SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, December 14, 2010

बीवी के 72 टुकड़े हॉलीवुड फिल्म देखकर किए थे इंजीनियर ने

देहरादून में पत्‍नी की हत्‍या कर शव के 72 टुकड़े कर 2 महीने तक डीप फ्रिजर में रखने के आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजेश गुलाटी का मामला उलझता जा रहा है। कहा जा रहा है कि उसने हत्‍या की साजिश पूरी सोच-समझ कर रची थी और इसकी प्रेरणा उसे हॉलीवुड की कोई फिल्‍म देखने से मिली थी।
अब तक अनुपमा की हत्‍या के कारण के तौर पर पत्‍नी का प्रेम प्रसंग और पैसों की मांग को बताया जा रहा था, लेकिन अब पता चल रहा है कि राजेश ने दूसरी शादी कर रखी थी। पुलिस को दिए बयान में उसने माना है कि उसकी कोलकाता में हुई दूसरी शादी से अनुपमा काफी नाराज थी। दूसरी शादी से आरोपी को एक बच्चा भी है। माना जाता है कि हत्‍या की एक वजह यह भी रही होगी। पुलिस अभी तक हत्‍या के असली कारण का पता नहीं लगा पाई है।
इस बीच देहरादून बार एसोसिएशन के सचिव राजीव शर्मा ने कहा कि गुलाटी का केस कोई भी वकील नहीं लड़ेगा। उसने जो भी कुछ किया है वह सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
मंगलवार को गुलाटी के दोनों बच्चों को देहरादून की सीजेएम अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों बच्चों के बयान दर्ज किए। दोनों जुड़वां मासूम बच्चे अभी मामा और अन्य रिश्तेदारों के पास हैं। उन्‍हें किनके हवाले किया जाएगा, इस बारे में भी अदालत को फैसला लेना है।
गुरुवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजे गए राजेश गुलाटी पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी अनुपमा गुलाटी की 17 अक्टूबर को हत्या कर दी थी। शव के 72 टुकड़े कर, उसने उन्हें एक फ्रीजर में रख दिए थे। वह शरीर के टुकड़े एक-एक कर शहर के बाहर एकांत स्थान पर फेंक रहा था। रविवार को मामले का खुलासा तब हुआ जब अनुपमा के भाई को कुछ संदेह हुआ और उसने पुलिस में शिकायत की।
सूत्र बताते हैं कि राजेश के मन में हत्या के बाद शव के टुकड़े फ्रीजर में छुपाने का विचार एक अंग्रेजी फिल्म देखकर आया। पत्नी ने खर्चे के लिए 40 हजार रुपए मांगे, लेकिन राजेश केवल 20 हजार रुपए देने को तैयार था। इसके बाद दोनों में काफी विवाद हुआ। फिर जब वह हॉलीवुड फिल्म देख रहा था, तभी उसके मन में पत्नी की हत्या का खयाल आया। हत्‍या के बाद उसने चार बड़े बैग और डीपी फ्रीजर खरीदा। 17 अक्‍तूबर को हत्‍या के बाद से उसने अपने व्यवहार या दिनचर्या में कोई परिवर्तन नहीं आने दिया। वह लगातार नौकरी पर भी जाता रहा। इसी बीच अपनी पत्नी के शव के टुकड़े एक-एक कर एकांत स्थान पर फेंकता रहा।
वह अपने बच्‍चों को यह कह कर बहलाता था कि उनकी मां दिल्ली गई है और कुछ दिनों में लौट आएगी। पुलिस राजेश को हिरासत में लेकर सबूत जुटाने में लगी है। मंगलवार को पुलिस ने गुलाटी के साथ पहाड़ियों में फेके गए टुकड़ों की तलाश की। सोमवार को पुलिस उसे लेकर चकराता में उस बैग की दुकान पर ले गई, जहां से उसने चार काले बैग खरीदे थे। पुलिस उसे नेशविला रोड स्थित उस इलेक्ट्रानिक शॉप पर भी ले गई, जहां से उसने 19 अक्टूबर को डीप फ्रीजर खरीदा था।
(सहयोग : भास्कर )

No comments:

Tuesday, December 14, 2010

बीवी के 72 टुकड़े हॉलीवुड फिल्म देखकर किए थे इंजीनियर ने

देहरादून में पत्‍नी की हत्‍या कर शव के 72 टुकड़े कर 2 महीने तक डीप फ्रिजर में रखने के आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजेश गुलाटी का मामला उलझता जा रहा है। कहा जा रहा है कि उसने हत्‍या की साजिश पूरी सोच-समझ कर रची थी और इसकी प्रेरणा उसे हॉलीवुड की कोई फिल्‍म देखने से मिली थी।
अब तक अनुपमा की हत्‍या के कारण के तौर पर पत्‍नी का प्रेम प्रसंग और पैसों की मांग को बताया जा रहा था, लेकिन अब पता चल रहा है कि राजेश ने दूसरी शादी कर रखी थी। पुलिस को दिए बयान में उसने माना है कि उसकी कोलकाता में हुई दूसरी शादी से अनुपमा काफी नाराज थी। दूसरी शादी से आरोपी को एक बच्चा भी है। माना जाता है कि हत्‍या की एक वजह यह भी रही होगी। पुलिस अभी तक हत्‍या के असली कारण का पता नहीं लगा पाई है।
इस बीच देहरादून बार एसोसिएशन के सचिव राजीव शर्मा ने कहा कि गुलाटी का केस कोई भी वकील नहीं लड़ेगा। उसने जो भी कुछ किया है वह सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
मंगलवार को गुलाटी के दोनों बच्चों को देहरादून की सीजेएम अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों बच्चों के बयान दर्ज किए। दोनों जुड़वां मासूम बच्चे अभी मामा और अन्य रिश्तेदारों के पास हैं। उन्‍हें किनके हवाले किया जाएगा, इस बारे में भी अदालत को फैसला लेना है।
गुरुवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजे गए राजेश गुलाटी पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी अनुपमा गुलाटी की 17 अक्टूबर को हत्या कर दी थी। शव के 72 टुकड़े कर, उसने उन्हें एक फ्रीजर में रख दिए थे। वह शरीर के टुकड़े एक-एक कर शहर के बाहर एकांत स्थान पर फेंक रहा था। रविवार को मामले का खुलासा तब हुआ जब अनुपमा के भाई को कुछ संदेह हुआ और उसने पुलिस में शिकायत की।
सूत्र बताते हैं कि राजेश के मन में हत्या के बाद शव के टुकड़े फ्रीजर में छुपाने का विचार एक अंग्रेजी फिल्म देखकर आया। पत्नी ने खर्चे के लिए 40 हजार रुपए मांगे, लेकिन राजेश केवल 20 हजार रुपए देने को तैयार था। इसके बाद दोनों में काफी विवाद हुआ। फिर जब वह हॉलीवुड फिल्म देख रहा था, तभी उसके मन में पत्नी की हत्या का खयाल आया। हत्‍या के बाद उसने चार बड़े बैग और डीपी फ्रीजर खरीदा। 17 अक्‍तूबर को हत्‍या के बाद से उसने अपने व्यवहार या दिनचर्या में कोई परिवर्तन नहीं आने दिया। वह लगातार नौकरी पर भी जाता रहा। इसी बीच अपनी पत्नी के शव के टुकड़े एक-एक कर एकांत स्थान पर फेंकता रहा।
वह अपने बच्‍चों को यह कह कर बहलाता था कि उनकी मां दिल्ली गई है और कुछ दिनों में लौट आएगी। पुलिस राजेश को हिरासत में लेकर सबूत जुटाने में लगी है। मंगलवार को पुलिस ने गुलाटी के साथ पहाड़ियों में फेके गए टुकड़ों की तलाश की। सोमवार को पुलिस उसे लेकर चकराता में उस बैग की दुकान पर ले गई, जहां से उसने चार काले बैग खरीदे थे। पुलिस उसे नेशविला रोड स्थित उस इलेक्ट्रानिक शॉप पर भी ले गई, जहां से उसने 19 अक्टूबर को डीप फ्रीजर खरीदा था।
(सहयोग : भास्कर )

No comments: