SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, December 28, 2010

कॉलगर्ल का हुजूम

रायपुर.राजधानी में इस बार नए साल के जश्न के लिए 500 से ज्यादा प्रोफेशनल कॉल गर्ल्स को बुलाए जाने की सूचना से पुलिस हैरान है। पुलिस को ऐसी जानकारी मिली है कि सबसे ज्यादा बुकिंग चुनिंदा होटल, क्लब, आउटर के फ्लैट्स, रेस्ट हाउस जैसी जगहों के लिए हो रही है।
हाल में पकड़ी गई कुछ कॉल गर्ल्स से पूछताछ में बड़े रैकेट चला रहा कई नामों का खुलासा हुआ है। ऐसे दो दर्जन से ज्यादा दलाल हैं, जो इस धंधे में सक्रिय हो चुके हैं।
विडंबना यह है कि पुलिस ऐसे ज्यादातर रैकेट के बारे में जानते हुए भी रेड मारने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही। गली-मोहल्लों में दबिश देकर पुलिस छोटे-मोटे मामलों में ही उलझी हुई है।
पुलिस ने पिछले दिनों डेढ़ दर्जन से ज्यादा कॉल गल्र्स को गिरफ्तार किया है। उनमें से कुछ महिलाएं दलाल थीं, जिनका नेटवर्क सीधे तौर पर बड़े दलालों से जुड़ा हुआ है। पूछताछ में पता चला है कि इस बार खासतौर पर नए साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में युवतियों को देह व्यापार के लिए बुलाया गया है।
शहर और आसपास के इलाकों के हाई प्रोफाइल लोगों के बीच इन दिनों हर रोज दिल्ली, मुंबई, इंदौर और कोलकाता जैसे शहरों से कॉल गर्ल्स रायपुर पहुंच रही हैं। पुलिस को ऐसी जानकारी मिली है कि शहर के आसपास स्थित फार्म हाउस, चुनिंदा होटल, सरकारी गेस्ट हाउस में इनके ठहरने की व्यवस्था की गई है।
सबकुछ जुगाड़ पर आधारित है और इसमें सरकारी तंत्र के भी कुछ अफसर रैकेट को चलाने में शामिल हैं। कुछ खास होटलों में खास तरह के इवेंट इसलिए आयोजित करवाए जा रहे हैं, ताकि बाहर से कॉल गर्ल्स को भी बुलवाया जा सके।
दर्जनभर से ज्यादा बड़े इवेंट मैनेजर अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े जोर-शोर से लगे हैं। उन्होंने अपने संपर्क की तमाम लड़कियों को रायपुर में बुलाया है।
पर्मानेंट ग्राहकों के लिए एनुअल पैकेज:
शहर के कुछ ऐसे प्रोफेशनल दलाल हैं, जिनके संपर्क सीधे बड़े राजनीतिज्ञ, नेता, उनके गुर्गे, शासकीय-गैर शासकीय ढेरों अफसर, व्यापारी, उद्योगपति और बड़े घरानों के बिगडै़लों से है।
इनमें से आधे तो पर्मानेंट ग्राहक हैं, जिनके लिए सालभर का पैकेज फिक्स है। यह ऐसा पैकेज है, जिसके तहत एक साल तक हर महीने 5-10 लड़कियां उन्हें नियमित रूप से सप्लाई होती है।
विदेशी लड़कियों की ज्यादा डिमांड :
शहर के खास ग्राहकों की बात करें, तो उनमें इन दिनों विदेशी कॉल गर्ल्स की ज्यादा डिमांड है। रशियन, ब्राजिलियन, थाई और एशियन देशों की कॉल गर्ल्स को ऐसे ग्राहकों के लिए बुलाया जाता है। खास होटलों और क्लब में ऐसी युवतियां के 10-50 लाख तक के पैकेज में बुक होने की खबर है। इनके लिए ग्राहक दिन तय कर दिया गया है।
कॉल गल्र्स में छात्राएं भी शामिल:
दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर आदि शहरों में पढ़ाई कर रहीं स्कूल-कॉलेज की दर्जनों लड़कियां रायपुर में खास पैकेजों में बुलाई जा चुकी हैं। इंदौर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की दो कॉल गल्र्स रायपुर में पहले पकड़ी जा चुकी हैं। पुलिस, क्राइम ब्रांच और महिला सेल इन दिनों गली मोहल्लों में चार-छह आरक्षकों के भरोसे सेक्स के नाम पर खाक छानने में लगी है।
अफसरों से पूछो तो उनका तर्क रहता है कि बड़े होटल और हाई प्रोफाइल मामलों में कौन हाथ डाले। वहां तो कार्रवाई करने के लिए पहले सबूत की जरूरत पड़ती है। अब जब तक पुलिस सबूत जुटए, तब तक तो जश्न पूरा भी हो जाए।
बहरहाल पुलिस पिछले डेढ़ महीने में आठ से ज्यादा देहव्यापार के मामलों को पकड़ चुकी है, लेकिन सभी मामले छोटी-मोटी गरीब लड़कियों से जुड़े हैं, जो 500-1000 रुपए में सौदा करती हैं। इनमें ग्राहक भी ऐसे होते हैं, जो छोटे-मोटे व्यापारी या गरीब-सामान्य तबके के होते हैं। - भास्कर से

No comments:

Tuesday, December 28, 2010

कॉलगर्ल का हुजूम

रायपुर.राजधानी में इस बार नए साल के जश्न के लिए 500 से ज्यादा प्रोफेशनल कॉल गर्ल्स को बुलाए जाने की सूचना से पुलिस हैरान है। पुलिस को ऐसी जानकारी मिली है कि सबसे ज्यादा बुकिंग चुनिंदा होटल, क्लब, आउटर के फ्लैट्स, रेस्ट हाउस जैसी जगहों के लिए हो रही है।
हाल में पकड़ी गई कुछ कॉल गर्ल्स से पूछताछ में बड़े रैकेट चला रहा कई नामों का खुलासा हुआ है। ऐसे दो दर्जन से ज्यादा दलाल हैं, जो इस धंधे में सक्रिय हो चुके हैं।
विडंबना यह है कि पुलिस ऐसे ज्यादातर रैकेट के बारे में जानते हुए भी रेड मारने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही। गली-मोहल्लों में दबिश देकर पुलिस छोटे-मोटे मामलों में ही उलझी हुई है।
पुलिस ने पिछले दिनों डेढ़ दर्जन से ज्यादा कॉल गल्र्स को गिरफ्तार किया है। उनमें से कुछ महिलाएं दलाल थीं, जिनका नेटवर्क सीधे तौर पर बड़े दलालों से जुड़ा हुआ है। पूछताछ में पता चला है कि इस बार खासतौर पर नए साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में युवतियों को देह व्यापार के लिए बुलाया गया है।
शहर और आसपास के इलाकों के हाई प्रोफाइल लोगों के बीच इन दिनों हर रोज दिल्ली, मुंबई, इंदौर और कोलकाता जैसे शहरों से कॉल गर्ल्स रायपुर पहुंच रही हैं। पुलिस को ऐसी जानकारी मिली है कि शहर के आसपास स्थित फार्म हाउस, चुनिंदा होटल, सरकारी गेस्ट हाउस में इनके ठहरने की व्यवस्था की गई है।
सबकुछ जुगाड़ पर आधारित है और इसमें सरकारी तंत्र के भी कुछ अफसर रैकेट को चलाने में शामिल हैं। कुछ खास होटलों में खास तरह के इवेंट इसलिए आयोजित करवाए जा रहे हैं, ताकि बाहर से कॉल गर्ल्स को भी बुलवाया जा सके।
दर्जनभर से ज्यादा बड़े इवेंट मैनेजर अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े जोर-शोर से लगे हैं। उन्होंने अपने संपर्क की तमाम लड़कियों को रायपुर में बुलाया है।
पर्मानेंट ग्राहकों के लिए एनुअल पैकेज:
शहर के कुछ ऐसे प्रोफेशनल दलाल हैं, जिनके संपर्क सीधे बड़े राजनीतिज्ञ, नेता, उनके गुर्गे, शासकीय-गैर शासकीय ढेरों अफसर, व्यापारी, उद्योगपति और बड़े घरानों के बिगडै़लों से है।
इनमें से आधे तो पर्मानेंट ग्राहक हैं, जिनके लिए सालभर का पैकेज फिक्स है। यह ऐसा पैकेज है, जिसके तहत एक साल तक हर महीने 5-10 लड़कियां उन्हें नियमित रूप से सप्लाई होती है।
विदेशी लड़कियों की ज्यादा डिमांड :
शहर के खास ग्राहकों की बात करें, तो उनमें इन दिनों विदेशी कॉल गर्ल्स की ज्यादा डिमांड है। रशियन, ब्राजिलियन, थाई और एशियन देशों की कॉल गर्ल्स को ऐसे ग्राहकों के लिए बुलाया जाता है। खास होटलों और क्लब में ऐसी युवतियां के 10-50 लाख तक के पैकेज में बुक होने की खबर है। इनके लिए ग्राहक दिन तय कर दिया गया है।
कॉल गल्र्स में छात्राएं भी शामिल:
दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर आदि शहरों में पढ़ाई कर रहीं स्कूल-कॉलेज की दर्जनों लड़कियां रायपुर में खास पैकेजों में बुलाई जा चुकी हैं। इंदौर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की दो कॉल गल्र्स रायपुर में पहले पकड़ी जा चुकी हैं। पुलिस, क्राइम ब्रांच और महिला सेल इन दिनों गली मोहल्लों में चार-छह आरक्षकों के भरोसे सेक्स के नाम पर खाक छानने में लगी है।
अफसरों से पूछो तो उनका तर्क रहता है कि बड़े होटल और हाई प्रोफाइल मामलों में कौन हाथ डाले। वहां तो कार्रवाई करने के लिए पहले सबूत की जरूरत पड़ती है। अब जब तक पुलिस सबूत जुटए, तब तक तो जश्न पूरा भी हो जाए।
बहरहाल पुलिस पिछले डेढ़ महीने में आठ से ज्यादा देहव्यापार के मामलों को पकड़ चुकी है, लेकिन सभी मामले छोटी-मोटी गरीब लड़कियों से जुड़े हैं, जो 500-1000 रुपए में सौदा करती हैं। इनमें ग्राहक भी ऐसे होते हैं, जो छोटे-मोटे व्यापारी या गरीब-सामान्य तबके के होते हैं। - भास्कर से

No comments: