SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, February 1, 2011

14 रुपए लीटर पेट्रोल??

पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों से परेशान लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि आने वाले दिनों में आपको पेट्रोल बेहद सस्ती कीमत पर उपलब्ध होगा। दरअसल ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने अब कृत्रिम प्रेट्रोल तैयार कर लिया है। इसकी कीमत मात्र 14 रुपए लीटर है। खास बात यह है कि यह कृत्रिम पेट्रोल पर्यावरण के अनुकूल है यानी इससे पर्यावरण पर भी किसी तरह का नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यह पेट्रोल पंपों पर बिक्री के लिए तीन साल में उपलब्ध हो सकता है।
इस पेट्रोल को हाइड्रोजन के जरिए तैयार किया गया है। इस हाइड्रोजन आधारिक कृत्रिम पेट्रोल बनाने का तरीका विकसित करने वाले वैज्ञानिकों ने कहा है कि कार समेत तमाम दूसरी गाड़ियों में इस्तेमाल हो रहे मौजूदा इंजन आसानी से इस पेट्रोल पर चल सकते हैं। यह पेट्रोल कार्बन की बजाय हाइड्रोजन आधारित है इसीलिए इससे चलने वाले वाहनों से कोई भी हानिकारक उत्सर्जन नहीं होगा।
कृत्रिम पेट्रोल तैयार करने वाले वैज्ञानिकों के दल का नेतृत्व करने वाले प्रोफेसर स्टीफन बेनिंगटन का कहना है कि कुछ मामले में हाइड्रोजन उत्तम ईंधन है। हाइड्रोजन जब जलता है तो उससे पेट्रोल के मुकाबले वजन की प्रति इकाई अधिक ऊर्जा निकलती है और इससे उत्सर्जन केवल पानी होता है।
बताया जा रहा है कि कृत्रिम पेट्रोल से पहला सड़क परीक्षण अगले साल किया जाएगा। और सबकुछ ठीक रहा तो 3-5 सालों में इस पेट्रोल पंपों पर इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

- भास्कर से

1 comment:

pinku said...

very nice invention. ye jarur hamare liye kargar shabit hogi. best of luck for this. lage raho.

Tuesday, February 1, 2011

14 रुपए लीटर पेट्रोल??

पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों से परेशान लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि आने वाले दिनों में आपको पेट्रोल बेहद सस्ती कीमत पर उपलब्ध होगा। दरअसल ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने अब कृत्रिम प्रेट्रोल तैयार कर लिया है। इसकी कीमत मात्र 14 रुपए लीटर है। खास बात यह है कि यह कृत्रिम पेट्रोल पर्यावरण के अनुकूल है यानी इससे पर्यावरण पर भी किसी तरह का नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यह पेट्रोल पंपों पर बिक्री के लिए तीन साल में उपलब्ध हो सकता है।
इस पेट्रोल को हाइड्रोजन के जरिए तैयार किया गया है। इस हाइड्रोजन आधारिक कृत्रिम पेट्रोल बनाने का तरीका विकसित करने वाले वैज्ञानिकों ने कहा है कि कार समेत तमाम दूसरी गाड़ियों में इस्तेमाल हो रहे मौजूदा इंजन आसानी से इस पेट्रोल पर चल सकते हैं। यह पेट्रोल कार्बन की बजाय हाइड्रोजन आधारित है इसीलिए इससे चलने वाले वाहनों से कोई भी हानिकारक उत्सर्जन नहीं होगा।
कृत्रिम पेट्रोल तैयार करने वाले वैज्ञानिकों के दल का नेतृत्व करने वाले प्रोफेसर स्टीफन बेनिंगटन का कहना है कि कुछ मामले में हाइड्रोजन उत्तम ईंधन है। हाइड्रोजन जब जलता है तो उससे पेट्रोल के मुकाबले वजन की प्रति इकाई अधिक ऊर्जा निकलती है और इससे उत्सर्जन केवल पानी होता है।
बताया जा रहा है कि कृत्रिम पेट्रोल से पहला सड़क परीक्षण अगले साल किया जाएगा। और सबकुछ ठीक रहा तो 3-5 सालों में इस पेट्रोल पंपों पर इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

- भास्कर से

1 comment:

pinku said...

very nice invention. ye jarur hamare liye kargar shabit hogi. best of luck for this. lage raho.