SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Thursday, February 3, 2011

किसी किरदार की टाइप्ड नही चाहती हैः श्रुति सिंह

नई दिल्ली। खूबसूरत चेहरा, शरारती आंखें वाली नवोदित तारिका का नाम है श्रुति सिंह। वे जल्द ही छोटे परदे के कई धारावाहिकों में नजर आएंगी। बातचीत के दौरान श्रुति ने बताया कि ‘मेरे पास कई धारावाहिकों के प्रस्ताव तो है लेकिन जब तक काम सामने नहीं आता तो उनका जिक्र भी उचित नही हैं। उनका कहना था कि ‘फिल्मों के समान ही टीवी ने अपना कद बढा लिया है उनकी लोकप्रियता के आलम यह है कि एक दौर में छोटे परदे से एलर्जी करने वाले बडे स्टारों की मजबूरी भी इन दिनों टीवी बन चुका है। इसलिए मैंने इस माध्यम का चुना हैं।’ किस प्रकार के रोल करना चाहती है श्रुति ? प्रश्न के उतर में उनका दो टूक जबाव था कि ‘किस प्रकार के रोल मेरे चेहरे के मुताबिक होगे। फिर स्वयं ही हंस कर बोली रोमांटिक या फिर नैगेटिव में इसी प्रकार के किरदारों को निभाना चाहती हूं। क्योंकि इस प्रकार के किरदार में काफी स्कोप होता, लेकिन बाकी तो धारावाहिकों के निर्देशकों की मर्जी होती है कि उनकी नजर मेरा रोल क्या होगा।’ श्रृति भले ही टीवी की दुनिया के लिए नयी हो, लेकिन उनको ग्लैमरस की दुनियां के बारे में काफी जानकरी है इसलिए वे हर कदम को फूंक फूंक कर रखना चाहती हैं। जब उनसे पूछा गया कि उनकी पंसदीदा धारावाहिक कौन से हैं ? तो झट से बोली ‘ अगले जन्म मोहे बिटिया कीजौ, बालिका वधु, गुलाल.....इन धारावाहिकों में कही देहात की माटी की महक हैं के अलावा इनका कहानी शहरी ग्लैमरस से कोसों दूर हैं और मैं भी इसी प्रकार के धारावाहिक करना चाहती हॅू। लेकिन मेरी यह भी कोशिश रहेगी कि मैं किसी एक प्रकार के किरदार की टाईप्ड ना रहूं।


- प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली

No comments:

Thursday, February 3, 2011

किसी किरदार की टाइप्ड नही चाहती हैः श्रुति सिंह

नई दिल्ली। खूबसूरत चेहरा, शरारती आंखें वाली नवोदित तारिका का नाम है श्रुति सिंह। वे जल्द ही छोटे परदे के कई धारावाहिकों में नजर आएंगी। बातचीत के दौरान श्रुति ने बताया कि ‘मेरे पास कई धारावाहिकों के प्रस्ताव तो है लेकिन जब तक काम सामने नहीं आता तो उनका जिक्र भी उचित नही हैं। उनका कहना था कि ‘फिल्मों के समान ही टीवी ने अपना कद बढा लिया है उनकी लोकप्रियता के आलम यह है कि एक दौर में छोटे परदे से एलर्जी करने वाले बडे स्टारों की मजबूरी भी इन दिनों टीवी बन चुका है। इसलिए मैंने इस माध्यम का चुना हैं।’ किस प्रकार के रोल करना चाहती है श्रुति ? प्रश्न के उतर में उनका दो टूक जबाव था कि ‘किस प्रकार के रोल मेरे चेहरे के मुताबिक होगे। फिर स्वयं ही हंस कर बोली रोमांटिक या फिर नैगेटिव में इसी प्रकार के किरदारों को निभाना चाहती हूं। क्योंकि इस प्रकार के किरदार में काफी स्कोप होता, लेकिन बाकी तो धारावाहिकों के निर्देशकों की मर्जी होती है कि उनकी नजर मेरा रोल क्या होगा।’ श्रृति भले ही टीवी की दुनिया के लिए नयी हो, लेकिन उनको ग्लैमरस की दुनियां के बारे में काफी जानकरी है इसलिए वे हर कदम को फूंक फूंक कर रखना चाहती हैं। जब उनसे पूछा गया कि उनकी पंसदीदा धारावाहिक कौन से हैं ? तो झट से बोली ‘ अगले जन्म मोहे बिटिया कीजौ, बालिका वधु, गुलाल.....इन धारावाहिकों में कही देहात की माटी की महक हैं के अलावा इनका कहानी शहरी ग्लैमरस से कोसों दूर हैं और मैं भी इसी प्रकार के धारावाहिक करना चाहती हॅू। लेकिन मेरी यह भी कोशिश रहेगी कि मैं किसी एक प्रकार के किरदार की टाईप्ड ना रहूं।


- प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली

No comments: