SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, February 25, 2011

एड्स बीमारी है अभिशाप नहीं : शर्मा

विजय कम्बोज (करनाल)
डीएवी महिला कालेज में रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. पवन शर्मा ने बताया कि एड्स बीमारी है अभिशाप नहीं।
एड्स के फैलने के कारण, बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि एड्स छूने, खाना खाने आदि से नहीं फैलता न ही यह जन्मजात बीमारी है। यह असुरक्षित यौन संबंधों, एड्स प्रभावित गर्भवती मां से शिशु को, प्रयोग की गई सुईयों आदि से फैलता है। इसकी रोकथाम के लिए उन्होंने जागरुक किया, जिससे छात्राएं इस भयंकर बीमारी से सचेत रहे एवं दूसरों को भी सावधान करें। प्रिंसिपल रिटा सहगल ने बताया कि छात्राओं को ऐसे बुद्धिजीवियों के ज्ञान का लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम में मंच संचालन सुजाता गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डा. पूनम शर्मा, डा. मंजू शर्मा, रेनू बलियान, सोनिया आदि मौजूद रहे।
अंग्रेजी व्याख्यान भी हुआ
कालेज में अंग्रेजी विभाग की ओर से एक विस्तार भाषण का आयोजन भी किया गया। फैमिनिज्म और लिटरेचर विषय पर छात्राओं को संबोधित किया गया। डा. सुनीता सरोहा ने छात्राओं को फैमिनिज्म की थ्योरी के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। वर्जिनिया वुल्फ, साईमन जैसे लेखकों की थ्योरी पर प्रकाश डाला। प्रिंसिपल डा. रीटा सहगल व विभागाध्यक्ष अनीता चौधरी ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। भाषण के अंत में छात्राओं ने विषय से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे और प्रबुद्ध प्रवक्ता ने प्रश्नों का समाधान किया।

No comments:

Friday, February 25, 2011

एड्स बीमारी है अभिशाप नहीं : शर्मा

विजय कम्बोज (करनाल)
डीएवी महिला कालेज में रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. पवन शर्मा ने बताया कि एड्स बीमारी है अभिशाप नहीं।
एड्स के फैलने के कारण, बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि एड्स छूने, खाना खाने आदि से नहीं फैलता न ही यह जन्मजात बीमारी है। यह असुरक्षित यौन संबंधों, एड्स प्रभावित गर्भवती मां से शिशु को, प्रयोग की गई सुईयों आदि से फैलता है। इसकी रोकथाम के लिए उन्होंने जागरुक किया, जिससे छात्राएं इस भयंकर बीमारी से सचेत रहे एवं दूसरों को भी सावधान करें। प्रिंसिपल रिटा सहगल ने बताया कि छात्राओं को ऐसे बुद्धिजीवियों के ज्ञान का लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम में मंच संचालन सुजाता गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डा. पूनम शर्मा, डा. मंजू शर्मा, रेनू बलियान, सोनिया आदि मौजूद रहे।
अंग्रेजी व्याख्यान भी हुआ
कालेज में अंग्रेजी विभाग की ओर से एक विस्तार भाषण का आयोजन भी किया गया। फैमिनिज्म और लिटरेचर विषय पर छात्राओं को संबोधित किया गया। डा. सुनीता सरोहा ने छात्राओं को फैमिनिज्म की थ्योरी के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। वर्जिनिया वुल्फ, साईमन जैसे लेखकों की थ्योरी पर प्रकाश डाला। प्रिंसिपल डा. रीटा सहगल व विभागाध्यक्ष अनीता चौधरी ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। भाषण के अंत में छात्राओं ने विषय से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे और प्रबुद्ध प्रवक्ता ने प्रश्नों का समाधान किया।

No comments: