SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, January 28, 2011

देहरादून में पर्यटन भवन का उद्घाटन

देहरादून के गाढ़ी केंट में आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय पर्यटन भवन का उद्घाटन किया गया ! इस भवन का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्या मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंख द्वारा ने किया !
प्रदेश में इस प्रकार के भवन बन्ने से पर्यटन के क्षेत्र में बढावा मिलेगा और साथ ही राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी ! 
 पर्यटन भवन का उद्घाटन करने आये मुख्य मंत्री ने कहा की उत्तराखाद पर्यटन के क्षेत्र में लगातार आगे बढ रहा है ! और भवन के निर्माण से यहाँ आने वाले पर्यटकों को असीम सुविधा मिलेगी ! साथ ही उन्होंने कहा की इस भवन को बनाने से यहाँ संस्कृति भवन का निर्माण भी जल्द कराया जायेगा ! उन्होंने एक हिमालय भवन बनाने की भी बात कही जिसमें म्युसियुम आर्ट गलारी भी होगी ! उत्तराखंड क्रीडा के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ रहा है ! यहाँ स्थल क्रीडा और हिम क्रीडा भी है !
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री मदन कौशिक ने बताया की इस भवन को जिलों के सभी केन्द्रों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये जोड़ा जायेगा ! और पर्यटन से जुडी जितनी भी समस्याएं है उन्हें यही से संचालित किया जायेगा ! साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया की आने वाले समय मेविन ओअर्यतन से जुडी साड़ी समस्याएं और असुविधाओं का हाल निकाला जयेइगा !
- संदीप अरोरा

देहरादून, 09927985001
 

No comments:

Friday, January 28, 2011

देहरादून में पर्यटन भवन का उद्घाटन

देहरादून के गाढ़ी केंट में आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय पर्यटन भवन का उद्घाटन किया गया ! इस भवन का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्या मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंख द्वारा ने किया !
प्रदेश में इस प्रकार के भवन बन्ने से पर्यटन के क्षेत्र में बढावा मिलेगा और साथ ही राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी ! 
 पर्यटन भवन का उद्घाटन करने आये मुख्य मंत्री ने कहा की उत्तराखाद पर्यटन के क्षेत्र में लगातार आगे बढ रहा है ! और भवन के निर्माण से यहाँ आने वाले पर्यटकों को असीम सुविधा मिलेगी ! साथ ही उन्होंने कहा की इस भवन को बनाने से यहाँ संस्कृति भवन का निर्माण भी जल्द कराया जायेगा ! उन्होंने एक हिमालय भवन बनाने की भी बात कही जिसमें म्युसियुम आर्ट गलारी भी होगी ! उत्तराखंड क्रीडा के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ रहा है ! यहाँ स्थल क्रीडा और हिम क्रीडा भी है !
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री मदन कौशिक ने बताया की इस भवन को जिलों के सभी केन्द्रों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये जोड़ा जायेगा ! और पर्यटन से जुडी जितनी भी समस्याएं है उन्हें यही से संचालित किया जायेगा ! साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया की आने वाले समय मेविन ओअर्यतन से जुडी साड़ी समस्याएं और असुविधाओं का हाल निकाला जयेइगा !
- संदीप अरोरा

देहरादून, 09927985001
 

No comments: