SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, February 15, 2011

गन्नो से भरा ट्रक पलता, दो की मौत-कई हुए घायल

मुज़फ्फरनगर के खतोली कसबे में उस समय बड़ा हादशा हो गया जब गन्नो से भरा एक ट्रक अनियंत्रित हो कर व्यस्त इलाके में पलट गया जिसके निचे दबने से दो महोलाओ की मौत हो गयी और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दो घंटो की कड़ी मशकत के बाद प्रशासन ने घायलों को ट्रक के निचे से निकल कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया हादशे के शिकार हुए लोगो के परिजनों ने घटना से नाराज होकर सडक पर जाम लगा दिया बहरहाल जिला प्रशासन ने किसी तरह भीड़ को समझा भुजा कर मामले को शांत किया|
दरअसल मामला उस समय का है जब खतोली छेत्र में गन्नो से भरा एक ट्रक ओवर लौड़ होने के कारन अनियंत्रित होकर कश्बे के मुख्य बजार में पलट गया व्यस्तम इलाका होने के कारन ट्रक की चपेट में आकर दो महिलाओ की मौत हो गयी जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे दो की हालत नाजुक बनी हुई है घटना की सुचना पाकर जिला प्रशासन मौके पर पहुँच कर पांच क्रेनो की मदद से लगभग दो घंटो की भरी मशकत के बाद ट्रक के निचे दबे सभी घायलों को निकल कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया मौके पर मोजूद हादशे के शिकार हुए लोगो के परिजनों ने घटना से नाराज होकर सडक पर जाम लगा दिया मौके पर पहुंचे S.D.M जे .एस .करनी ने मर्तको और घायलों के परिवार को मुआवजा दिलाने की घोषणा कर भीड़ को शांत कर सड़क पर लगा जाम खुलवाया|

- योगेश त्यागी
मुज़फ्फरनगर

No comments:

Tuesday, February 15, 2011

गन्नो से भरा ट्रक पलता, दो की मौत-कई हुए घायल

मुज़फ्फरनगर के खतोली कसबे में उस समय बड़ा हादशा हो गया जब गन्नो से भरा एक ट्रक अनियंत्रित हो कर व्यस्त इलाके में पलट गया जिसके निचे दबने से दो महोलाओ की मौत हो गयी और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दो घंटो की कड़ी मशकत के बाद प्रशासन ने घायलों को ट्रक के निचे से निकल कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया हादशे के शिकार हुए लोगो के परिजनों ने घटना से नाराज होकर सडक पर जाम लगा दिया बहरहाल जिला प्रशासन ने किसी तरह भीड़ को समझा भुजा कर मामले को शांत किया|
दरअसल मामला उस समय का है जब खतोली छेत्र में गन्नो से भरा एक ट्रक ओवर लौड़ होने के कारन अनियंत्रित होकर कश्बे के मुख्य बजार में पलट गया व्यस्तम इलाका होने के कारन ट्रक की चपेट में आकर दो महिलाओ की मौत हो गयी जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे दो की हालत नाजुक बनी हुई है घटना की सुचना पाकर जिला प्रशासन मौके पर पहुँच कर पांच क्रेनो की मदद से लगभग दो घंटो की भरी मशकत के बाद ट्रक के निचे दबे सभी घायलों को निकल कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया मौके पर मोजूद हादशे के शिकार हुए लोगो के परिजनों ने घटना से नाराज होकर सडक पर जाम लगा दिया मौके पर पहुंचे S.D.M जे .एस .करनी ने मर्तको और घायलों के परिवार को मुआवजा दिलाने की घोषणा कर भीड़ को शांत कर सड़क पर लगा जाम खुलवाया|

- योगेश त्यागी
मुज़फ्फरनगर

No comments: