी विवाद को लेकर गाव के लोग बसपा प्रदेश प्रभारी व उत्तरप्रदेश सांसद राजाराम से 12 मई को यमुनानगर में मिलेगें और उन्हें मामले से अवगत करवाया जाएगा।
बसपा पार्टी की ओर से बरहेड़ी विवाद को सांसद राजाराम के माध्यम से लोकसभा में उठाया जाएगा। मामले का जल्द समाधान न होने पर बसपा पार्टी बरहेडी विवाद को लेकर प्रदेश के हर जिले में आंदोलन करेगी। रविवार को जठलाना में सम्पन्न हुई महापंचायत की अध्यक्षता बीएसपी जोन प्रभारी रामेश्वर दास ने की। जबकि महापंचायत का आयोजन बसपा नेता देवेन्द्र राणा व अविनाश राणा उन्हेंडी ने किया। महापंचायत में एससी समुदाय के प्रधान रणजीत सिंह ने गुरू रामदयाल कपालमोचन, गुरू सतपाल जी महाराज, मेघदास जी, नरेश कुमार, गुरू फूलदास जी, सोमदास जी, गुरू फकीरदास जी, चेतनानंद को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महापंचायत में पूर्व पुलिस अधिकारी अमरनाथ गौरा ने कहा कि बरहेड़ी विवाद अब गांव के लोगों का विवाद न होकर पूरे एससी समुदाय का विवाद बन गया है। जिस जगह पर गुरू रविदास जी का झंडा लगा है। उस स्थान पर ही अम्बेडकर भवन बना कर रहेगें। जिसके लिए समुदाय के लोग तनमनधन से सहयोग करेगें। बसपा नेता अविनाश राणा उन्हेंडी ने कहा कि आज हुड्डा राज में प्रदेश के दलितों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे है। सरकार दलित हितैषी होने के दावे करती है। लेकिन दलितों की सुरक्षा की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। बरहेड़ी गांव में समुदाय के लोग अम्बेडकर भवन का निर्माण करना चाहते है। लेकिन सरकार व प्रशासन नहीं चाहता कि दलित वर्ग के लोगों को भवन के लिए जगह मिले। ब्लॉक समिति रादौर के चेयरमैन मनोज गुमथला ने कहा कि एससी समुदाय के लोगों को एक मंच पर इकट्ठा होकर बरहेड़ी विवाद के लिए संघर्ष करना चाहिए। जब तक समुदाय के लोग इकट्ठा नहीं होगें तब तक समुदाय के लोगों को गांव बरहेड़ी में भूमि नहीं मिल सकेगी। वह समुदाय के लिए भूमि लेने को लेकर कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है। देवेन्द्र राणा खजूरी ने कहा कि गांव बरहेड़ी में समुदाय के सुरेश कुमार पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया। लेकिन प्रशासन द्वारा आज तक हमलावरों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे पता चलता है कि प्रशासन दलित विरोधी है। एससी समुदाय जठलाना के प्रधान मेहरसिंह ने कहा कि गांव जठलाना में 12 जून 2007 को भी भूमि विवाद के बाद दलितों पर झूठे मुकद्में दर्ज कर प्रशासन ने दलितों को जेल में ठूस दिया था। पूर्व प्रिसींपल फकीर चंद ने कहा कि हुड्डा सरकार ने पंाचवी कक्षा में गुरू रविदास के जीवन पर आधारित पाठ्यक्रम को हटाकर उसके स्थान पर अपने पिता रणबीर हुड्डा के जीवन पर आधारित पाठ्यक्रम को शामिल कर दलित विरोधी होने का सबूत दिया है। इससे पहले चौटाला सरकार में भी गुरू रविदास के पाठ को हटाया गया था। जिसके बाद समुदाय के लोगों ने संघर्ष किया और सरकार को वापिस गुरू रविदास के पाठ को पाठ्यक्रम में शामिल करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज हर बिरादरी के पास गांव में मंदिर है। लेकिन दलित समुदाय के लोगों के पास किसी किसी गांव में ही मंदिर है। ऐसे में समुदाय के लोगों द्वारा मंदिर के लिए भूमि की मांग करना जायज है। इस अवसर पर देवेन्द्र राणा, अविनाश राणा, रणजीत ङ्क्षसह प्रधान, जयभगवान, अमरनाथ गौरा, रामङ्क्षसह, लाभङ्क्षसह कैत, मंगतराम सैनी, सतीश रादौरी, जगमाल पंच रादौर, मेवाराम खेड़ी लक्खा सिंह , डॉ० बलदेव पोटली, मनोज गुमथला, मेहरचंद जठलाना, सतपाल दास आलुवाला आदि उपस्थित थे।

महापंचायत समाप्त होने तक प्रशासनिक अधिकारियों की जान आफत में रही-

रविवार को एससी समुदाय की महापंचायत को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के जबरदस्त बंदोबस्त किए गए थे। प्रशासन की ओर से एसडीएम देवेन्द्र कौशिक, डीएसपी कृष्णकुमार हुड्डा, नायब तहसीलदार राजबीर सुर्जेवाला भारी पुलिस बल के साथ दिनभर महापंचायत पर कड़ी नजर रखे हुए थे। प्रशासन के अधिकारी दिनभर गर्मी के मौसम में महापंचायत की शंातिपूर्वक समाप्त होने की बाट देखते रहे। पुलिस की ओर से पालेवाला चौंक, गांव बरहेड़ी, एमटी करहेड़ा, गुमथला चौंक, बस स्टैंड जठलाना, बिहारी चौंक, महापंचायत स्थल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ था। इस दौरान पुलिस की ओर से सडक़ मार्गो पर गुजरने वाले वाहनों की गहनता से तलाशी ली गई!

No comments:

Tuesday, May 10, 2011

अम्बेडकर भवन के लिए भूमि न मिलने तक संघर्ष जारी

यमुनानगर, कुलदीप सैनी :
बरहेडी भूमि विवाद को लेकर एससी समुदाय द्वारा जठलाना में बुलाई गई महापंचायत में हजारों लोग शामिल हुए। महापंचायत में भाग लेने के लिए एससी समुदाय के लोग सुबह से ही ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य वाहनों से जठलाना पहुंचना शुरू हो गए थे। महापंचायत में एससी समुदाय की महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। एससी समुदाय की महापंचायत को देखते हुए प्रशासन की ओर से भारी पुलिस बल जठलाना के चोरों ओर तैनात किया गया था। महापंचायत के चलते जठलाना क्षेत्र पूरी तरह से पुलिस छावनी में बदल गया था। पुलिस ने रादौर-जठलाना व अन्य सडक़ मार्गो पर अवरोधक लगाकर दिनभर सडक़ मार्ग सील कर किसी को भी विवादित स्थल की ओर नहीं जाने दिया। देर शाम महापंचायत खत्म होने पर प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। उधर महापंचायत में एससी समुदाय के लोगों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि वह गांव बरहेडी में भीमराव अम्बेडकर भवन के लिए 40 मरले भूमि न मिलने तक संघर्ष जारी रखेगें। वहीं बरहेड़ी विवाद को लेकर गाव के लोग बसपा प्रदेश प्रभारी व उत्तरप्रदेश सांसद राजाराम से 12 मई को यमुनानगर में मिलेगें और उन्हें मामले से अवगत करवाया जाएगा।
बसपा पार्टी की ओर से बरहेड़ी विवाद को सांसद राजाराम के माध्यम से लोकसभा में उठाया जाएगा। मामले का जल्द समाधान न होने पर बसपा पार्टी बरहेडी विवाद को लेकर प्रदेश के हर जिले में आंदोलन करेगी। रविवार को जठलाना में सम्पन्न हुई महापंचायत की अध्यक्षता बीएसपी जोन प्रभारी रामेश्वर दास ने की। जबकि महापंचायत का आयोजन बसपा नेता देवेन्द्र राणा व अविनाश राणा उन्हेंडी ने किया। महापंचायत में एससी समुदाय के प्रधान रणजीत सिंह ने गुरू रामदयाल कपालमोचन, गुरू सतपाल जी महाराज, मेघदास जी, नरेश कुमार, गुरू फूलदास जी, सोमदास जी, गुरू फकीरदास जी, चेतनानंद को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महापंचायत में पूर्व पुलिस अधिकारी अमरनाथ गौरा ने कहा कि बरहेड़ी विवाद अब गांव के लोगों का विवाद न होकर पूरे एससी समुदाय का विवाद बन गया है। जिस जगह पर गुरू रविदास जी का झंडा लगा है। उस स्थान पर ही अम्बेडकर भवन बना कर रहेगें। जिसके लिए समुदाय के लोग तनमनधन से सहयोग करेगें। बसपा नेता अविनाश राणा उन्हेंडी ने कहा कि आज हुड्डा राज में प्रदेश के दलितों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे है। सरकार दलित हितैषी होने के दावे करती है। लेकिन दलितों की सुरक्षा की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। बरहेड़ी गांव में समुदाय के लोग अम्बेडकर भवन का निर्माण करना चाहते है। लेकिन सरकार व प्रशासन नहीं चाहता कि दलित वर्ग के लोगों को भवन के लिए जगह मिले। ब्लॉक समिति रादौर के चेयरमैन मनोज गुमथला ने कहा कि एससी समुदाय के लोगों को एक मंच पर इकट्ठा होकर बरहेड़ी विवाद के लिए संघर्ष करना चाहिए। जब तक समुदाय के लोग इकट्ठा नहीं होगें तब तक समुदाय के लोगों को गांव बरहेड़ी में भूमि नहीं मिल सकेगी। वह समुदाय के लिए भूमि लेने को लेकर कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है। देवेन्द्र राणा खजूरी ने कहा कि गांव बरहेड़ी में समुदाय के सुरेश कुमार पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया। लेकिन प्रशासन द्वारा आज तक हमलावरों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे पता चलता है कि प्रशासन दलित विरोधी है। एससी समुदाय जठलाना के प्रधान मेहरसिंह ने कहा कि गांव जठलाना में 12 जून 2007 को भी भूमि विवाद के बाद दलितों पर झूठे मुकद्में दर्ज कर प्रशासन ने दलितों को जेल में ठूस दिया था। पूर्व प्रिसींपल फकीर चंद ने कहा कि हुड्डा सरकार ने पंाचवी कक्षा में गुरू रविदास के जीवन पर आधारित पाठ्यक्रम को हटाकर उसके स्थान पर अपने पिता रणबीर हुड्डा के जीवन पर आधारित पाठ्यक्रम को शामिल कर दलित विरोधी होने का सबूत दिया है। इससे पहले चौटाला सरकार में भी गुरू रविदास के पाठ को हटाया गया था। जिसके बाद समुदाय के लोगों ने संघर्ष किया और सरकार को वापिस गुरू रविदास के पाठ को पाठ्यक्रम में शामिल करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज हर बिरादरी के पास गांव में मंदिर है। लेकिन दलित समुदाय के लोगों के पास किसी किसी गांव में ही मंदिर है। ऐसे में समुदाय के लोगों द्वारा मंदिर के लिए भूमि की मांग करना जायज है। इस अवसर पर देवेन्द्र राणा, अविनाश राणा, रणजीत ङ्क्षसह प्रधान, जयभगवान, अमरनाथ गौरा, रामङ्क्षसह, लाभङ्क्षसह कैत, मंगतराम सैनी, सतीश रादौरी, जगमाल पंच रादौर, मेवाराम खेड़ी लक्खा सिंह , डॉ० बलदेव पोटली, मनोज गुमथला, मेहरचंद जठलाना, सतपाल दास आलुवाला आदि उपस्थित थे।

महापंचायत समाप्त होने तक प्रशासनिक अधिकारियों की जान आफत में रही-

रविवार को एससी समुदाय की महापंचायत को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के जबरदस्त बंदोबस्त किए गए थे। प्रशासन की ओर से एसडीएम देवेन्द्र कौशिक, डीएसपी कृष्णकुमार हुड्डा, नायब तहसीलदार राजबीर सुर्जेवाला भारी पुलिस बल के साथ दिनभर महापंचायत पर कड़ी नजर रखे हुए थे। प्रशासन के अधिकारी दिनभर गर्मी के मौसम में महापंचायत की शंातिपूर्वक समाप्त होने की बाट देखते रहे। पुलिस की ओर से पालेवाला चौंक, गांव बरहेड़ी, एमटी करहेड़ा, गुमथला चौंक, बस स्टैंड जठलाना, बिहारी चौंक, महापंचायत स्थल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ था। इस दौरान पुलिस की ओर से सडक़ मार्गो पर गुजरने वाले वाहनों की गहनता से तलाशी ली गई!

No comments: