SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Saturday, February 19, 2011

नेशनल इंटीग्रेटिड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स का गिनीज बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज

इन्द्री,करनाल (विजय काम्बोज )
नेशनल इंटीग्रेटिड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स ने अपने लक्ष्य को अंजाम तक पहुंचाते हुए गिनीज बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाकर कर्ण नगरी का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर चमका दिया। लोहड़ी पर 446 महिलाओं की उनके नवजात बच्चों के साथ प्राम वाक निकालने पर संस्था को यह अनूठी उपलब्धि हासिल हुई है। इससे पहले यह रिकार्ड स्लोवानिया में 2006 में 306 महिलाओं ने अपने नाम किया था, लेकिन अब यह रिकार्ड करनाल की निफा संस्था के नाम दर्ज हो चुका है। खास बात यह है कि लिंगानुपात की समानता को लेकर किए जा रहे प्रयासों को लेकर गिनीज बुक में दर्ज होने वाला भी यह रिकार्ड खास स्थान कायम कर रहा है।



पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नु ने इस उपलब्धि का श्रेय कर्ण नगरी को दिया। इससे पहले नवनियुक्त एएसपी हामिद अख्तर का स्वागत किया। प्रितपाल सिंह पन्नु, संरक्षक त्रिलोचन सिंह, महासचिव एडवोकेट नरेश बराना, हरीश शर्मा, अजीत सिंह चावला, कैलाश चंद गुप्ता, एसपीएस चोपड़ा, कृष्ण लाल तनेजा, हरमीत सिंह, विपिन शर्मा, विजय गिरधर, प्रेमचंद हांडा व हरविंद्र पाल चोपड़ा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।



पन्नू ने कहा कि विश्व रिकार्डधारी होने का प्रमाण पत्र संस्था के पास पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि वह रिकार्ड में नहीं अपने मकसद में विश्वास रखते हैं। यह महिला सशक्तिकरण व लिंग समानता को बढ़ावा देने के लिए प्राम वाक निकाली गई थी। उनके प्रयास को इस कदर सफलता मिली कि संस्था का नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ। नेफको के चेयरमैन एसपी चौहान, हरियाणा चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष रूप नारायण चांदना, जिलाध्यक्ष जेआर कालड़ा, शिक्षाविद् कुलजिंद्र मोहन एस बाठ, प्रो. सुरेंद्र सिंह बरगोटा व मनजीत सिंह खालसा, कुलदीप सिंह चोपड़ा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।



No comments:

Saturday, February 19, 2011

नेशनल इंटीग्रेटिड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स का गिनीज बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज

इन्द्री,करनाल (विजय काम्बोज )
नेशनल इंटीग्रेटिड फोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स ने अपने लक्ष्य को अंजाम तक पहुंचाते हुए गिनीज बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाकर कर्ण नगरी का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर चमका दिया। लोहड़ी पर 446 महिलाओं की उनके नवजात बच्चों के साथ प्राम वाक निकालने पर संस्था को यह अनूठी उपलब्धि हासिल हुई है। इससे पहले यह रिकार्ड स्लोवानिया में 2006 में 306 महिलाओं ने अपने नाम किया था, लेकिन अब यह रिकार्ड करनाल की निफा संस्था के नाम दर्ज हो चुका है। खास बात यह है कि लिंगानुपात की समानता को लेकर किए जा रहे प्रयासों को लेकर गिनीज बुक में दर्ज होने वाला भी यह रिकार्ड खास स्थान कायम कर रहा है।



पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नु ने इस उपलब्धि का श्रेय कर्ण नगरी को दिया। इससे पहले नवनियुक्त एएसपी हामिद अख्तर का स्वागत किया। प्रितपाल सिंह पन्नु, संरक्षक त्रिलोचन सिंह, महासचिव एडवोकेट नरेश बराना, हरीश शर्मा, अजीत सिंह चावला, कैलाश चंद गुप्ता, एसपीएस चोपड़ा, कृष्ण लाल तनेजा, हरमीत सिंह, विपिन शर्मा, विजय गिरधर, प्रेमचंद हांडा व हरविंद्र पाल चोपड़ा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।



पन्नू ने कहा कि विश्व रिकार्डधारी होने का प्रमाण पत्र संस्था के पास पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि वह रिकार्ड में नहीं अपने मकसद में विश्वास रखते हैं। यह महिला सशक्तिकरण व लिंग समानता को बढ़ावा देने के लिए प्राम वाक निकाली गई थी। उनके प्रयास को इस कदर सफलता मिली कि संस्था का नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ। नेफको के चेयरमैन एसपी चौहान, हरियाणा चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष रूप नारायण चांदना, जिलाध्यक्ष जेआर कालड़ा, शिक्षाविद् कुलजिंद्र मोहन एस बाठ, प्रो. सुरेंद्र सिंह बरगोटा व मनजीत सिंह खालसा, कुलदीप सिंह चोपड़ा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।



No comments: