SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, December 17, 2010

इंजीनियर जनवरी माह से एक रुपए महीने के वेतन पर काम करेंगे

इंदौर. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में अधीक्षण यंत्री इंदौर के पद पर पदस्थ एम.के. जैन जनवरी माह से एक रुपए महीने के वेतन पर काम करेंगे। उन्हें लगभग 50 हजार रु.महीना वेतन मिलता है। यह शपथ उन्होंने खुद अपनी मर्जी से ली है।
इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव सहित कुछ अफसरों को शपथ पत्र भी दे दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कुछ षड्यंत्रकारी यह खबर फैला रहे है कि मेरा स्वास्थ्य खराब होने से मैं शासकीय सेवा करने में अयोग्य हो चुका हूं। लेकिन ऐसा नहीं है, मैं पूरी तरह स्वस्थ्य हूं।
मैं राज्य शासन पर किसी तरह का आर्थिक भार नहीं डालना चाहता जिससे माह दिसंबर-10 का जो वेतन जनवरी 2011 को भुगतान होगा उसमें केवल एक रु. ही लूंगा। जब तक शासकीय सेवा में रहूंगा तब तक एक रु. मासिक वेतन पर ही काम करूंगा।
स्टे लेकर फिर लिया पद : जानकारी के अनुसार नवंबर में श्री जैन केरल गए थे तब उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधीक्षण यंत्री डी.के. पचौरी को चार्ज दिया था।
उनके अवकाश पर रहते ही शासन ने उन्हें राऊ स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनिंग कोआर्डिनेटर के पद पर अटैच कर दिया। श्री जैन ने कोर्ट की शरण ली जिसके बाद उन्हें स्टे मिला और उन्होंने पुन: अधीक्षण यंत्री का चार्ज लिया।
300 एकड़ जमीन है, गुजारा हो जाएगा
> एक रु. महीने पर नौकरी करने का निर्णय क्यों लिया?- पूर्व आएएएस एम.पी. राजन से मैं प्रभावित हुआ था। उन्हें देखकर ही निर्णय लिया है।> एक रु. में परिवार कैसे चलाएंगे?- अब मुझे सेवा करना है जिससे मैं व मेरा परिवार इसमें गुजारा कर लेगा।
हमारी सागर जिले में 300 एकड़ जमीन है, जिससे परेशानी नहीं आएगी।> आप सेवानिवृत्ति के निर्धारित समय तक नौकरी करेंगे? - फिलहाल एक साल तो मैं सोच रहा हूं कि नौकरी करूं। आगे बाद में देखेंगे। मुझे अभी नौकरी में किसी तरह की परेशानी नहीं है। (यह जवाब अधीक्षण यंत्री एम.के. जैन ने दिए हैं) {भास्कर से }

No comments:

Friday, December 17, 2010

इंजीनियर जनवरी माह से एक रुपए महीने के वेतन पर काम करेंगे

इंदौर. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में अधीक्षण यंत्री इंदौर के पद पर पदस्थ एम.के. जैन जनवरी माह से एक रुपए महीने के वेतन पर काम करेंगे। उन्हें लगभग 50 हजार रु.महीना वेतन मिलता है। यह शपथ उन्होंने खुद अपनी मर्जी से ली है।
इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव सहित कुछ अफसरों को शपथ पत्र भी दे दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कुछ षड्यंत्रकारी यह खबर फैला रहे है कि मेरा स्वास्थ्य खराब होने से मैं शासकीय सेवा करने में अयोग्य हो चुका हूं। लेकिन ऐसा नहीं है, मैं पूरी तरह स्वस्थ्य हूं।
मैं राज्य शासन पर किसी तरह का आर्थिक भार नहीं डालना चाहता जिससे माह दिसंबर-10 का जो वेतन जनवरी 2011 को भुगतान होगा उसमें केवल एक रु. ही लूंगा। जब तक शासकीय सेवा में रहूंगा तब तक एक रु. मासिक वेतन पर ही काम करूंगा।
स्टे लेकर फिर लिया पद : जानकारी के अनुसार नवंबर में श्री जैन केरल गए थे तब उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधीक्षण यंत्री डी.के. पचौरी को चार्ज दिया था।
उनके अवकाश पर रहते ही शासन ने उन्हें राऊ स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनिंग कोआर्डिनेटर के पद पर अटैच कर दिया। श्री जैन ने कोर्ट की शरण ली जिसके बाद उन्हें स्टे मिला और उन्होंने पुन: अधीक्षण यंत्री का चार्ज लिया।
300 एकड़ जमीन है, गुजारा हो जाएगा
> एक रु. महीने पर नौकरी करने का निर्णय क्यों लिया?- पूर्व आएएएस एम.पी. राजन से मैं प्रभावित हुआ था। उन्हें देखकर ही निर्णय लिया है।> एक रु. में परिवार कैसे चलाएंगे?- अब मुझे सेवा करना है जिससे मैं व मेरा परिवार इसमें गुजारा कर लेगा।
हमारी सागर जिले में 300 एकड़ जमीन है, जिससे परेशानी नहीं आएगी।> आप सेवानिवृत्ति के निर्धारित समय तक नौकरी करेंगे? - फिलहाल एक साल तो मैं सोच रहा हूं कि नौकरी करूं। आगे बाद में देखेंगे। मुझे अभी नौकरी में किसी तरह की परेशानी नहीं है। (यह जवाब अधीक्षण यंत्री एम.के. जैन ने दिए हैं) {भास्कर से }

No comments: