SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Thursday, February 24, 2011

भारत की बदलती तस्वीर की एक नज़र

भारत को आज़ाद हुए 63 साल बीत चुके हैं इन सालों में हर क्षेत्र में इतनी उन्नति की कि आज भारत सूचना तकनीकी के शिखर पर पहुँच चुका है  आज भारतीयों के हाथ में मोबाइल, एटीएम, पेनकार्ड, थ्री जी सेवाएं हैं मीडिया के बाद सूचना प्रोद्योगिकी को देश का पांचवां स्तम्भ माना जा चुका है औद्योगिक स्तर पर भारत विश्व स्तर पर चमक रहा है इन सभी के बावजूद आज भारत घोटालों, भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी, आतंकवाद, वोटबेंक कि राजनीति के स्तर पर भी खड़ा है कहने को सरकार गरीबी उन्मूलन एवं कल्याण योजनायें बनाती है सस्ते दामों पर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराती है !
हर साल करोड़ों का बजट जनता कि सेवा में अर्पित किया जाता है रोजाना शिक्षा विकास के नए नए सुझाव दिए जाते हैं! अब तो स्कूली बच्चों को दोपहर का भोजन और निशुल्क किताबें भी उपलब्ध करायी जाती हैं! सालाना हजारों नौकरियों के अवसर दिए जाते हैं! और भी न जाने कितनी सुविधाएँ यह देश अपनी एक अरब जनता को उपलब्ध कराती है! बावजूद इसके देश कि जनता गरीबी कि मर झेल रही है! आज भी लोगों को दो वक्त कि रोटी नसीब नहीं होती नौकरियों के अवसर होने पर भी पढ़े लिखे डिग्री होल्डर अनुभवी प्रतिभाएं सड़कों पर खाक छान रही हैं! क्योंकि नौकरियां तो रसूखदारों,सिफरिशियों और मंत्री या नेताओं के रिश्तेदारों को दे दी जाती हैं! योजनायें,परियोजनाएं औए सेवाएं तो मंत्रियों,अधिकारियों के लिए काली कमाई का साधन बन गयी हैं! जनता को फायदा मिले या न मिले कोई मतलब नहीं आकंड़ो में हेरा फेरी कर अपनी जेबें भरतें हैं! शहीदों कि विधवाओं के लिए मकान बनायें जाते हैं और रहतें हैं देश के मंत्री और प्रशासनिक एवं सैन्य अधिकारी मिड डे मील बच्चों के लिए पर गला सड़ा कीड़ों वाला अनाज वास्तव में आज का भारत भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों का देश बन कर रह गया है! जिसका तजा उदहारण है वर्तमान समय में उजागर हो रहे घोटाले इस समय देश कि सरकार घोटालों कि सरकार साबित हो रही है! टू जी मामले में तो प्रधानमंत्री साहब ने अपना बचाव करते हुए रजा को मंत्री बनाना गठबंधन की मज़बूरी बताया मतलब यह कि देश के शासक सता में बने रहने के लिए गलत के साथ देने से भी नहीं चुकेंगे संक्षेप में आज के भारत में लोकतंत्र नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के लिए,भ्रष्टाचारियों द्वारा,भ्रष्टाचारियों के हित में भ्रष्टतंत्र है!!
 
- खुशबू (ख़ुशी) करनाल

No comments:

Thursday, February 24, 2011

भारत की बदलती तस्वीर की एक नज़र

भारत को आज़ाद हुए 63 साल बीत चुके हैं इन सालों में हर क्षेत्र में इतनी उन्नति की कि आज भारत सूचना तकनीकी के शिखर पर पहुँच चुका है  आज भारतीयों के हाथ में मोबाइल, एटीएम, पेनकार्ड, थ्री जी सेवाएं हैं मीडिया के बाद सूचना प्रोद्योगिकी को देश का पांचवां स्तम्भ माना जा चुका है औद्योगिक स्तर पर भारत विश्व स्तर पर चमक रहा है इन सभी के बावजूद आज भारत घोटालों, भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी, आतंकवाद, वोटबेंक कि राजनीति के स्तर पर भी खड़ा है कहने को सरकार गरीबी उन्मूलन एवं कल्याण योजनायें बनाती है सस्ते दामों पर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराती है !
हर साल करोड़ों का बजट जनता कि सेवा में अर्पित किया जाता है रोजाना शिक्षा विकास के नए नए सुझाव दिए जाते हैं! अब तो स्कूली बच्चों को दोपहर का भोजन और निशुल्क किताबें भी उपलब्ध करायी जाती हैं! सालाना हजारों नौकरियों के अवसर दिए जाते हैं! और भी न जाने कितनी सुविधाएँ यह देश अपनी एक अरब जनता को उपलब्ध कराती है! बावजूद इसके देश कि जनता गरीबी कि मर झेल रही है! आज भी लोगों को दो वक्त कि रोटी नसीब नहीं होती नौकरियों के अवसर होने पर भी पढ़े लिखे डिग्री होल्डर अनुभवी प्रतिभाएं सड़कों पर खाक छान रही हैं! क्योंकि नौकरियां तो रसूखदारों,सिफरिशियों और मंत्री या नेताओं के रिश्तेदारों को दे दी जाती हैं! योजनायें,परियोजनाएं औए सेवाएं तो मंत्रियों,अधिकारियों के लिए काली कमाई का साधन बन गयी हैं! जनता को फायदा मिले या न मिले कोई मतलब नहीं आकंड़ो में हेरा फेरी कर अपनी जेबें भरतें हैं! शहीदों कि विधवाओं के लिए मकान बनायें जाते हैं और रहतें हैं देश के मंत्री और प्रशासनिक एवं सैन्य अधिकारी मिड डे मील बच्चों के लिए पर गला सड़ा कीड़ों वाला अनाज वास्तव में आज का भारत भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों का देश बन कर रह गया है! जिसका तजा उदहारण है वर्तमान समय में उजागर हो रहे घोटाले इस समय देश कि सरकार घोटालों कि सरकार साबित हो रही है! टू जी मामले में तो प्रधानमंत्री साहब ने अपना बचाव करते हुए रजा को मंत्री बनाना गठबंधन की मज़बूरी बताया मतलब यह कि देश के शासक सता में बने रहने के लिए गलत के साथ देने से भी नहीं चुकेंगे संक्षेप में आज के भारत में लोकतंत्र नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के लिए,भ्रष्टाचारियों द्वारा,भ्रष्टाचारियों के हित में भ्रष्टतंत्र है!!
 
- खुशबू (ख़ुशी) करनाल

No comments: