SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, May 20, 2011

ऑनर किलिंग : बेटियों के खून से रंगे मांओं ने हाथ

खुशबू(ख़ुशी)इन्द्री
भारत देश में आये दिन ऑनर किलिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं! हाल ही में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऑनर किलिंग का एक और मामला सामने आया है। इज्जत की खातिर इस बार खून से हाथ सने हैं दो मांओं के। दोनों ने बेटियों की मौत के लिए एक ही रात मुकर्रर की और तरीका भी एक जैसा ही अपनाया। दोनों मांओं ने मिलकर एक-एक कर दोनों युवतियों को फांसी पर लटका दिया। दोनों के घर के बीच लगभग 50 मीटर का फासला है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मुगलपुरा में रहने वाली जाहिदा (18) पुत्री स्व. जरीफ और हुसनो (24) पुत्री स्व. इस्लाम मवींकला के एक स्कूल में मजदूरी करते हुए प्रेम संबंध दो बिहारी मजदूरों से हो गए। करीब 15 दिन पूर्व परिजनों को चकमा देकर दोनों प्रेमियों के साथ फरार हो गईं। तीन दिन पूर्व अचानक दोनों युवतियां कोतवाली पहंुची और सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि उन्होंने प्रेमियों के साथ धर्म परिवर्तन कर विवाह रचा लिया है। जाहिदा की गुमशुदगी दर्ज थी तो इस पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया। दोनों लड़कियां इस जिद पर अड़ी थीं कि वे अपने घर न जाकर प्रेमियों के साथ ही रहेंगी। मामला बढ़ता देख दोनों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जिस पर एसडीएम ने दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गुरुवार को दोनों युवतियों के बयान होने थे। सुबह के समय दोनों युवतियों के घर में चीख-पुकार मच गई तो मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। दोनों के घर के अंदर जाहिदा और हुसनो के शव फांसी पर लटके थे। बाद में जाहिदा की मां खातून और हुसनो की मां सुबरातो ने कुबूल किया कि इज्जत की खातिर उन दोनों ने एक साथ मिलकर पहले जाहिदा और फिर हुसनो को मौत के घाट उतार दिया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।अब इन माओं को कानून क्या सज़ा देगा,देगा भी या नही कोई नही जनता
लेकिन इज्जत की खातिर हत्या जैसा संगीन जुर्म करने वाले हत्यारों को मृत्यु दंड जैसी सज़ा अवश्य दी जनि चाहिए
इसके लिए सविधान में संशोधन भी किया जाना चाहिए



No comments:

Friday, May 20, 2011

ऑनर किलिंग : बेटियों के खून से रंगे मांओं ने हाथ

खुशबू(ख़ुशी)इन्द्री
भारत देश में आये दिन ऑनर किलिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं! हाल ही में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऑनर किलिंग का एक और मामला सामने आया है। इज्जत की खातिर इस बार खून से हाथ सने हैं दो मांओं के। दोनों ने बेटियों की मौत के लिए एक ही रात मुकर्रर की और तरीका भी एक जैसा ही अपनाया। दोनों मांओं ने मिलकर एक-एक कर दोनों युवतियों को फांसी पर लटका दिया। दोनों के घर के बीच लगभग 50 मीटर का फासला है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मुगलपुरा में रहने वाली जाहिदा (18) पुत्री स्व. जरीफ और हुसनो (24) पुत्री स्व. इस्लाम मवींकला के एक स्कूल में मजदूरी करते हुए प्रेम संबंध दो बिहारी मजदूरों से हो गए। करीब 15 दिन पूर्व परिजनों को चकमा देकर दोनों प्रेमियों के साथ फरार हो गईं। तीन दिन पूर्व अचानक दोनों युवतियां कोतवाली पहंुची और सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि उन्होंने प्रेमियों के साथ धर्म परिवर्तन कर विवाह रचा लिया है। जाहिदा की गुमशुदगी दर्ज थी तो इस पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया। दोनों लड़कियां इस जिद पर अड़ी थीं कि वे अपने घर न जाकर प्रेमियों के साथ ही रहेंगी। मामला बढ़ता देख दोनों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जिस पर एसडीएम ने दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गुरुवार को दोनों युवतियों के बयान होने थे। सुबह के समय दोनों युवतियों के घर में चीख-पुकार मच गई तो मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। दोनों के घर के अंदर जाहिदा और हुसनो के शव फांसी पर लटके थे। बाद में जाहिदा की मां खातून और हुसनो की मां सुबरातो ने कुबूल किया कि इज्जत की खातिर उन दोनों ने एक साथ मिलकर पहले जाहिदा और फिर हुसनो को मौत के घाट उतार दिया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।अब इन माओं को कानून क्या सज़ा देगा,देगा भी या नही कोई नही जनता
लेकिन इज्जत की खातिर हत्या जैसा संगीन जुर्म करने वाले हत्यारों को मृत्यु दंड जैसी सज़ा अवश्य दी जनि चाहिए
इसके लिए सविधान में संशोधन भी किया जाना चाहिए



No comments: