SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, February 22, 2011

पेंशन राशि बढाने की मांग

नई दिल्ली, देशभर के सेवा निवृत्त कर्मचारियों की पेंशन राशि में बढोतरी की मांग को लेकर ऐमप्लाइज पेंशन स्कीम पेंशनर वेल्फेयर फेडरेसन (भविष्य निधि- 95) संगठन के अध्यक्ष बी.एन.इंगले की अध्यक्षा में एक प्रतिनिधि मंडल केन्द्रिय वितमंत्री प्रणव मुखर्जी, विधि व कानून मंत्री विरप्पा मोईली,श्रम व रोजगार मंत्री मल्लिार्जुन और गृहमंत्री पी. चिदाम्बरम समेत महामाहिम राष्ट्रपति एंव इपीएस आयुक्त से मिलकर उनको एक ज्ञापन सौपा । इस मौके पर संगठन के वी वी माटुर,एस.एस.महाजन,पी.के.कंम्बर,आर.पी कोपारडे,के.पी मंडले सहित दिल्ली,कर्नाटक,महाराष्ट्र तथा आंध्रप्रदेश के सेवानिवृत कर्मचरियों ने हिस्सा लिया। इस आशय की जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष बी.एन.इंगले ने बताया कि हमने अपने ज्ञापन में दस वर्षो से ठंडे बस्ते में पडी मांगो को कर्मचारियों के हित में उठाया है। हम चाहते है कि भविष्य निधि- 95 स्कीम के अंतगर्त सभी कर्मचारियों के वेतन भत्ता आदि में बढोतरी की जाये। संगठन की मांगों के अनुसार सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कम से कम पांच हजार मासिक पेंशन मिलना चाहिए । विगत दस सालों से मंजूर नही की गई वार्षिक राहत राशि को तुंरत घोषित करने की मांग । केन्द्र व राज्य सरकारी कर्मचारियों के पेंशन राशि पर दी जाने वाले मंहगाई भत्ता देने और विशषशज्ञों द्वारा सौंपी गई रिर्पोट को मंजूरी नही देने आदि मांगों का जिक्र किया है। इसके अलावा सत्तर प्रतिशत डी.ए. देने की मांग रखी है।

- प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली

No comments:

Tuesday, February 22, 2011

पेंशन राशि बढाने की मांग

नई दिल्ली, देशभर के सेवा निवृत्त कर्मचारियों की पेंशन राशि में बढोतरी की मांग को लेकर ऐमप्लाइज पेंशन स्कीम पेंशनर वेल्फेयर फेडरेसन (भविष्य निधि- 95) संगठन के अध्यक्ष बी.एन.इंगले की अध्यक्षा में एक प्रतिनिधि मंडल केन्द्रिय वितमंत्री प्रणव मुखर्जी, विधि व कानून मंत्री विरप्पा मोईली,श्रम व रोजगार मंत्री मल्लिार्जुन और गृहमंत्री पी. चिदाम्बरम समेत महामाहिम राष्ट्रपति एंव इपीएस आयुक्त से मिलकर उनको एक ज्ञापन सौपा । इस मौके पर संगठन के वी वी माटुर,एस.एस.महाजन,पी.के.कंम्बर,आर.पी कोपारडे,के.पी मंडले सहित दिल्ली,कर्नाटक,महाराष्ट्र तथा आंध्रप्रदेश के सेवानिवृत कर्मचरियों ने हिस्सा लिया। इस आशय की जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष बी.एन.इंगले ने बताया कि हमने अपने ज्ञापन में दस वर्षो से ठंडे बस्ते में पडी मांगो को कर्मचारियों के हित में उठाया है। हम चाहते है कि भविष्य निधि- 95 स्कीम के अंतगर्त सभी कर्मचारियों के वेतन भत्ता आदि में बढोतरी की जाये। संगठन की मांगों के अनुसार सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कम से कम पांच हजार मासिक पेंशन मिलना चाहिए । विगत दस सालों से मंजूर नही की गई वार्षिक राहत राशि को तुंरत घोषित करने की मांग । केन्द्र व राज्य सरकारी कर्मचारियों के पेंशन राशि पर दी जाने वाले मंहगाई भत्ता देने और विशषशज्ञों द्वारा सौंपी गई रिर्पोट को मंजूरी नही देने आदि मांगों का जिक्र किया है। इसके अलावा सत्तर प्रतिशत डी.ए. देने की मांग रखी है।

- प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली

No comments: