SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Saturday, May 21, 2011

यौन उत्पीड़न में आइएमएफ प्रमुख गिरफ्तार

खुशबू(ख़ुशी)इन्द्री :
जिस्मानी हवस से आम इंसान तो क्या दुनिया के नामी गिरामी लोग भी अछूते नही रह सके हैं! दो दो तीन शादियाँ कर लेने के बावजूद इनकी भूख शांत नही होती! जिस कारण ये लोग अपने यहाँ काम करने वाली महिलाओं तक की इज्जत पर हाथ डालने से बाज़ नही आते!
हाल ही में दुनिया के एक जानी मानी संस्था अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) न्यूयॉर्क के प्रबंध निदेशक डॉमिनिक स्ट्रॉस कान को यहां होटल की एक महिला कर्मचारी के यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अमेरिकी मीडिया ने पुलिस विभाग के प्रवक्ता डिप्टी कमिश्नर पॉल जे ब्राउनी के हवाले से कहा, उनसे पूछताछ की जा रही है। उन पर बलात्कार की कोशिश, यौन उत्पीड़न और बंधक बनाने का आरोप लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि फ्रांस के आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद के दावेदार 62 वर्षीय कान पर शनिवार को मैनहट्टन के सोफिटेल होटल में ठहरने के दौरान वहां की महिला कर्मी को अपने कमरे में बंदकर उसके साथ बदसलूकी करने का आरोप है। 32 वर्षीय महिला ने कहा कि कान ने उसके साथ ऐसा दूसरी बार किया। उसने बताया कि वह साफ-सफाई करने के लिए कान के कमरे में पहुंची थी। उस वक्त वह नहा रहे थे। उसकी आवाज सुनकर वह जैसे थे, वैसे ही बाहर आ गए। महिला ने जब भागने की कोशिश की, तो उन्होंने उसे दबोच लिया और जोर-जबर्दस्ती की। महिला द्वारा पुलिस से शिकायत के बाद शनिवार शाम कान को जॉन एफ कैनेडी हवाईअड्डे से तब गिरफ्तार किया, जब वह फ्रांस जाने के लिए जहाज में सवार हो चुके थे। विमानतल प्रशासन के प्रवक्ता जॉन पीएल केली ने कहा, कान को हथकड़ी नहीं लगाई गई। उन्होंने अधिकारियों से साथ सहयोग किया। मामले की सुनवाई न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के स्पेशल विक्टम यूनिट द्वारा की जा रही है। होटल के प्रवक्ता ने बताया कि महिला कर्मी को पुलिस अस्पताल ले गई, जहां पर उसकी हल्की फुल्की चोटों का इलाज किया गया। उनके वकील ने कहा कि इस संबंध में वह सोमवार को अपने मुवक्किल से मिलने के बाद ही कुछ कहेंगे। वहीं पेरिस में उनकी पत्नी एनी सिनक्लेयर ने कहा, मुझे अपने पति पर लगे आरोपों पर विश्वास नहीं है। मुझे विश्वास है कि उनकी बेगुनाही साबित होगी। एनी एक प्रसिद्ध टीवी पत्रकार हैं। इस बीच आइएमएफ के विदेशी संबंधों के प्रमुख कैरोलिन अटकिंसन ने एक बयान जारी कर कहा, आइएमएफ पूरी तरह से परिचालन में है और कामकाज कर रहा है। पहले भी पकड़े गए : कान पर 2008 में भी आइएमएफ के अफ्रीकी विभाग में महिला सहकर्मी से संबंधों का आरोप लग चुका है। हालांकि तब वह सजा से इसलिए बच गए थे कि महिला ने रजामंदी स्वीकार की थी। उस समय कान ने विभाग समेत अपनी पत्नी से भी माफी मांगी थी। कान तीन शादियां कर चुके हैं।

No comments:

Saturday, May 21, 2011

यौन उत्पीड़न में आइएमएफ प्रमुख गिरफ्तार

खुशबू(ख़ुशी)इन्द्री :
जिस्मानी हवस से आम इंसान तो क्या दुनिया के नामी गिरामी लोग भी अछूते नही रह सके हैं! दो दो तीन शादियाँ कर लेने के बावजूद इनकी भूख शांत नही होती! जिस कारण ये लोग अपने यहाँ काम करने वाली महिलाओं तक की इज्जत पर हाथ डालने से बाज़ नही आते!
हाल ही में दुनिया के एक जानी मानी संस्था अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) न्यूयॉर्क के प्रबंध निदेशक डॉमिनिक स्ट्रॉस कान को यहां होटल की एक महिला कर्मचारी के यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अमेरिकी मीडिया ने पुलिस विभाग के प्रवक्ता डिप्टी कमिश्नर पॉल जे ब्राउनी के हवाले से कहा, उनसे पूछताछ की जा रही है। उन पर बलात्कार की कोशिश, यौन उत्पीड़न और बंधक बनाने का आरोप लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि फ्रांस के आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद के दावेदार 62 वर्षीय कान पर शनिवार को मैनहट्टन के सोफिटेल होटल में ठहरने के दौरान वहां की महिला कर्मी को अपने कमरे में बंदकर उसके साथ बदसलूकी करने का आरोप है। 32 वर्षीय महिला ने कहा कि कान ने उसके साथ ऐसा दूसरी बार किया। उसने बताया कि वह साफ-सफाई करने के लिए कान के कमरे में पहुंची थी। उस वक्त वह नहा रहे थे। उसकी आवाज सुनकर वह जैसे थे, वैसे ही बाहर आ गए। महिला ने जब भागने की कोशिश की, तो उन्होंने उसे दबोच लिया और जोर-जबर्दस्ती की। महिला द्वारा पुलिस से शिकायत के बाद शनिवार शाम कान को जॉन एफ कैनेडी हवाईअड्डे से तब गिरफ्तार किया, जब वह फ्रांस जाने के लिए जहाज में सवार हो चुके थे। विमानतल प्रशासन के प्रवक्ता जॉन पीएल केली ने कहा, कान को हथकड़ी नहीं लगाई गई। उन्होंने अधिकारियों से साथ सहयोग किया। मामले की सुनवाई न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के स्पेशल विक्टम यूनिट द्वारा की जा रही है। होटल के प्रवक्ता ने बताया कि महिला कर्मी को पुलिस अस्पताल ले गई, जहां पर उसकी हल्की फुल्की चोटों का इलाज किया गया। उनके वकील ने कहा कि इस संबंध में वह सोमवार को अपने मुवक्किल से मिलने के बाद ही कुछ कहेंगे। वहीं पेरिस में उनकी पत्नी एनी सिनक्लेयर ने कहा, मुझे अपने पति पर लगे आरोपों पर विश्वास नहीं है। मुझे विश्वास है कि उनकी बेगुनाही साबित होगी। एनी एक प्रसिद्ध टीवी पत्रकार हैं। इस बीच आइएमएफ के विदेशी संबंधों के प्रमुख कैरोलिन अटकिंसन ने एक बयान जारी कर कहा, आइएमएफ पूरी तरह से परिचालन में है और कामकाज कर रहा है। पहले भी पकड़े गए : कान पर 2008 में भी आइएमएफ के अफ्रीकी विभाग में महिला सहकर्मी से संबंधों का आरोप लग चुका है। हालांकि तब वह सजा से इसलिए बच गए थे कि महिला ने रजामंदी स्वीकार की थी। उस समय कान ने विभाग समेत अपनी पत्नी से भी माफी मांगी थी। कान तीन शादियां कर चुके हैं।

No comments: