SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Monday, December 20, 2010

नकली सिमेन्ट की फैक्ट्री का भंडाफोड़

मुज़फ्फरनगर के सिखेडा छेत्र मे चल रही नकली सिमेन्ट की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने करीब बीस हजार सिमेन्ट के कट्टे (बोरे ) बरामद किए है पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को हिरासत मे ले लिया है, जिससे पुलिस पुछताछ कर रही है
दरअसल मुज़फ्फरनगर के सिखेडा थाना के निराना गांव के जंगल मे चल रही इस फैक्ट्री मे डम्प सिमेन्ट को पहले पीसा जाता था, फिर उसमे पेपर मिल से निकलने वाली राख और लाईम स्टोन पावडर मिलाकर नया सिमेन्ट तैयार किया जाता था जिसके बाद उस सिमेन्ट को नए बोरो मे पैक कर बाजार से सप्लाई कर दिया जाता था! पुलिस ने मौके से २० हजार से भी अधिक नकली सीमेंट के कटते बरामद किये है और फैक्ट्री मालिक हिरासत में ले लिया गया है
एक और जहाँ पुलिस इस सिमेन्ट को मिलावटी और नकली बता रही है, वही फैक्ट्री मालिक की माने तो डम्प सिमेन्ट और राख व लाईम स्टोन पावडर मिलाकर बनाया गया सिमेन्ट असली सिमेन्ट होता है ये फैक्ट्री पिछ्ले 15-20 सालो से कोंटीनेंटल ACC सुरक्षा के नाम से चल रही है 2006 मे भी इस फैक्ट्री के विरुद्ध कारवाई हो चुकी है!

अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर

No comments:

Monday, December 20, 2010

नकली सिमेन्ट की फैक्ट्री का भंडाफोड़

मुज़फ्फरनगर के सिखेडा छेत्र मे चल रही नकली सिमेन्ट की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने करीब बीस हजार सिमेन्ट के कट्टे (बोरे ) बरामद किए है पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को हिरासत मे ले लिया है, जिससे पुलिस पुछताछ कर रही है
दरअसल मुज़फ्फरनगर के सिखेडा थाना के निराना गांव के जंगल मे चल रही इस फैक्ट्री मे डम्प सिमेन्ट को पहले पीसा जाता था, फिर उसमे पेपर मिल से निकलने वाली राख और लाईम स्टोन पावडर मिलाकर नया सिमेन्ट तैयार किया जाता था जिसके बाद उस सिमेन्ट को नए बोरो मे पैक कर बाजार से सप्लाई कर दिया जाता था! पुलिस ने मौके से २० हजार से भी अधिक नकली सीमेंट के कटते बरामद किये है और फैक्ट्री मालिक हिरासत में ले लिया गया है
एक और जहाँ पुलिस इस सिमेन्ट को मिलावटी और नकली बता रही है, वही फैक्ट्री मालिक की माने तो डम्प सिमेन्ट और राख व लाईम स्टोन पावडर मिलाकर बनाया गया सिमेन्ट असली सिमेन्ट होता है ये फैक्ट्री पिछ्ले 15-20 सालो से कोंटीनेंटल ACC सुरक्षा के नाम से चल रही है 2006 मे भी इस फैक्ट्री के विरुद्ध कारवाई हो चुकी है!

अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर

No comments: