SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Wednesday, December 29, 2010

सैफ विंटर गेम्स-२०११/कार्यक्रम में कुछ फेरबदल

देहरादून ::-सैफ विंटर गेम्स-2011 के कार्यक्रम में कुछ फेरबदल किया गया है। गेम्स अब दस से 16 जनवरी के बीच आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्घाटन केंद्रीय खेलमंत्री एमएस गिल करेंगे। समापन समारोह में योजना आयोग उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया भी शिरकत करेंगे। विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रवक्ता पीसी थपलियाल ने बताया कि नए कार्यक्रम के अनुसार गेम्स का उद्घाटन देहरादून में दस जनवरी व इवेंट दस से 12 जनवरी के बीच जबकि औली में इवेंट 14 से 16 जनवरी के बीच होंगे। 16 को औली में सैफ विंटर गेम्स का समापन भी होगा। गेम्स का उद्घाटन केंद्रीय खेलमंत्री एमएस गिल करेंगे। इस बारे में फेडरेशन का आग्रह केंद्रीय खेलमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। राज्यपाल माग्र्रेट आल्वा समापन समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। इस मौके पर योजना आयोग उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। याद रहे 23 दिसंबर को फेडरेशन ने घोषणा की थी कि गेम्स नौ से 16 जनवरी के बीच आयोजित किए जाएंगे। अतिथियों की सहूलियत देखते हुए गेम्स कार्यक्रम में यह परिवर्तन किया गया है।


- संदीप अरोरा 
देहरादून
09927985001

No comments:

Wednesday, December 29, 2010

सैफ विंटर गेम्स-२०११/कार्यक्रम में कुछ फेरबदल

देहरादून ::-सैफ विंटर गेम्स-2011 के कार्यक्रम में कुछ फेरबदल किया गया है। गेम्स अब दस से 16 जनवरी के बीच आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्घाटन केंद्रीय खेलमंत्री एमएस गिल करेंगे। समापन समारोह में योजना आयोग उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया भी शिरकत करेंगे। विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रवक्ता पीसी थपलियाल ने बताया कि नए कार्यक्रम के अनुसार गेम्स का उद्घाटन देहरादून में दस जनवरी व इवेंट दस से 12 जनवरी के बीच जबकि औली में इवेंट 14 से 16 जनवरी के बीच होंगे। 16 को औली में सैफ विंटर गेम्स का समापन भी होगा। गेम्स का उद्घाटन केंद्रीय खेलमंत्री एमएस गिल करेंगे। इस बारे में फेडरेशन का आग्रह केंद्रीय खेलमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। राज्यपाल माग्र्रेट आल्वा समापन समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। इस मौके पर योजना आयोग उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। याद रहे 23 दिसंबर को फेडरेशन ने घोषणा की थी कि गेम्स नौ से 16 जनवरी के बीच आयोजित किए जाएंगे। अतिथियों की सहूलियत देखते हुए गेम्स कार्यक्रम में यह परिवर्तन किया गया है।


- संदीप अरोरा 
देहरादून
09927985001

No comments: