SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, February 22, 2011

पुलिस के पक्ष में उतरी भाकियु

मेरठ में डेनमार्क के कार्टूनिस्ट के सर पर 51 करोड़ का इनाम रख कर चर्चा में रहे बीएसपी के मेरठ शहर विधायक हाजी याकूब कुरैशी ने
 एक बार फिर नया कारनामा कर विवाद खड़ा कर दिया और इस बार इन्होने कुछ दिनो पहले अपनी हनक में यातायात व्य्वस्स्था सम्भाल रहे सिपाही को चांटा रख दिया था और इस पर शहर में तमाम प्रकिर्या हुई क्या छात्र क्या वकील क्या समाजिक संघटन सभी में उबाल आ गया और लोग सडको पर उतर आये थी अब ये विरोध की आग मुज़फ्फरनगर तक जा पहुची है
भाकियु सिपाही के पक्ष मे सडको पर उतार आई है भाकियु ने मुज़फ्फरनगर के शाहपुर ठाने के सामने जाम लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया ओर बसपा विधायक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की वही प्रदेश मे छक्का जाम करने की भी चेतावनी डी है मामला कुछ इस तरह था कि मेरठ हापुड़ चौराहे पर रास्ता रोकने से गुस्साए शहर विधायक ने कुछ दिन पहले एक सिपाही से गालीगलौज और हाथापाई की थुइ । विरोध किया तो विधायक के लोगों ने सिपाही की एसओ और सीओ के सामने ही पिटाई कर वर्दी तक फाड़ दी थी ओर पुलिस मुक दर्शक बनि तमासा देख्ति रही। वही दूसरे सिपाहियों से भी अभद्रता की गई। बताया गया है कि विधायक ने वहां खड़े थानेदार को भी हड़काया था । मामला बढ़ता देखकर सीओ तो वहां से चुपचाप खिसक लिये। मामला उस समय का था जब मेरठ ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रविदास जयंती के जुलूस की चलते पुलिस ने हापुड़ अड्डा चौराहे पर ट्रैफिक रोकने को एक जीप को सड़क के बीच में खड़ी कर दी। वहां खड़ा पुलिसकर्मी आने जाने वालों को दूसरे रूट से भेज रहा था। इसी दौरान शहर विधायक हाजी याकूब का काफिला उधर से गुजरा। आगे चल रही जीप को ड्यूटी कर रहे सिपाही चहन सिंह बालियान ने रोका। इस पर जीप ड्राइवर और सिपाही के बीच झड़प हो गई। यह नजारा देख पीछे स्कार्पियो में चल रहे विधायक का पारा हाई हो गया। आरोप है कि गाड़ी से नीचे उतरते ही उन्होंने सिपाही को गालियां देना शुरू
कर दिया। साथी भी सिपाही से भिड़ गए और उसकी पिटाई की। सिपाही की वर्दी भी फट गई। सिपाही ने पूरी घटना की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को दी और उसे जीडी में लॉक भी कराया गया था  अब बसपा विधायक की गुण्डागर्दी के विरोध की आग मुज़फ्फरनगर तक जा पहुची है ओर भाकियु सिपाही के पक्ष मे सडको पर उतार आई है
बसपा विधायक पर कानुनि कार्य्वाई किए जाने को लेकर मुज़फ्फरनगर के थाना शाहपुर के सामने जाम लगाकर भाकियु कार्यक्र्ताओ ने जाम लगा दिया ओर अपना विरोध प्रकट किया वही भारतीय किसान युनियन ने बसपा विधायक पर जल्द से जल्द कार्यवाही किए जाने की माग करते हुए पुरे प्रदेश मे छक्का जाम करने की चेतावनी दी है


- दुष्यंत त्यागी

No comments:

Tuesday, February 22, 2011

पुलिस के पक्ष में उतरी भाकियु

मेरठ में डेनमार्क के कार्टूनिस्ट के सर पर 51 करोड़ का इनाम रख कर चर्चा में रहे बीएसपी के मेरठ शहर विधायक हाजी याकूब कुरैशी ने
 एक बार फिर नया कारनामा कर विवाद खड़ा कर दिया और इस बार इन्होने कुछ दिनो पहले अपनी हनक में यातायात व्य्वस्स्था सम्भाल रहे सिपाही को चांटा रख दिया था और इस पर शहर में तमाम प्रकिर्या हुई क्या छात्र क्या वकील क्या समाजिक संघटन सभी में उबाल आ गया और लोग सडको पर उतर आये थी अब ये विरोध की आग मुज़फ्फरनगर तक जा पहुची है
भाकियु सिपाही के पक्ष मे सडको पर उतार आई है भाकियु ने मुज़फ्फरनगर के शाहपुर ठाने के सामने जाम लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया ओर बसपा विधायक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की वही प्रदेश मे छक्का जाम करने की भी चेतावनी डी है मामला कुछ इस तरह था कि मेरठ हापुड़ चौराहे पर रास्ता रोकने से गुस्साए शहर विधायक ने कुछ दिन पहले एक सिपाही से गालीगलौज और हाथापाई की थुइ । विरोध किया तो विधायक के लोगों ने सिपाही की एसओ और सीओ के सामने ही पिटाई कर वर्दी तक फाड़ दी थी ओर पुलिस मुक दर्शक बनि तमासा देख्ति रही। वही दूसरे सिपाहियों से भी अभद्रता की गई। बताया गया है कि विधायक ने वहां खड़े थानेदार को भी हड़काया था । मामला बढ़ता देखकर सीओ तो वहां से चुपचाप खिसक लिये। मामला उस समय का था जब मेरठ ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रविदास जयंती के जुलूस की चलते पुलिस ने हापुड़ अड्डा चौराहे पर ट्रैफिक रोकने को एक जीप को सड़क के बीच में खड़ी कर दी। वहां खड़ा पुलिसकर्मी आने जाने वालों को दूसरे रूट से भेज रहा था। इसी दौरान शहर विधायक हाजी याकूब का काफिला उधर से गुजरा। आगे चल रही जीप को ड्यूटी कर रहे सिपाही चहन सिंह बालियान ने रोका। इस पर जीप ड्राइवर और सिपाही के बीच झड़प हो गई। यह नजारा देख पीछे स्कार्पियो में चल रहे विधायक का पारा हाई हो गया। आरोप है कि गाड़ी से नीचे उतरते ही उन्होंने सिपाही को गालियां देना शुरू
कर दिया। साथी भी सिपाही से भिड़ गए और उसकी पिटाई की। सिपाही की वर्दी भी फट गई। सिपाही ने पूरी घटना की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को दी और उसे जीडी में लॉक भी कराया गया था  अब बसपा विधायक की गुण्डागर्दी के विरोध की आग मुज़फ्फरनगर तक जा पहुची है ओर भाकियु सिपाही के पक्ष मे सडको पर उतार आई है
बसपा विधायक पर कानुनि कार्य्वाई किए जाने को लेकर मुज़फ्फरनगर के थाना शाहपुर के सामने जाम लगाकर भाकियु कार्यक्र्ताओ ने जाम लगा दिया ओर अपना विरोध प्रकट किया वही भारतीय किसान युनियन ने बसपा विधायक पर जल्द से जल्द कार्यवाही किए जाने की माग करते हुए पुरे प्रदेश मे छक्का जाम करने की चेतावनी दी है


- दुष्यंत त्यागी

No comments: