SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, May 10, 2011

संप्रग सरकार सबसे ज्यादा भ्रष्ट

खुशबू(ख़ुशी), इन्द्री :
देश में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार कौन है? इस सवाल के जवाब में लोगों ने एक सर्वेक्षण में कांगे्रस के नेतृत्व वाली वर्तमान संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को शीर्ष पर रखा है। सर्वे में भाग लेने वाले 58 प्रतिशत लोगों ने संप्रग को सबसे भ्रष्ट सरकार कहा है, जबकि 30 प्रतिशत ने कहा कि वे ऐसा नहीं मानते। 12 प्रतिशत ने इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं दी। यह बात लेंस ऑन न्यूज डॉट कॉम द्वारा कराए गए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में सामने आई है। सर्वेक्षण में दस शहरों के दो हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। सर्वे के मुताबिक ज्यादातर भारतीय मानते हैं कि गांधीवादी अन्ना हजारे का लोकपाल विधेयक अभियान देशभर में भ्रष्टाचार मिटाने में कारगर साबित होगा। 55 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अन्ना का अभियान भ्रष्टाचार कम कर देगा, जबकि 27 प्रतिशत लोगों को इस बात में दुविधा है। सर्वेक्षण के अनुसार ज्यादातर लोग सोचते हैं कि लोकपाल विधेयक पारित होने से बड़े नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की जांच करने में अर्थपूर्ण परिणाम सामने आएंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने दिल्ली के जंतर मंतर पर अन्ना हजारे लोकपाल विधेयक पर अनशन को पूरे भारत से समर्थन मिला था। सर्वेक्षण में अन्ना के समर्थन में उठे लोगों ने योग गुरु बाबा रामदेव को दरकिनार कर दिया है। 55 प्रतिशत लोग रामदेव के राजनीतिक दल बनाने के खिलाफ हैं, तो 26 प्रतिशत ने इसका समर्थन किया। सबसे कम भ्रष्ट राज्य के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में 40 प्रतिशत मतों के साथ गुजरात का नाम सबसे ऊपर है, जबकि बिहार 17 प्रतिशत मत के साथ दूसरे नंबर पर रहा। आठ प्रतिशत मतों के साथ केरल तीसरे नंबर पर आया। महाराष्ट्र, दिल्ली व राजस्थान का नंबर इन राज्यों के नीचे रहा।


No comments:

Tuesday, May 10, 2011

संप्रग सरकार सबसे ज्यादा भ्रष्ट

खुशबू(ख़ुशी), इन्द्री :
देश में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार कौन है? इस सवाल के जवाब में लोगों ने एक सर्वेक्षण में कांगे्रस के नेतृत्व वाली वर्तमान संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को शीर्ष पर रखा है। सर्वे में भाग लेने वाले 58 प्रतिशत लोगों ने संप्रग को सबसे भ्रष्ट सरकार कहा है, जबकि 30 प्रतिशत ने कहा कि वे ऐसा नहीं मानते। 12 प्रतिशत ने इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं दी। यह बात लेंस ऑन न्यूज डॉट कॉम द्वारा कराए गए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में सामने आई है। सर्वेक्षण में दस शहरों के दो हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। सर्वे के मुताबिक ज्यादातर भारतीय मानते हैं कि गांधीवादी अन्ना हजारे का लोकपाल विधेयक अभियान देशभर में भ्रष्टाचार मिटाने में कारगर साबित होगा। 55 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अन्ना का अभियान भ्रष्टाचार कम कर देगा, जबकि 27 प्रतिशत लोगों को इस बात में दुविधा है। सर्वेक्षण के अनुसार ज्यादातर लोग सोचते हैं कि लोकपाल विधेयक पारित होने से बड़े नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की जांच करने में अर्थपूर्ण परिणाम सामने आएंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने दिल्ली के जंतर मंतर पर अन्ना हजारे लोकपाल विधेयक पर अनशन को पूरे भारत से समर्थन मिला था। सर्वेक्षण में अन्ना के समर्थन में उठे लोगों ने योग गुरु बाबा रामदेव को दरकिनार कर दिया है। 55 प्रतिशत लोग रामदेव के राजनीतिक दल बनाने के खिलाफ हैं, तो 26 प्रतिशत ने इसका समर्थन किया। सबसे कम भ्रष्ट राज्य के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में 40 प्रतिशत मतों के साथ गुजरात का नाम सबसे ऊपर है, जबकि बिहार 17 प्रतिशत मत के साथ दूसरे नंबर पर रहा। आठ प्रतिशत मतों के साथ केरल तीसरे नंबर पर आया। महाराष्ट्र, दिल्ली व राजस्थान का नंबर इन राज्यों के नीचे रहा।


No comments: