SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Wednesday, December 15, 2010

"गुलाल" में आने वाला है एक नया मोड

नई दिल्ली : स्फीयर ओरिजिन प्रस्तुति गुलाल में आने वाली कडियों में एक नया मोड आने वाला है। आखिर यह क्या मोड होगा। क्या उससे कहानी प्रभावित होगी ? जानकार सूत्रों की माने तो कहानी का विस्तार के साथ उसमें जल्द ही एक चादर मैली सी और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों की तरह नाटकीय मोड़ आने वाला है। जिसमें बदलती परिस्थितियों के चलते नायिका अपने प्यार से समझौता कर लेती है। तो क्या गुलाल भी ऐसा ही करेगी ? धारावाहिक में गुलाल के किरदार को निभाने वाली मानसी पारेख इस बारे में कहती हैं, जी नहीं। यह सीरियल तो गांव में पानी की समस्या के बारे में है और इसकी कहानी फिल्म एक चादर मैली सी की कहानी से बिलकुल भी मिलती-जुलती नहीं है। लेकिन उनकी दबी जबान में प्यार के बलिदान की बात जरूर स्वीकारती है। कच्छ में पानी की कमी से जूझते के दो गांवों की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरियल की कहानी गांव की एक जिंदादिल लड़की गुलाल के इर्द-गिर्द घूमती है। गुलाल ,वसंत को प्यार करती है लेकिन हालात पैदा होगे कि गुलाल वंसत के भाई से शादी कर लेगी।

- प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली

No comments:

Wednesday, December 15, 2010

"गुलाल" में आने वाला है एक नया मोड

नई दिल्ली : स्फीयर ओरिजिन प्रस्तुति गुलाल में आने वाली कडियों में एक नया मोड आने वाला है। आखिर यह क्या मोड होगा। क्या उससे कहानी प्रभावित होगी ? जानकार सूत्रों की माने तो कहानी का विस्तार के साथ उसमें जल्द ही एक चादर मैली सी और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों की तरह नाटकीय मोड़ आने वाला है। जिसमें बदलती परिस्थितियों के चलते नायिका अपने प्यार से समझौता कर लेती है। तो क्या गुलाल भी ऐसा ही करेगी ? धारावाहिक में गुलाल के किरदार को निभाने वाली मानसी पारेख इस बारे में कहती हैं, जी नहीं। यह सीरियल तो गांव में पानी की समस्या के बारे में है और इसकी कहानी फिल्म एक चादर मैली सी की कहानी से बिलकुल भी मिलती-जुलती नहीं है। लेकिन उनकी दबी जबान में प्यार के बलिदान की बात जरूर स्वीकारती है। कच्छ में पानी की कमी से जूझते के दो गांवों की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरियल की कहानी गांव की एक जिंदादिल लड़की गुलाल के इर्द-गिर्द घूमती है। गुलाल ,वसंत को प्यार करती है लेकिन हालात पैदा होगे कि गुलाल वंसत के भाई से शादी कर लेगी।

- प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली

No comments: