SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Saturday, April 30, 2011

भाजपाइयो और पुलिस में झड़प

मुज़फ्फरनगर, अमित सैनी :
लखनऊ के बाद मुज़फ्फरनगर में भाजपाइयो और पुलिस के बीच जमकर झड़प और हाथापाई हुई ! जिसमे कई भाजपाइ चोटिल हो गये! पुलिस के इस रविये से भाजपाइयो में रोष व्याप्त है!


भाजपाइओ और पुलिस की झड़प देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

दरशल ये नज़ारा है मुज़फ्फरनगर के सबसे व्यस्तम चोराहे शिव चोराहे का, जहा पर भाजपा कार्यकर्ता लखनऊ में भाजपाइयो पर राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस द्वरा किये गये लाठी चार्ज के विरोध में नगर के पर परदर्शन करते हुए हंगामा कर रहे थे, जिसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर जा पहुची! भाजपाइयो ने पुलिस के सामने ही मुख्य मंत्री मायावती के पुतले में आग लानी चाही तो पुलिस भड़क उठी! पुलिस चाहती थी की भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करके चुपचाप वापिस लोट जाये, मगर भाजपाइयो ने पुलिस की मौजूदगी को नज़र अंदाज़ करते हुए पुतले में आग लगाने का प्रयास किया , जिस पर पुलिस अधिकारी स्तब्ध रह गये और आनन्-फानन में पुतले को छिनने के आदेश दे दिए! जिसको लेकर पुलिस और भाजपाइयो के बीच जमकर हाथापाई हुई! पुलिस ने लाठी के बल पर भी अपनी जोर आजमाइश करने का प्रयत्न किया! पुलिस और भाजपाइयो के बीच हुई इस झड़प में कई भाजपा कार्यकर्ता चोटिल हो गये! इस घटना से भाजपा कार्यकर्ताओ में रोष व्याप्त है!


No comments:

Saturday, April 30, 2011

भाजपाइयो और पुलिस में झड़प

मुज़फ्फरनगर, अमित सैनी :
लखनऊ के बाद मुज़फ्फरनगर में भाजपाइयो और पुलिस के बीच जमकर झड़प और हाथापाई हुई ! जिसमे कई भाजपाइ चोटिल हो गये! पुलिस के इस रविये से भाजपाइयो में रोष व्याप्त है!


भाजपाइओ और पुलिस की झड़प देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

दरशल ये नज़ारा है मुज़फ्फरनगर के सबसे व्यस्तम चोराहे शिव चोराहे का, जहा पर भाजपा कार्यकर्ता लखनऊ में भाजपाइयो पर राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस द्वरा किये गये लाठी चार्ज के विरोध में नगर के पर परदर्शन करते हुए हंगामा कर रहे थे, जिसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर जा पहुची! भाजपाइयो ने पुलिस के सामने ही मुख्य मंत्री मायावती के पुतले में आग लानी चाही तो पुलिस भड़क उठी! पुलिस चाहती थी की भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करके चुपचाप वापिस लोट जाये, मगर भाजपाइयो ने पुलिस की मौजूदगी को नज़र अंदाज़ करते हुए पुतले में आग लगाने का प्रयास किया , जिस पर पुलिस अधिकारी स्तब्ध रह गये और आनन्-फानन में पुतले को छिनने के आदेश दे दिए! जिसको लेकर पुलिस और भाजपाइयो के बीच जमकर हाथापाई हुई! पुलिस ने लाठी के बल पर भी अपनी जोर आजमाइश करने का प्रयत्न किया! पुलिस और भाजपाइयो के बीच हुई इस झड़प में कई भाजपा कार्यकर्ता चोटिल हो गये! इस घटना से भाजपा कार्यकर्ताओ में रोष व्याप्त है!


No comments: