SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Thursday, February 10, 2011

रूडकी की लुटेरी दुल्हन, शादी के नाम पर ठग लिए चालीस लाख ?

मोगा। विवाह के नाम पर हुए फरेब में एक युवक 40 लाख रुपये गंवा बैठा। दूल्हा मनप्रीत सिंह ने बताया कि कंट्रेक्ट मैरिज के नाम पर उससे एक युवती के रुड़की (उत्तराखंड) निवासी रिश्तेदारों ने लेन-देन की बात की थी, उन्हीं को धनराशि दी गई थी।
इस मामले में जिन आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी पुलिस ने उनमें से चार को क्लीन चिट देकर चार के खिलाफ ही केस दर्ज किया है। एनआरआई थाने के एसएचओ सुरिंद्र सिंह का कहना है कि सभी आरोपी विदेश में हैं।
गांव तारेवाला निर्मल सिंह ने एसएसपी शिकायत दी थी। उसका कहना था कि उसका बेटा मनप्रीत इग्लैंड में काम करने के लिए गया था। वहां परमिंदर नामक युवक से उसकी दोस्ती हो गई और उसने मनप्रीत को इग्लैंड में पक्के तौर पर बसने के लिए अपनी एनआरआई साली निशा से शादी करने का प्रस्ताव रखा।
इसके लिए निशा के रुड़की निवासी रिश्तेदारों ने उससे 40 लाख की डिमांड की। उसने यह राशि का भुगतान कर दिया।23 जनवरी 2008 को मोगा के लैंड मार्क होटल में शादी कर दी। निशा की डोली रुड़की में अपने रिश्तेदारों के घर चली गई और वह इंग्लैंड भी चली गई। इसके बाद न तो निशा ने उसे वीजा भेजा और न ही कोई संपर्क किया।
इंग्लैंड लौटने के बाद वह मनप्रीत सिंह को इग्लैंड बुला लेंगे। इग्लैंड जाकर न तो निशा ने मनप्रीत के लिए बीजा भेजा न ही उसे विदेश बुलाने के लिए कोई कानूनी कार्रवाई की। मनप्रीत के पिता निर्मल सिंह निशा के रुड़की स्थिति रिश्तेदारों और खुद निशा से लगातार आग्रह करता रहा कि या तो उसके बेटे को विदेश बुला लो या उसकी 40 लाख की राशि वापस कर दो, लेकिन रिश्तेदारों ने मनप्रीत को इग्लैंड बुलाने से साफ मना कर दिया।
पिता की रहस्यमयी मौत
इस बात से परेशान होकर निर्मल सिंह ने एसएसपी को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत करने के एक माह बाद निर्मल सिंह की रहस्यमय ढंग से मौत हो गई। उसका शव बधनीकलां पुलिस ने दौधर की नहर से बरामद किया था। शिकायतकर्ता की मौत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने चार लोगों को क्लीन चिट देने के बाद निशा के जीजा परमिंदर सिंह, खुद निशा, जीजा की पत्नी धीर कौर, निशा की मां जोगिंदर कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

- भास्कर से

No comments:

Thursday, February 10, 2011

रूडकी की लुटेरी दुल्हन, शादी के नाम पर ठग लिए चालीस लाख ?

मोगा। विवाह के नाम पर हुए फरेब में एक युवक 40 लाख रुपये गंवा बैठा। दूल्हा मनप्रीत सिंह ने बताया कि कंट्रेक्ट मैरिज के नाम पर उससे एक युवती के रुड़की (उत्तराखंड) निवासी रिश्तेदारों ने लेन-देन की बात की थी, उन्हीं को धनराशि दी गई थी।
इस मामले में जिन आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी पुलिस ने उनमें से चार को क्लीन चिट देकर चार के खिलाफ ही केस दर्ज किया है। एनआरआई थाने के एसएचओ सुरिंद्र सिंह का कहना है कि सभी आरोपी विदेश में हैं।
गांव तारेवाला निर्मल सिंह ने एसएसपी शिकायत दी थी। उसका कहना था कि उसका बेटा मनप्रीत इग्लैंड में काम करने के लिए गया था। वहां परमिंदर नामक युवक से उसकी दोस्ती हो गई और उसने मनप्रीत को इग्लैंड में पक्के तौर पर बसने के लिए अपनी एनआरआई साली निशा से शादी करने का प्रस्ताव रखा।
इसके लिए निशा के रुड़की निवासी रिश्तेदारों ने उससे 40 लाख की डिमांड की। उसने यह राशि का भुगतान कर दिया।23 जनवरी 2008 को मोगा के लैंड मार्क होटल में शादी कर दी। निशा की डोली रुड़की में अपने रिश्तेदारों के घर चली गई और वह इंग्लैंड भी चली गई। इसके बाद न तो निशा ने उसे वीजा भेजा और न ही कोई संपर्क किया।
इंग्लैंड लौटने के बाद वह मनप्रीत सिंह को इग्लैंड बुला लेंगे। इग्लैंड जाकर न तो निशा ने मनप्रीत के लिए बीजा भेजा न ही उसे विदेश बुलाने के लिए कोई कानूनी कार्रवाई की। मनप्रीत के पिता निर्मल सिंह निशा के रुड़की स्थिति रिश्तेदारों और खुद निशा से लगातार आग्रह करता रहा कि या तो उसके बेटे को विदेश बुला लो या उसकी 40 लाख की राशि वापस कर दो, लेकिन रिश्तेदारों ने मनप्रीत को इग्लैंड बुलाने से साफ मना कर दिया।
पिता की रहस्यमयी मौत
इस बात से परेशान होकर निर्मल सिंह ने एसएसपी को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत करने के एक माह बाद निर्मल सिंह की रहस्यमय ढंग से मौत हो गई। उसका शव बधनीकलां पुलिस ने दौधर की नहर से बरामद किया था। शिकायतकर्ता की मौत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने चार लोगों को क्लीन चिट देने के बाद निशा के जीजा परमिंदर सिंह, खुद निशा, जीजा की पत्नी धीर कौर, निशा की मां जोगिंदर कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

- भास्कर से

No comments: