SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, May 20, 2011

अपने अब तक के सफर से खुश है: गायक जैवी

नई दिल्ली (प्रेमबाबू शर्मा )...
शौकीन कुडियां, नी वालिया, पंजाबी मुडे जैसी अनेक अलबम की सफलता के बाद गायक जैवी अपनी नई अलबम हॉट बीट में व्यस्त है। बातचीत के दौरान बताया कि उस्ताद नुसरत फतेह अली की गायकी से प्रभावित होकर ही वे गायकी में आये थे। उनकी अलबम को हॉट बीट को म्युजिक कंपनी एमी ग्रुप रीलिज कर रही है।
आजकल गीतों के प्रमोषन के लिए उनके विडियों तैयार किये जाते है हॉट वीट के दो गीतों के विडियों पर काम चल रहा है। आखिर अलबम में क्या खास है ? जैवी ने बताया कि ‘ हॉट बीट अलबम 8 बहुरंगीय गीतों का संग्रह है, या यूं कहे कि इसमें हर मूड के गीत है। संगीतकार लोली, जानी सिंह और जीती ने कमाल की कंपोजिग की है तो निर्देषक अमृतसिंह ने भी दमदार विडियों तैयार किया है।
पंजाब के कपूरथला में जन्में जैवी सिंह ने गायकी की विधिवत् शिक्षा ली हैृ, पटियाला घराने के उस्ताद सुखदेव साहिल से। जैवी देष और विदेष में अपनी गायकी का रंग बिखरने के बाद आज भी हंसराज हंस की षैली को अपनाते है। इसकी वजह जो भी रही हो , लेकिन वे एक साफ कहते है कि ‘बदलते समय के अनुसार ही इंसान को भी उसी के अनुरूप ढाल लेना चाहिए।‘ अतीत की एक घटना को याद करते हुए जैवी कहते है कि ‘ गायकी के शुरूआती दौर में एक बार मुझे पंजाब एंड सिंध बैक द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में गाने का अवसर मिला। लेकिन जब अंत तक मुझे मंच पर नहीं बुलाया गया तो मै मयूस हो गया खैर, एक नेक आदमी ने मेरा हौसला बढाते हुए मंच पर मौका दिलाया और जब मैंने मंच पर गीत ‘ जुगनी गई सी’ गाया तो पूरा ही प्रागंण तालियों से गूंज उठा। मजेदार बात यह रही की उस प्रतियोगिता में मैं दुसरे स्थान पर रहा।’ अपने अब तक के सफर से जैवी सिंह खुश हैं। भविष्य की योजनाओं की चर्चा चलते ही जैवी कहते है कि ‘मैं फिलहाल तो पंजाबी फिल्मों व बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में गाने के प्रस्ताव आये है। बाकी तो समय ही बतायेगा किया क्या जाए।

No comments:

Friday, May 20, 2011

अपने अब तक के सफर से खुश है: गायक जैवी

नई दिल्ली (प्रेमबाबू शर्मा )...
शौकीन कुडियां, नी वालिया, पंजाबी मुडे जैसी अनेक अलबम की सफलता के बाद गायक जैवी अपनी नई अलबम हॉट बीट में व्यस्त है। बातचीत के दौरान बताया कि उस्ताद नुसरत फतेह अली की गायकी से प्रभावित होकर ही वे गायकी में आये थे। उनकी अलबम को हॉट बीट को म्युजिक कंपनी एमी ग्रुप रीलिज कर रही है।
आजकल गीतों के प्रमोषन के लिए उनके विडियों तैयार किये जाते है हॉट वीट के दो गीतों के विडियों पर काम चल रहा है। आखिर अलबम में क्या खास है ? जैवी ने बताया कि ‘ हॉट बीट अलबम 8 बहुरंगीय गीतों का संग्रह है, या यूं कहे कि इसमें हर मूड के गीत है। संगीतकार लोली, जानी सिंह और जीती ने कमाल की कंपोजिग की है तो निर्देषक अमृतसिंह ने भी दमदार विडियों तैयार किया है।
पंजाब के कपूरथला में जन्में जैवी सिंह ने गायकी की विधिवत् शिक्षा ली हैृ, पटियाला घराने के उस्ताद सुखदेव साहिल से। जैवी देष और विदेष में अपनी गायकी का रंग बिखरने के बाद आज भी हंसराज हंस की षैली को अपनाते है। इसकी वजह जो भी रही हो , लेकिन वे एक साफ कहते है कि ‘बदलते समय के अनुसार ही इंसान को भी उसी के अनुरूप ढाल लेना चाहिए।‘ अतीत की एक घटना को याद करते हुए जैवी कहते है कि ‘ गायकी के शुरूआती दौर में एक बार मुझे पंजाब एंड सिंध बैक द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में गाने का अवसर मिला। लेकिन जब अंत तक मुझे मंच पर नहीं बुलाया गया तो मै मयूस हो गया खैर, एक नेक आदमी ने मेरा हौसला बढाते हुए मंच पर मौका दिलाया और जब मैंने मंच पर गीत ‘ जुगनी गई सी’ गाया तो पूरा ही प्रागंण तालियों से गूंज उठा। मजेदार बात यह रही की उस प्रतियोगिता में मैं दुसरे स्थान पर रहा।’ अपने अब तक के सफर से जैवी सिंह खुश हैं। भविष्य की योजनाओं की चर्चा चलते ही जैवी कहते है कि ‘मैं फिलहाल तो पंजाबी फिल्मों व बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में गाने के प्रस्ताव आये है। बाकी तो समय ही बतायेगा किया क्या जाए।

No comments: