SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, April 26, 2011

शाही शादी में आने को सब बेताब,भारतीय उच्चायुक्त नलिन सूरी करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

खुशबू(ख़ुशी) इन्द्री :
ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और केट मिडिलटन की शादी में अब ज्यादा दिन नही  रहे। ऐसे में शाही शादी को प्रसारित करने वाले डिस्कवरी नेटवर्क के चैनल टीएलसी (ट्रेवेल एंड लाइफस्टाइल चैनल) पर विज्ञापनदाताओं और प्रायोजकों की भीड़ लगी है। प्रसारण के दौरान विज्ञापन के लिए भारतीय ब्रांडों की एक लंबी कतार चैनल से करार कर चुकी हैं। टीएलसी ने जेवरात, कार, टेल्कम पाउडर, कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली प्रमुख कंपनियों से प्रसारण के प्रायोजक के तौर पर करार किया है। जबकि शादी के प्रसारण में तमाम हर्बल, विवाह वेबसाइटों से लेकर ड्रेस मटीरियल बनाने वाली कंपनियों के विज्ञापन तक नजर आएंगे। चैनल ने 24 अप्रैल से शादी के दिन (29 अप्रैल) तक शाही शादी सप्ताह घोषित किया है। रविवार से चैनल ने विज्ञापनों के विशेष रेट लेने शुरू कर दिए हैं। शाही शादी का सीधा प्रसारण 29 अप्रैल (शुक्रवार) को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा। रात्रि 10:30 बजे से इसका पुन: प्रसारण किया जाएगा। चैनल इसके लिए प्रायोजकों से लगभग 25 लाख रुपये और विवाह के दौरान चलने वाले विज्ञापनों की दर 15 हजार प्रति 10 सेकंड तय की गई है, जो सामान्य से 10 गुना अधिक है। डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पैसिफिक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक राहुल जौहरी ने उम्मीद जताई है कि चैनल के इतिहास में यह प्रसारण सबसे बड़ा होगा। प्रायोजक कंपनी में से एक मेक माइ ट्रिप के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी मोहित गुप्ता ने भी बड़ी संख्या में दर्शकों के जुड़ने की उम्मीद जताई है। शादी का सड़कों पर जश्न मनाने और उसके लिए विभिन्न शहरों में सड़क बंद करने की अनुमति के लिए आवेदन का सिलसिला तेज हो गया है।
दूसरी और ब्रिटेन की शाही शादी में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा? इस सवाल का जवाब मेहमानों की सूची जारी होने के बाद मिल गया है। ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त नलिन सूरी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके अलावा शादी में हिंदू काउंसिल यूके के संस्थापक सदस्य अनिल भनोट को भी निमंत्रण भेजा गया है। मेहमानों की सूची में मां डायना के करीबी दोस्तों को शामिल करना नहीं भूले। संडे टाइम्स के अनुसार, डायना के अंतिम संस्कार पर प्रार्थना करने वाले उनके करीबी, सर एल्टन जॉन को भी बुलाया गया है। साथ ही डायना के सहयोग से कैंसर के लिए बनी चैरिटी संस्था रॉयल मार्सडेन फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्ष टेसा ग्रीन भी आएंगी। डायना की मुत्यु के बाद राजकुमार विलियम और हैरी के अभिभावक नियुक्त किए गए सर जॉन मेजर भी मेहमानों की सूची में हैं। दोस्त गायिका जॉस स्टोन भी शाही जोड़े को बधाई देंगी। डायना के परिवार से उनके भाई अर्ल स्पेंसर और उनकी मंगेतर केरेन गार्डन भी शामिल होंगे। विदेशी शाही परिवारों में ब्रूनेई के सुल्तान, मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट द्वितीय और मोरक्को की प्रिंसेज लैला सलमा भी मेहमानों की सूची में हैं।

 

No comments:

Tuesday, April 26, 2011

शाही शादी में आने को सब बेताब,भारतीय उच्चायुक्त नलिन सूरी करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

खुशबू(ख़ुशी) इन्द्री :
ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और केट मिडिलटन की शादी में अब ज्यादा दिन नही  रहे। ऐसे में शाही शादी को प्रसारित करने वाले डिस्कवरी नेटवर्क के चैनल टीएलसी (ट्रेवेल एंड लाइफस्टाइल चैनल) पर विज्ञापनदाताओं और प्रायोजकों की भीड़ लगी है। प्रसारण के दौरान विज्ञापन के लिए भारतीय ब्रांडों की एक लंबी कतार चैनल से करार कर चुकी हैं। टीएलसी ने जेवरात, कार, टेल्कम पाउडर, कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली प्रमुख कंपनियों से प्रसारण के प्रायोजक के तौर पर करार किया है। जबकि शादी के प्रसारण में तमाम हर्बल, विवाह वेबसाइटों से लेकर ड्रेस मटीरियल बनाने वाली कंपनियों के विज्ञापन तक नजर आएंगे। चैनल ने 24 अप्रैल से शादी के दिन (29 अप्रैल) तक शाही शादी सप्ताह घोषित किया है। रविवार से चैनल ने विज्ञापनों के विशेष रेट लेने शुरू कर दिए हैं। शाही शादी का सीधा प्रसारण 29 अप्रैल (शुक्रवार) को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा। रात्रि 10:30 बजे से इसका पुन: प्रसारण किया जाएगा। चैनल इसके लिए प्रायोजकों से लगभग 25 लाख रुपये और विवाह के दौरान चलने वाले विज्ञापनों की दर 15 हजार प्रति 10 सेकंड तय की गई है, जो सामान्य से 10 गुना अधिक है। डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पैसिफिक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक राहुल जौहरी ने उम्मीद जताई है कि चैनल के इतिहास में यह प्रसारण सबसे बड़ा होगा। प्रायोजक कंपनी में से एक मेक माइ ट्रिप के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी मोहित गुप्ता ने भी बड़ी संख्या में दर्शकों के जुड़ने की उम्मीद जताई है। शादी का सड़कों पर जश्न मनाने और उसके लिए विभिन्न शहरों में सड़क बंद करने की अनुमति के लिए आवेदन का सिलसिला तेज हो गया है।
दूसरी और ब्रिटेन की शाही शादी में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा? इस सवाल का जवाब मेहमानों की सूची जारी होने के बाद मिल गया है। ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त नलिन सूरी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके अलावा शादी में हिंदू काउंसिल यूके के संस्थापक सदस्य अनिल भनोट को भी निमंत्रण भेजा गया है। मेहमानों की सूची में मां डायना के करीबी दोस्तों को शामिल करना नहीं भूले। संडे टाइम्स के अनुसार, डायना के अंतिम संस्कार पर प्रार्थना करने वाले उनके करीबी, सर एल्टन जॉन को भी बुलाया गया है। साथ ही डायना के सहयोग से कैंसर के लिए बनी चैरिटी संस्था रॉयल मार्सडेन फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्ष टेसा ग्रीन भी आएंगी। डायना की मुत्यु के बाद राजकुमार विलियम और हैरी के अभिभावक नियुक्त किए गए सर जॉन मेजर भी मेहमानों की सूची में हैं। दोस्त गायिका जॉस स्टोन भी शाही जोड़े को बधाई देंगी। डायना के परिवार से उनके भाई अर्ल स्पेंसर और उनकी मंगेतर केरेन गार्डन भी शामिल होंगे। विदेशी शाही परिवारों में ब्रूनेई के सुल्तान, मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट द्वितीय और मोरक्को की प्रिंसेज लैला सलमा भी मेहमानों की सूची में हैं।

 

No comments: