SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Monday, December 27, 2010

दांत से काटी पड़ोसी की नाक

कानपुर। बच्चों के अपमान का बदला लेते हुए एक नशेबाज पिता ने पड़ोसी की नाक काट ली। चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुन कर पड़ोसी भाग कर मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। परिजनों ने घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है।
बर्रा कर्रही में किशन कुमार अपने परिवार के साथ रहता है। वह ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। उनके पड़ोस में ही जय किशोर का परिवार रहता। जयकिशोर रिक्शाचालक है। शनिवार की दोपहर जयकिशोर के बच्चे किशन कुमार के बगल में रहने वाले उसके भाई जितेंद्र के यहां टीवी देख रहे थे। तभी किशन वहां पहुंच गया और अपमान जनक जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बच्चों को वहां से भगाने को कहा। भाई को गुस्से में देखकर जितेंद्र ने भी बच्चों को घर से चले जाने को कहा।
शाम को जब जयकिशोर घर पहुंचा तो बच्चों ने पिता को सारी बात बताई। बच्चों के अपमान की बात सुनते ही जयकिशोर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। रात में शराब पीने के बाद नशे में वह किशन के घर में घुस गया और गाली-गलौज करने के साथ ही उसकी पिटाई कर दी। जब किशन ने किशोर पर हाथ उठाया तो किशोर में गुस्से में आ किशन की नाक दांत से काट ली। दर्द से किशन जोर-जोर चिल्लाने लगा। शोर सुन कर परिजनों समेत पड़ोसी भी वहां जमा हो गए। गंभीर रूप से घायल किशन को परिजन उर्सला ले गए।
जहां चिकित्सकों ने बताया कि काटने की वजह से नाक में घाव गहरा हो गया है ठीक होने में समय लगेगा। वहीं लोगों की सूचना पर बर्रा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसओ का कहना है कि अभी तक उनकों तहरीर नहीं मिली है। अगर किसी के द्वारा मामला दर्ज कराया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी।
- भास्कर से

No comments:

Monday, December 27, 2010

दांत से काटी पड़ोसी की नाक

कानपुर। बच्चों के अपमान का बदला लेते हुए एक नशेबाज पिता ने पड़ोसी की नाक काट ली। चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुन कर पड़ोसी भाग कर मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। परिजनों ने घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है।
बर्रा कर्रही में किशन कुमार अपने परिवार के साथ रहता है। वह ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। उनके पड़ोस में ही जय किशोर का परिवार रहता। जयकिशोर रिक्शाचालक है। शनिवार की दोपहर जयकिशोर के बच्चे किशन कुमार के बगल में रहने वाले उसके भाई जितेंद्र के यहां टीवी देख रहे थे। तभी किशन वहां पहुंच गया और अपमान जनक जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बच्चों को वहां से भगाने को कहा। भाई को गुस्से में देखकर जितेंद्र ने भी बच्चों को घर से चले जाने को कहा।
शाम को जब जयकिशोर घर पहुंचा तो बच्चों ने पिता को सारी बात बताई। बच्चों के अपमान की बात सुनते ही जयकिशोर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। रात में शराब पीने के बाद नशे में वह किशन के घर में घुस गया और गाली-गलौज करने के साथ ही उसकी पिटाई कर दी। जब किशन ने किशोर पर हाथ उठाया तो किशोर में गुस्से में आ किशन की नाक दांत से काट ली। दर्द से किशन जोर-जोर चिल्लाने लगा। शोर सुन कर परिजनों समेत पड़ोसी भी वहां जमा हो गए। गंभीर रूप से घायल किशन को परिजन उर्सला ले गए।
जहां चिकित्सकों ने बताया कि काटने की वजह से नाक में घाव गहरा हो गया है ठीक होने में समय लगेगा। वहीं लोगों की सूचना पर बर्रा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसओ का कहना है कि अभी तक उनकों तहरीर नहीं मिली है। अगर किसी के द्वारा मामला दर्ज कराया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी।
- भास्कर से

No comments: