SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Thursday, February 17, 2011

देश के गोरवशाली इतिहास में सैनिक स्कूल कुंजपुरा का विशेष योगदान

देश के गोरवशाली इतिहास में सैनिक स्कूल कुंजपुरा का विशेष योगदान रहा है हरियाणा के इस एकमात्र सैनिक स्कूल की विशेषताएं अपने आप में महान इतिहास है यहाँ 24 जुलाई 1961 को भारत के तत्कालीन रक्षामंत्री वी.के .के. भना मेनन सैनिक स्कूल देश की स्थापना की  तब से लेकर आज तक यह स्कूल देश को कई विभूतियाँ प्रदान कर चुका है  स्कूल की प्रिंसिपल हस्तियाँ इसी स्कूल की देन हैं आज देश के उच्च पदों पर आसीन पूर्व आर्मी चीफ जनरल दीपक कपूर ,मुख्यमंत्री हरियाणा चौधरी भूपेंदर सिंह हूडा एवं एड गुरु प्रह्लाद कक्क्ढ़ भी इसी स्कूल की देन हैं स्कूल की विशेषताओं के चलते भारत की महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने स्कूल के गोल्डन जुबली समारोह में शिरकत कर छात्रों को प्रोत्साहित किया स्कूल प्रिंसिपल से बात करने पर पता चला कि वर्ष 2010 के नेशनल डिफेन्स अकादमी के एंट्रेंस एग्जाम में स्कूल के 57 छात्रों में से 24 ने क्वालीफाई किया
स्कूल के भवन बारे बात कि जाये तो स्कूल का पुराना भवन सन 1900 ईस्वी में निर्मित किया गया था,जिसे आज भूपेंदर सिंह हूडा ब्लॉक के नाम से जाना जाता हैकुशल कारीगरी कि बदौलत यह ईमारत आज कि इमारतों पर भी भारी पढ़ रही है स्कूल में बने एन.डी.ए ब्लॉक का नाम जनरल दीपक कपूर के नाम पर रखा गया है
बिल्डिंग में स्कूल के सर्वप्रथम प्रिंसिपल कि प्रतिमा स्थापित कि गयी है जो छात्रों को अनुशासन और शिष्टाचार का सन्देश देती है स्कूल में प्रशिक्षित अध्यापक छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए हर पल तैयार रहते हैं स्कूल में छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ एडवेंचर एक्टिविटी,फिजिकल ट्रेनिंग और न्योरोबिक जिम कि ट्रेनिंग भी दी जाती है
स्कूल प्रबब्धन ने स्कूल परिसर में भारत पाक युद्ध में इस्तेमाल हुए टेंक विजयंता और एयर क्राफ्ट अजित को विशेष स्थान दिया है जो आज स्कूली छात्रों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं राष्ट्रीय राजमार्ग से पांच किलोमीटर कि दूरीपर हरी भरी प्रकृति के बीच स्थित सैनिक स्कूल कुंजपुरा आज नए आयाम स्थापित कर रहा है
इस स्कूल से जुडी हर शख्सियत इसकी गोरवगाथा को बयाँ करती है देश का हर नागरिक देशभक्ति के जज्बों को ऐसे वीर सैनिकों को जो देश कि सरहद पर हमारी रक्षा करते हैं और जिनकी बदौलत देश का प्रत्येक नागरिक खुद को महफूज महसूस करता है

- विजय काम्बोज

इन्द्री (करनाल) मोब.: 09416281168

No comments:

Thursday, February 17, 2011

देश के गोरवशाली इतिहास में सैनिक स्कूल कुंजपुरा का विशेष योगदान

देश के गोरवशाली इतिहास में सैनिक स्कूल कुंजपुरा का विशेष योगदान रहा है हरियाणा के इस एकमात्र सैनिक स्कूल की विशेषताएं अपने आप में महान इतिहास है यहाँ 24 जुलाई 1961 को भारत के तत्कालीन रक्षामंत्री वी.के .के. भना मेनन सैनिक स्कूल देश की स्थापना की  तब से लेकर आज तक यह स्कूल देश को कई विभूतियाँ प्रदान कर चुका है  स्कूल की प्रिंसिपल हस्तियाँ इसी स्कूल की देन हैं आज देश के उच्च पदों पर आसीन पूर्व आर्मी चीफ जनरल दीपक कपूर ,मुख्यमंत्री हरियाणा चौधरी भूपेंदर सिंह हूडा एवं एड गुरु प्रह्लाद कक्क्ढ़ भी इसी स्कूल की देन हैं स्कूल की विशेषताओं के चलते भारत की महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने स्कूल के गोल्डन जुबली समारोह में शिरकत कर छात्रों को प्रोत्साहित किया स्कूल प्रिंसिपल से बात करने पर पता चला कि वर्ष 2010 के नेशनल डिफेन्स अकादमी के एंट्रेंस एग्जाम में स्कूल के 57 छात्रों में से 24 ने क्वालीफाई किया
स्कूल के भवन बारे बात कि जाये तो स्कूल का पुराना भवन सन 1900 ईस्वी में निर्मित किया गया था,जिसे आज भूपेंदर सिंह हूडा ब्लॉक के नाम से जाना जाता हैकुशल कारीगरी कि बदौलत यह ईमारत आज कि इमारतों पर भी भारी पढ़ रही है स्कूल में बने एन.डी.ए ब्लॉक का नाम जनरल दीपक कपूर के नाम पर रखा गया है
बिल्डिंग में स्कूल के सर्वप्रथम प्रिंसिपल कि प्रतिमा स्थापित कि गयी है जो छात्रों को अनुशासन और शिष्टाचार का सन्देश देती है स्कूल में प्रशिक्षित अध्यापक छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए हर पल तैयार रहते हैं स्कूल में छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ एडवेंचर एक्टिविटी,फिजिकल ट्रेनिंग और न्योरोबिक जिम कि ट्रेनिंग भी दी जाती है
स्कूल प्रबब्धन ने स्कूल परिसर में भारत पाक युद्ध में इस्तेमाल हुए टेंक विजयंता और एयर क्राफ्ट अजित को विशेष स्थान दिया है जो आज स्कूली छात्रों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं राष्ट्रीय राजमार्ग से पांच किलोमीटर कि दूरीपर हरी भरी प्रकृति के बीच स्थित सैनिक स्कूल कुंजपुरा आज नए आयाम स्थापित कर रहा है
इस स्कूल से जुडी हर शख्सियत इसकी गोरवगाथा को बयाँ करती है देश का हर नागरिक देशभक्ति के जज्बों को ऐसे वीर सैनिकों को जो देश कि सरहद पर हमारी रक्षा करते हैं और जिनकी बदौलत देश का प्रत्येक नागरिक खुद को महफूज महसूस करता है

- विजय काम्बोज

इन्द्री (करनाल) मोब.: 09416281168

No comments: