SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, February 1, 2011

केंद्र ने ख़ारिज किया उत्तराखंड में आपदा राशी २१२०० करोड़ की मांग

उत्तरखंड में आया भाषण आपदा का क्षतापूर्ति के लिए २१,२०० करोड़ रूपये की रहत राशि की मांग को पूर्व में दिए गए ५०० करोड़ का ब्यौरा न दिए जाने पर केंद्र ने ख़ारिज कर दिया है ! आपदा ब्रभंदन मंत्री खजाना दास द्वारा दिए गए ५०० करोड़ की राशि को अपर्याप्त बताते हुए केंद्र पर उत्तराखंड के साथ सौतेले व्यवहार करने का आरोप लगाया !
पत्रकारों को सम्भोदित करते हुए आपदा प्रभंदन मंत्री खजान दास ने यह जानकारी दी की केन्द्रीय राज्य मंत्री ने एक पात्र के माध्यम से राज्य सरकार को आपदा प्रभंदन मद में अब धन राशि नहीं दिए जाने के समभंद में अवगत किया है ! खजाना दास ने केंद्र के इस कदम को उत्तराखंड के साथ सौतेला व्यवहार बताया है ! उनके अनुसार केंद्र सरकार से प्राप्त धनराशी सहित राज्य द्वारा लगभग ६५० करोड़ रूपये की धनराशी आवंटित की जा चुकी है ! लगभग ५४२ करोड़ रुप्यी की राशि वीभिन्न योजनाओं व् मर्रामत कार्यो में वयय की जा चुकी है ! बाकी बचे १०८ करोड़ रूपये एक सप्ताह के भीतर स्वीकृत करने के निर्देश दिए जा चुके है !
आपदा प्रभंदन मंत्री ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है की रहत राशी के लिए उत्तराखंड की भुगौलिक परिस्थितयों को देखते हुए अलग मानक तैयार किया जाए ! साथ ही उन्होंने इसका लिए एक कमेटी का गठन करने और उन मानकों के अनुसार रहत राशि बजने का अनुरोध केंद्र सरकार से किया है !

- - - संदीप अरोरा
देहरादून, 09927985001

No comments:

Tuesday, February 1, 2011

केंद्र ने ख़ारिज किया उत्तराखंड में आपदा राशी २१२०० करोड़ की मांग

उत्तरखंड में आया भाषण आपदा का क्षतापूर्ति के लिए २१,२०० करोड़ रूपये की रहत राशि की मांग को पूर्व में दिए गए ५०० करोड़ का ब्यौरा न दिए जाने पर केंद्र ने ख़ारिज कर दिया है ! आपदा ब्रभंदन मंत्री खजाना दास द्वारा दिए गए ५०० करोड़ की राशि को अपर्याप्त बताते हुए केंद्र पर उत्तराखंड के साथ सौतेले व्यवहार करने का आरोप लगाया !
पत्रकारों को सम्भोदित करते हुए आपदा प्रभंदन मंत्री खजान दास ने यह जानकारी दी की केन्द्रीय राज्य मंत्री ने एक पात्र के माध्यम से राज्य सरकार को आपदा प्रभंदन मद में अब धन राशि नहीं दिए जाने के समभंद में अवगत किया है ! खजाना दास ने केंद्र के इस कदम को उत्तराखंड के साथ सौतेला व्यवहार बताया है ! उनके अनुसार केंद्र सरकार से प्राप्त धनराशी सहित राज्य द्वारा लगभग ६५० करोड़ रूपये की धनराशी आवंटित की जा चुकी है ! लगभग ५४२ करोड़ रुप्यी की राशि वीभिन्न योजनाओं व् मर्रामत कार्यो में वयय की जा चुकी है ! बाकी बचे १०८ करोड़ रूपये एक सप्ताह के भीतर स्वीकृत करने के निर्देश दिए जा चुके है !
आपदा प्रभंदन मंत्री ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है की रहत राशी के लिए उत्तराखंड की भुगौलिक परिस्थितयों को देखते हुए अलग मानक तैयार किया जाए ! साथ ही उन्होंने इसका लिए एक कमेटी का गठन करने और उन मानकों के अनुसार रहत राशि बजने का अनुरोध केंद्र सरकार से किया है !

- - - संदीप अरोरा
देहरादून, 09927985001

No comments: