SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Monday, February 7, 2011

दुस्साहस : पुलिस की जिप्सी ही चुराकर ले जा रहे थे चोर

चंडीगढ़. कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं और गुनहगार सुराग छोड़ जाता है। यह फिल्मी डायलॉग सच साबित हुआ, जब पंजाब पुलिस की जिप्सी चोरी हो गई। जिप्सी को चोरी से बचाने के लिए पुलिस ने तार पहले ही निकाल दिए थे, लेकिन चोर शातिर निकले और उसे टो करके ले गए। पर इस कोशिश में उनसे चूक गई और टायरों के निशान से पुलिस चोरों तक पहुंच गई।
रविवार को सेक्टर 20 लेबर चौक के पास से पंजाब पुलिस के दो जवानों ने दो युवकों को पकड़ा। ये सरकारी जिप्सी को थ्रीव्हीलर से खींचकर ले जा रहे थे। युवकों की पहचान मोहाली फेज 7 के 24 वर्षीय विकास और 25 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है।
पंजाब पुलिस में सीआईडी विभाग के जवान गुरनाम सिंह ने बताया कि यह जिप्सी पंजाब पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, सेक्टर 22 के बाहर खड़ी रहती है। वही इसे चलाते हैं, इसका इस्तेमाल किसी आईपीएस या आला अधिकारी को लाने ले जाने के लिए किया जाता है। हर शाम घर जाने से पहले गुरनाम इसकी तार निकाल देते हैं, ताकि कोई इसे स्टार्ट न कर सके।
रविवार सुबह करीब 5 बजे गुरनाम को स्कूल के बाहर खड़े गार्ड महिंद्र सिंह का फोन आया कि जिप्सी गायब है। गुरनाम साथी जवान रणधीर सिंह के साथ स्कूल पहुंचे। जिप्सी गायब होने की सूचना सेक्टर 22 पुलिस चौकी को दी। इसी बीच गुरनाम को ध्यान आया कि जिप्सी तो स्टार्ट नहीं हो सकती, चोर जरूर उसे टो करके ले गए हैं।
संयोग से स्कूल के बगल के शोरूम में लकड़ी का काम चल रहा था और बाहर लकड़ी का बुरादा पड़ा था। इसपर टायरों के निशान बने थे जो सेक्टर 20 की तरफ जा रहे थे। गुरनाम और रणधीर इसी निशान के पीछे हो लिए और सेक्टर 20 में देखा कि दो युवक जिप्सी को थ्रीव्हीलर से टो कर रहे हैं। गुरनाम ने युवक को रोककर पूछा कि वह जिप्सी कहां ले जा रहा है, तो उसने कहा वह कनाडा से आया है और जिप्सी खराब हो गई है। गुरनाम ने तुरंत दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

- भास्कर से

No comments:

Monday, February 7, 2011

दुस्साहस : पुलिस की जिप्सी ही चुराकर ले जा रहे थे चोर

चंडीगढ़. कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं और गुनहगार सुराग छोड़ जाता है। यह फिल्मी डायलॉग सच साबित हुआ, जब पंजाब पुलिस की जिप्सी चोरी हो गई। जिप्सी को चोरी से बचाने के लिए पुलिस ने तार पहले ही निकाल दिए थे, लेकिन चोर शातिर निकले और उसे टो करके ले गए। पर इस कोशिश में उनसे चूक गई और टायरों के निशान से पुलिस चोरों तक पहुंच गई।
रविवार को सेक्टर 20 लेबर चौक के पास से पंजाब पुलिस के दो जवानों ने दो युवकों को पकड़ा। ये सरकारी जिप्सी को थ्रीव्हीलर से खींचकर ले जा रहे थे। युवकों की पहचान मोहाली फेज 7 के 24 वर्षीय विकास और 25 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है।
पंजाब पुलिस में सीआईडी विभाग के जवान गुरनाम सिंह ने बताया कि यह जिप्सी पंजाब पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, सेक्टर 22 के बाहर खड़ी रहती है। वही इसे चलाते हैं, इसका इस्तेमाल किसी आईपीएस या आला अधिकारी को लाने ले जाने के लिए किया जाता है। हर शाम घर जाने से पहले गुरनाम इसकी तार निकाल देते हैं, ताकि कोई इसे स्टार्ट न कर सके।
रविवार सुबह करीब 5 बजे गुरनाम को स्कूल के बाहर खड़े गार्ड महिंद्र सिंह का फोन आया कि जिप्सी गायब है। गुरनाम साथी जवान रणधीर सिंह के साथ स्कूल पहुंचे। जिप्सी गायब होने की सूचना सेक्टर 22 पुलिस चौकी को दी। इसी बीच गुरनाम को ध्यान आया कि जिप्सी तो स्टार्ट नहीं हो सकती, चोर जरूर उसे टो करके ले गए हैं।
संयोग से स्कूल के बगल के शोरूम में लकड़ी का काम चल रहा था और बाहर लकड़ी का बुरादा पड़ा था। इसपर टायरों के निशान बने थे जो सेक्टर 20 की तरफ जा रहे थे। गुरनाम और रणधीर इसी निशान के पीछे हो लिए और सेक्टर 20 में देखा कि दो युवक जिप्सी को थ्रीव्हीलर से टो कर रहे हैं। गुरनाम ने युवक को रोककर पूछा कि वह जिप्सी कहां ले जा रहा है, तो उसने कहा वह कनाडा से आया है और जिप्सी खराब हो गई है। गुरनाम ने तुरंत दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

- भास्कर से

No comments: