SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Thursday, February 17, 2011

अंतराष्टीय धावक प्रियंका पवार का यौन उत्पीडन

रेलवे की अंतराष्टीय धावक प्रियंका पवार के माता पिता ने आज मीडिया के सामने सनसनीखेज़ खुलासा करते हए खेल जगत में खलबली मचा दी है प्रियंका के पिता ने रेल विभाग के एक करमचारी (TT ) द्वारा महिला खिलाड़ी का योवन उत्पीडन करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है आरोपी कर्मचारी रेलवे विभाग से स्पोर्ट्स टीम के साथ जाने वाला अधिकारी है पिता ने इसकी शिकायत रेलवे मंत्रालय ,महिला आयोग सहित कई जगह की है प्रियंका ने C.W.G. में भाग लिया था इसके अलावा कई राष्टीय और अंतराष्टीय खेलो में भारत के लिए कई गोल्ड ,सिल्वर मेडल जीते है }
जिस व्यक्ति पर आरोप लगे है उसका नाम अन्नू सिंह है जो की रेलवे में टीटी के पद पर है और स्पोर्ट्स टीम के साथ टीम इंचार्ज बनकर जाता है
अन्नू सिंह पहले भी कई मामलो में सुर्खियों में रह चुका है बाकायदा मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी कोतवाली में इसके खिलाफ कई धाराओं में एक मुकदमा भी दर्ज है हालाकि इसमें उसने कोर्ट से स्टे लिया हुआ है वही अन्नू सिंह की दो शादी हो चुकी है दोनों पत्नी भी खिलाड़ी रह चुकी है हालाकि अन्नू सिंह ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया हुआ है और दूसरी शादी मुज़फ्फरनगर की निधि सिंह से की है जो की खिलाड़ी है
गौरतलब है की प्रियंका और उसका भाई दोनों खिलाड़ी है जिसमे प्रिया का भाई जूनियर लेवल का एक अच्छा खिलाड़ी है प्रियंका के पिता का कहना है की बेटे अरुण को भी कई बार प्रियंका के बारे में अश्लील बाते कर उसके कैरियर में अड़चन पैदा कर चुका है
पिता का कहना है की अन्नू सिंह पिछले कई सालो से प्रियंका का यौन उत्पीडन कर रह है लगातार हो रहे यौन उत्पीडन से प्रियंका इस कदर दबाव में आ गयी है और इसी दबाव के चलते प्रियंका कही आत्महत्या न कर ले इसी डर से प्रियंका के पिता ने इसकी शिकायत रेलवे मंत्रालय ,महिला आयोग सहित कई जगह की है फ़िलहाल प्रियंका और आरोपी अन्नू सिंह रांची में हो रही राष्टीय खेलो में मोजूद है / और अगर प्रियंका की बात करे तो प्रियंका ने C.W.G. में भाग लिया था इसके अलावा कई राष्टीय और अंतराष्टीय खेलो में भारत के लिए कई गोल्ड ,सिल्वर मेडल जीते है } प्रियंका अब तक एशियार्ड में पाच मिडिल जीत चुकी है जबकि बांग्लादेश में एक गोल्ड और एक सिल्वर , चीन में एक सिल्वर और ईराक में एक गोल अपने नाम कर चुकी है आलाधिकारियो के संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाई के आदेश दे दिए है!

- अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
09837739873
09927039873

ये उस महिला खिलाड़ी के माता पिता है जिनकी लाडली बेटी ने कई बार भारत को राष्टीय और अंतराष्टीय स्तर के खेलो में गोल्ड दिलाये है अब इन माता पिता को खुशनसीब कहे या बदनसीब क्योकि इनकी जिस बेटी ने देश का नाम बढाया है उशी बेटी का योवन उत्पीडन किया जा रहा है कई बार रेल मंत्रालय और फैडरेशन के अलावा महिला आयोग की शिकायत करने के बाद भी योवन उत्पीडन बदस्तूर जारी है

No comments:

Thursday, February 17, 2011

अंतराष्टीय धावक प्रियंका पवार का यौन उत्पीडन

रेलवे की अंतराष्टीय धावक प्रियंका पवार के माता पिता ने आज मीडिया के सामने सनसनीखेज़ खुलासा करते हए खेल जगत में खलबली मचा दी है प्रियंका के पिता ने रेल विभाग के एक करमचारी (TT ) द्वारा महिला खिलाड़ी का योवन उत्पीडन करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है आरोपी कर्मचारी रेलवे विभाग से स्पोर्ट्स टीम के साथ जाने वाला अधिकारी है पिता ने इसकी शिकायत रेलवे मंत्रालय ,महिला आयोग सहित कई जगह की है प्रियंका ने C.W.G. में भाग लिया था इसके अलावा कई राष्टीय और अंतराष्टीय खेलो में भारत के लिए कई गोल्ड ,सिल्वर मेडल जीते है }
जिस व्यक्ति पर आरोप लगे है उसका नाम अन्नू सिंह है जो की रेलवे में टीटी के पद पर है और स्पोर्ट्स टीम के साथ टीम इंचार्ज बनकर जाता है
अन्नू सिंह पहले भी कई मामलो में सुर्खियों में रह चुका है बाकायदा मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी कोतवाली में इसके खिलाफ कई धाराओं में एक मुकदमा भी दर्ज है हालाकि इसमें उसने कोर्ट से स्टे लिया हुआ है वही अन्नू सिंह की दो शादी हो चुकी है दोनों पत्नी भी खिलाड़ी रह चुकी है हालाकि अन्नू सिंह ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया हुआ है और दूसरी शादी मुज़फ्फरनगर की निधि सिंह से की है जो की खिलाड़ी है
गौरतलब है की प्रियंका और उसका भाई दोनों खिलाड़ी है जिसमे प्रिया का भाई जूनियर लेवल का एक अच्छा खिलाड़ी है प्रियंका के पिता का कहना है की बेटे अरुण को भी कई बार प्रियंका के बारे में अश्लील बाते कर उसके कैरियर में अड़चन पैदा कर चुका है
पिता का कहना है की अन्नू सिंह पिछले कई सालो से प्रियंका का यौन उत्पीडन कर रह है लगातार हो रहे यौन उत्पीडन से प्रियंका इस कदर दबाव में आ गयी है और इसी दबाव के चलते प्रियंका कही आत्महत्या न कर ले इसी डर से प्रियंका के पिता ने इसकी शिकायत रेलवे मंत्रालय ,महिला आयोग सहित कई जगह की है फ़िलहाल प्रियंका और आरोपी अन्नू सिंह रांची में हो रही राष्टीय खेलो में मोजूद है / और अगर प्रियंका की बात करे तो प्रियंका ने C.W.G. में भाग लिया था इसके अलावा कई राष्टीय और अंतराष्टीय खेलो में भारत के लिए कई गोल्ड ,सिल्वर मेडल जीते है } प्रियंका अब तक एशियार्ड में पाच मिडिल जीत चुकी है जबकि बांग्लादेश में एक गोल्ड और एक सिल्वर , चीन में एक सिल्वर और ईराक में एक गोल अपने नाम कर चुकी है आलाधिकारियो के संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाई के आदेश दे दिए है!

- अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
09837739873
09927039873

ये उस महिला खिलाड़ी के माता पिता है जिनकी लाडली बेटी ने कई बार भारत को राष्टीय और अंतराष्टीय स्तर के खेलो में गोल्ड दिलाये है अब इन माता पिता को खुशनसीब कहे या बदनसीब क्योकि इनकी जिस बेटी ने देश का नाम बढाया है उशी बेटी का योवन उत्पीडन किया जा रहा है कई बार रेल मंत्रालय और फैडरेशन के अलावा महिला आयोग की शिकायत करने के बाद भी योवन उत्पीडन बदस्तूर जारी है

No comments: