SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, February 1, 2011

घोटालो का उत्तराखंड::सेफ गेम के आयोजको पर इनकम टेक्स का छापा

प्रथम सेफ विंटर गेम्स में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद इनकम टेक्स डिपार्टमेंट ने सेफ गेम्स के आयोजको के ऊपर घेरा कसना शुरू कर दिया है / बीती देर शाम आयकर विभाग की टीम ने सेफ गेम्स आयोजन स्थल पर विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया कार्यालय में छापेमारी की कार्यवाही कर वित्तीय लेनदेन के हिसाब की जाँच पड़ताल की / आयकर विभाग के अधिकारीयों की यह कार्यवाही देर रात जारी रही जिसमे अधिकारीयों के हाथ कई महत्वपूर्ण फाईले भी लगी हैं / विभाग में जल्द ही बड़ी मछलियों पर हाथ डालने के संकेत भी दे दिए हैं /
बीते माह संपन्न हुई सेफ विंटर गेम की कहानी भी विवादों और आरोपों को लेकर कोमन्वेल्थ गेम्स की राह पर चल बढ़ चली है / आयोजन में बरता गया गैर पेशेवर रुख निर्माण कार्यों और खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप और खिलाडियों की नाराजगी के बाद अब इनकम टेक्स डिपार्टमेंट ने अब आयोजन समिति की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं / बीते रोज विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर मयंक कुमार और ए एस आनंद के नेतृत्व में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कोलेज और खेल निदेशालय में पहले टीडीएस के कई पहलुओं को लेकर फाईलों को खंगाला गया / घंटो तक चली जाँच पड़ताल के बाद टीम गढ़ी केंट स्थित इन्डियन इंस्टीट्युट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट के परिसर में स्थित विंटर गेम्स ओर्गानाईजिंग कमेटी फॉर विंटर गेम्स के दफ्तर का रुख किया / जहाँ पर सेफ गेम्स में हुए खुले खर्च की जाँच पड़ताल की गई / साथ ही अन्य खर्चों में हुए लेनदेन का हिसाब माँगा / क्योकि , सारा वित्तीय लेनदेन आयोजन समिति के द्वारा किया गया था / इस लिहाज से हिसाब किताब भी समिति के पास ही होगा / जिस दौरान यह कार्यवाही की गई तब से लेकर देर रात तक हालाँकि , मीडिया को इसकी भनक नहीं लग सकी / सूत्रों के अनुसार इनकम टेक्स विभाग के अधिकारीयों के हाथ लेनदेन से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण फाईलें जब्त की गई हैं / साथ ही आयोजन समिति के कुछ अधिकारीयों को इनकम टेक्स विभाग ने लेनदेन के महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ आज तलब भी किया / प्रदेश सरकार के खेल मंत्री खजान दास भी इस पूरे प्रकरण को लेकर खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं और १३ फरवरी को समीक्षा बैठक करने की बरत कह रहे हैं और गड़बड़ी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात भी कह रहे हैं /
आयकर विभाग के द्वारा की गई प्रारंभिक कार्यवाही सूत्रों द्वारा टीडीएस के सम्बन्ध में बताई जा रही है / माना ये जा रहा है की प्रारंभिक जानकारी जुटाई जाने के बाद विभाग द्वारा आगे भी कड़ी कार्यवाही की जा सकती है / इस पूरे के पूरे मामले में प्रदेश का एकमात्र क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल केन्द्रीय महामंत्री ने भी सेफ गेम्स को आयोजन को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार की एक और नए भ्रष्टाचार की संज्ञा दी / इतना ही नहीं इस पूरे आयोजन की सीबीआई जाँच की भी मांग की / पहले से ही कई मुद्दो पर सीबीआई जाँच की मांग करती आ रही सरकार की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस अब एक बार फिर से सेफ गेम्स में होने वाली गड़बड़ियों पर सीबीआई की जाँच की मांग कर रही है /
बीते माह आयोजित हुए सेफ विंटर गेम्स पर करीब 119 करोड़ खर्च आया है / जिसमे 110 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने दिए हैं / इस पूरे खेल में सात दक्षिण एशियाई देशो की टीमो ने भाग लिया / जिसमे से 50 करोड़ 40 लाख रुपए रिंक और स्वीमिंग पुल पर खर्च होने थे / मगर आलम यह है की जो जिस मद में पैसा खर्च हुआ था वो ठीक से नहीं हो पाया और गेम्स का समापन भी हो गया / दिल्ली से लेकर देहरादून ही नहीं अपितु औली तक एक ही थीम नजर आई / लेट लतीफी , गैर पेशेवर रुख अरु आयोजनकर्ताओं पर भरष्टाचार के उछलते आरोप / हम आपको बता दे , जो दिल्ली में कोमन्वेल्थ गेम्स कर दौरान हुआ , उसका रीटेक अब देहरादून में भी शुरू होता दिखाई देने लगा है / हालाँकि , दिल्ली के कुछ उस्तादों पर गाज गिर भी चुकी है तो क्या दून में भी ऐसा ही कुछ होने जा रहा है / पहले इन गेम्स का आयोजन २००८ में प्रस्तावित था , लेट लतीफी के चलते 2009 तक में भी नहीं हो सका / हालाँकि , आनन् फानन में 2011 में जरुर आयोजित करवा दिया गया / आयोजन समिति ने जो वादा किया था मतलब पाई पाई का हिसाब डिस्प्ले बोर्ड पर चस्पा करने का दावा करने वाले आयोजको ने अपना वादा नहीं निभाया / बेशक अब उन्हें इसका हिसाब इनकम टेक्स अधिकारीयों को देना भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है / सेफ गेम्स के तकनीकी जानकार एस एस पांगती हालाँकि अव्यवस्थाओं के चलते पहले ही विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष पद से किनारा कर चुके हैं / वो भी अपना दर्द दबी जुबान में खामियों के रूप में बयां तो कर रहें हैं साथ ही इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता था , इसके लिए विशेषज्ञों की कमी करार दे रहे हैं /

- संदीप अरोरा

देहरादून, 09927985001

No comments:

Tuesday, February 1, 2011

घोटालो का उत्तराखंड::सेफ गेम के आयोजको पर इनकम टेक्स का छापा

प्रथम सेफ विंटर गेम्स में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बाद इनकम टेक्स डिपार्टमेंट ने सेफ गेम्स के आयोजको के ऊपर घेरा कसना शुरू कर दिया है / बीती देर शाम आयकर विभाग की टीम ने सेफ गेम्स आयोजन स्थल पर विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया कार्यालय में छापेमारी की कार्यवाही कर वित्तीय लेनदेन के हिसाब की जाँच पड़ताल की / आयकर विभाग के अधिकारीयों की यह कार्यवाही देर रात जारी रही जिसमे अधिकारीयों के हाथ कई महत्वपूर्ण फाईले भी लगी हैं / विभाग में जल्द ही बड़ी मछलियों पर हाथ डालने के संकेत भी दे दिए हैं /
बीते माह संपन्न हुई सेफ विंटर गेम की कहानी भी विवादों और आरोपों को लेकर कोमन्वेल्थ गेम्स की राह पर चल बढ़ चली है / आयोजन में बरता गया गैर पेशेवर रुख निर्माण कार्यों और खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप और खिलाडियों की नाराजगी के बाद अब इनकम टेक्स डिपार्टमेंट ने अब आयोजन समिति की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं / बीते रोज विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर मयंक कुमार और ए एस आनंद के नेतृत्व में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कोलेज और खेल निदेशालय में पहले टीडीएस के कई पहलुओं को लेकर फाईलों को खंगाला गया / घंटो तक चली जाँच पड़ताल के बाद टीम गढ़ी केंट स्थित इन्डियन इंस्टीट्युट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट के परिसर में स्थित विंटर गेम्स ओर्गानाईजिंग कमेटी फॉर विंटर गेम्स के दफ्तर का रुख किया / जहाँ पर सेफ गेम्स में हुए खुले खर्च की जाँच पड़ताल की गई / साथ ही अन्य खर्चों में हुए लेनदेन का हिसाब माँगा / क्योकि , सारा वित्तीय लेनदेन आयोजन समिति के द्वारा किया गया था / इस लिहाज से हिसाब किताब भी समिति के पास ही होगा / जिस दौरान यह कार्यवाही की गई तब से लेकर देर रात तक हालाँकि , मीडिया को इसकी भनक नहीं लग सकी / सूत्रों के अनुसार इनकम टेक्स विभाग के अधिकारीयों के हाथ लेनदेन से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण फाईलें जब्त की गई हैं / साथ ही आयोजन समिति के कुछ अधिकारीयों को इनकम टेक्स विभाग ने लेनदेन के महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ आज तलब भी किया / प्रदेश सरकार के खेल मंत्री खजान दास भी इस पूरे प्रकरण को लेकर खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं और १३ फरवरी को समीक्षा बैठक करने की बरत कह रहे हैं और गड़बड़ी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात भी कह रहे हैं /
आयकर विभाग के द्वारा की गई प्रारंभिक कार्यवाही सूत्रों द्वारा टीडीएस के सम्बन्ध में बताई जा रही है / माना ये जा रहा है की प्रारंभिक जानकारी जुटाई जाने के बाद विभाग द्वारा आगे भी कड़ी कार्यवाही की जा सकती है / इस पूरे के पूरे मामले में प्रदेश का एकमात्र क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल केन्द्रीय महामंत्री ने भी सेफ गेम्स को आयोजन को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार की एक और नए भ्रष्टाचार की संज्ञा दी / इतना ही नहीं इस पूरे आयोजन की सीबीआई जाँच की भी मांग की / पहले से ही कई मुद्दो पर सीबीआई जाँच की मांग करती आ रही सरकार की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस अब एक बार फिर से सेफ गेम्स में होने वाली गड़बड़ियों पर सीबीआई की जाँच की मांग कर रही है /
बीते माह आयोजित हुए सेफ विंटर गेम्स पर करीब 119 करोड़ खर्च आया है / जिसमे 110 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने दिए हैं / इस पूरे खेल में सात दक्षिण एशियाई देशो की टीमो ने भाग लिया / जिसमे से 50 करोड़ 40 लाख रुपए रिंक और स्वीमिंग पुल पर खर्च होने थे / मगर आलम यह है की जो जिस मद में पैसा खर्च हुआ था वो ठीक से नहीं हो पाया और गेम्स का समापन भी हो गया / दिल्ली से लेकर देहरादून ही नहीं अपितु औली तक एक ही थीम नजर आई / लेट लतीफी , गैर पेशेवर रुख अरु आयोजनकर्ताओं पर भरष्टाचार के उछलते आरोप / हम आपको बता दे , जो दिल्ली में कोमन्वेल्थ गेम्स कर दौरान हुआ , उसका रीटेक अब देहरादून में भी शुरू होता दिखाई देने लगा है / हालाँकि , दिल्ली के कुछ उस्तादों पर गाज गिर भी चुकी है तो क्या दून में भी ऐसा ही कुछ होने जा रहा है / पहले इन गेम्स का आयोजन २००८ में प्रस्तावित था , लेट लतीफी के चलते 2009 तक में भी नहीं हो सका / हालाँकि , आनन् फानन में 2011 में जरुर आयोजित करवा दिया गया / आयोजन समिति ने जो वादा किया था मतलब पाई पाई का हिसाब डिस्प्ले बोर्ड पर चस्पा करने का दावा करने वाले आयोजको ने अपना वादा नहीं निभाया / बेशक अब उन्हें इसका हिसाब इनकम टेक्स अधिकारीयों को देना भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है / सेफ गेम्स के तकनीकी जानकार एस एस पांगती हालाँकि अव्यवस्थाओं के चलते पहले ही विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष पद से किनारा कर चुके हैं / वो भी अपना दर्द दबी जुबान में खामियों के रूप में बयां तो कर रहें हैं साथ ही इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता था , इसके लिए विशेषज्ञों की कमी करार दे रहे हैं /

- संदीप अरोरा

देहरादून, 09927985001

No comments: