SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, December 17, 2010

मुज़फ्फरनगर में नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

मुज़फ्फरनगर में नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है जिसमे मौके से २५ हजार लीटर डीजल ,सैकड़ो ड्रम और ५ टैंकर बरामद किये है छापामारी के लिए गई टीम ने डीजल बनाने के उपकरण भी बरामद किये है जबकि फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी मौके से फरार हो गए
मुज़फ्फरनगर के थाना खतौली इलाके के दिल्ली देहरादून हाइवे पर चपराना फ़ार्म हाउस में बनी एस के ट्रेडर्स के नाम से एक नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री चालाई जा रही थी इस फैक्ट्री का मैन गेट बंद कर नकली डीजल बनाने का गौरखधंदा पिछले काफी समय से खूब फल फूल रहा था बर्हस्पतिवार को  जब इस फैक्ट्री की सूचना जब एक मुखबिर ने जिलाधिकारी को दी तो उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी , एस ड़ी एम् खतौली , सी ओ खतौली के निर्देशन में एक टीम गठित कर फैक्ट्री में छापेमारी की कारवाही करने के निर्देश दिए जिसमे टीम ने जब फैक्ट्री में छापेमारी की तो वहा मौजूद कर्मचारी तो एक सीढ़ी के द्वारा दिवार फांदकर जंगलो में फरार हो गए मगर फैक्ट्री में भारी मात्रा में बना और अधबना डीजल बरामद हुआ
httनकली डीजल बनाने की फैक्ट्री का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे   
यहाँ से २५ हजार लीटर डीजल , सैकड़ो ड्रम , और ५ तेल के टैकर बरामद किये गए है जिनमे से तीन टैंकर जमीन के अन्दर मिले है जिसमे डीजल को तैयार कर रखा जाता था छापेमारी के लिए गई टीम का कहना है की इस नकली डीजल की सप्लाई उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और हरियाणा में भी की जाती थी

अमित सैनी

No comments:

Friday, December 17, 2010

मुज़फ्फरनगर में नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

मुज़फ्फरनगर में नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है जिसमे मौके से २५ हजार लीटर डीजल ,सैकड़ो ड्रम और ५ टैंकर बरामद किये है छापामारी के लिए गई टीम ने डीजल बनाने के उपकरण भी बरामद किये है जबकि फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी मौके से फरार हो गए
मुज़फ्फरनगर के थाना खतौली इलाके के दिल्ली देहरादून हाइवे पर चपराना फ़ार्म हाउस में बनी एस के ट्रेडर्स के नाम से एक नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री चालाई जा रही थी इस फैक्ट्री का मैन गेट बंद कर नकली डीजल बनाने का गौरखधंदा पिछले काफी समय से खूब फल फूल रहा था बर्हस्पतिवार को  जब इस फैक्ट्री की सूचना जब एक मुखबिर ने जिलाधिकारी को दी तो उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी , एस ड़ी एम् खतौली , सी ओ खतौली के निर्देशन में एक टीम गठित कर फैक्ट्री में छापेमारी की कारवाही करने के निर्देश दिए जिसमे टीम ने जब फैक्ट्री में छापेमारी की तो वहा मौजूद कर्मचारी तो एक सीढ़ी के द्वारा दिवार फांदकर जंगलो में फरार हो गए मगर फैक्ट्री में भारी मात्रा में बना और अधबना डीजल बरामद हुआ
httनकली डीजल बनाने की फैक्ट्री का विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे   
यहाँ से २५ हजार लीटर डीजल , सैकड़ो ड्रम , और ५ तेल के टैकर बरामद किये गए है जिनमे से तीन टैंकर जमीन के अन्दर मिले है जिसमे डीजल को तैयार कर रखा जाता था छापेमारी के लिए गई टीम का कहना है की इस नकली डीजल की सप्लाई उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और हरियाणा में भी की जाती थी

अमित सैनी

No comments: