SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, February 22, 2011

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की स्मृति में विशाल गन्ना प्रतियोगिता आयोजित

अशोक निर्भय (बागपत)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की 108 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बागपत जिले के बावली गांव इंडो युनिवर्सल कालेज प्रांगण में जिले के किसानों को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से विशाल गन्ना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। किसान नेता चौधरी ऋषिपाल तोमर के संयोजन में हुई । इस प्रतियोगिता में जिले के सैंकडों किसानों ने 25 किस्मों के गन्नों को प्रदर्शित किया जिसमें 1148 किसानों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस मौके पर गन्ने कि खेती के साथ सब्जी व दलहन फसलों को उगाने का सुझाव दिया।
किसानों को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता के संयोजक किसान नेता चौधरी ऋषिपाल तोमर ने किसानों के लिए भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘पशुओं के लिए चिकित्सा कैंप लगवाए जायेगें। मोबाईल डिस्पेंसरी जिले के किसान भाईयों के लिए चलाई जायेगी। आगामी वर्षो में बडी प्रतियोगिताओं में मारूति अल्टो कार इनाम में दी जायेगी। इस प्रतियोगिता में रामपाल सिंह ने प्रथम पुरस्कार मोटर साईकिल,रवि ने द्वितीय पुरस्कार रंगीन टीवी ,रवि आर्य ने तृतीय पुरस्कार में साईकिल जीती। गन्ना प्रतियोगिता का निर्णय जिला गन्ना अधिकारी बागपत डा. शेर बहादुर की अध्यक्षता में सात कृषि वैज्ञानिक कि कमेटी ने किया।
इस मौके पर रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम, कृषि आधारित गोष्ठी, कृषिउपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी !

No comments:

Tuesday, February 22, 2011

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की स्मृति में विशाल गन्ना प्रतियोगिता आयोजित

अशोक निर्भय (बागपत)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की 108 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बागपत जिले के बावली गांव इंडो युनिवर्सल कालेज प्रांगण में जिले के किसानों को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से विशाल गन्ना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। किसान नेता चौधरी ऋषिपाल तोमर के संयोजन में हुई । इस प्रतियोगिता में जिले के सैंकडों किसानों ने 25 किस्मों के गन्नों को प्रदर्शित किया जिसमें 1148 किसानों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस मौके पर गन्ने कि खेती के साथ सब्जी व दलहन फसलों को उगाने का सुझाव दिया।
किसानों को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता के संयोजक किसान नेता चौधरी ऋषिपाल तोमर ने किसानों के लिए भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘पशुओं के लिए चिकित्सा कैंप लगवाए जायेगें। मोबाईल डिस्पेंसरी जिले के किसान भाईयों के लिए चलाई जायेगी। आगामी वर्षो में बडी प्रतियोगिताओं में मारूति अल्टो कार इनाम में दी जायेगी। इस प्रतियोगिता में रामपाल सिंह ने प्रथम पुरस्कार मोटर साईकिल,रवि ने द्वितीय पुरस्कार रंगीन टीवी ,रवि आर्य ने तृतीय पुरस्कार में साईकिल जीती। गन्ना प्रतियोगिता का निर्णय जिला गन्ना अधिकारी बागपत डा. शेर बहादुर की अध्यक्षता में सात कृषि वैज्ञानिक कि कमेटी ने किया।
इस मौके पर रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम, कृषि आधारित गोष्ठी, कृषिउपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी !

No comments: