SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Monday, December 13, 2010

"नाख़ून नही कंतुगा चाहे जान चली जाये प्रेमी"

पटना हरि किशोर सिंह को अपने नाखूनों से बेइंतहा प्यार है। वे नाखूनों को बचाने के लिए रातों में ठीक से सो नहीं पाते। भीड़ से दूर रहते हैं। दोस्तों की झिड़कियां सुनते हैं। यहां तक कि वे नाखून को बचाने के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार रहते हैं। वे जनता दल यूनाईटेड के कार्यकर्ता भी थे। उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से किसी ने सलाह दिया कि मुख्यमंत्री जी चाहते हैं कि आप अपने नाखूनों को कटवा लें तो ‘हरि’ ने पार्टी से ही दूर रहने का फैसला ले लिया। हरि किशोर सिंह 1974 में इसे शौकिया तौर पर शुरू किया था।

लेकिन बाद में यह इनका ‘पैशन’ हो गया। अब हरि अपने नाखूनों पर मैसेज लिखकर लोगों को संदेश देने का काम करते हैं। इनके नाखूनों पर इस समय विधायक फंड बंद करने और सुर संग्राम की गायिका ममता रावत के लिए वोट अपील है। हरि कहते हैं ‘मैं नाखूनों पर समसामयिक मुद्दों को उठाता रहता हूं। लोगों के बीच जाता हूं और यह कोशिश करता हूं कि मेरी बातों से वे भी इत्तेफाक रखें।’ उन्होंने आगे कहा कि नाखून बढ़ाने का शौक मुझे 1974 से हैं।
मैंने जेपी आंदोलन में भी बढ़े हुए नाखूनों से उनके विचारों का प्रचार किया। हरि किशोर अपने इस शौक में बाधा नहीं पहुंचाने के लिए अपनी पत्नी और बेटी को धन्यवाद भी देते हैं। उन्होंने बताया कि उनके भाई चाहते थे कि वे इस तरह का शौक नहीं पाले। लेकिन नाखून बढ़ाना मुझे शुरू से ही अच्छा लगता था। अब बढ़े हुए नाखूनों के साथ जिंदगी गुजारने में मुझे कोई तकलीफ नहीं होती। (भास्कर से)

No comments:

Monday, December 13, 2010

"नाख़ून नही कंतुगा चाहे जान चली जाये प्रेमी"

पटना हरि किशोर सिंह को अपने नाखूनों से बेइंतहा प्यार है। वे नाखूनों को बचाने के लिए रातों में ठीक से सो नहीं पाते। भीड़ से दूर रहते हैं। दोस्तों की झिड़कियां सुनते हैं। यहां तक कि वे नाखून को बचाने के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार रहते हैं। वे जनता दल यूनाईटेड के कार्यकर्ता भी थे। उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से किसी ने सलाह दिया कि मुख्यमंत्री जी चाहते हैं कि आप अपने नाखूनों को कटवा लें तो ‘हरि’ ने पार्टी से ही दूर रहने का फैसला ले लिया। हरि किशोर सिंह 1974 में इसे शौकिया तौर पर शुरू किया था।

लेकिन बाद में यह इनका ‘पैशन’ हो गया। अब हरि अपने नाखूनों पर मैसेज लिखकर लोगों को संदेश देने का काम करते हैं। इनके नाखूनों पर इस समय विधायक फंड बंद करने और सुर संग्राम की गायिका ममता रावत के लिए वोट अपील है। हरि कहते हैं ‘मैं नाखूनों पर समसामयिक मुद्दों को उठाता रहता हूं। लोगों के बीच जाता हूं और यह कोशिश करता हूं कि मेरी बातों से वे भी इत्तेफाक रखें।’ उन्होंने आगे कहा कि नाखून बढ़ाने का शौक मुझे 1974 से हैं।
मैंने जेपी आंदोलन में भी बढ़े हुए नाखूनों से उनके विचारों का प्रचार किया। हरि किशोर अपने इस शौक में बाधा नहीं पहुंचाने के लिए अपनी पत्नी और बेटी को धन्यवाद भी देते हैं। उन्होंने बताया कि उनके भाई चाहते थे कि वे इस तरह का शौक नहीं पाले। लेकिन नाखून बढ़ाना मुझे शुरू से ही अच्छा लगता था। अब बढ़े हुए नाखूनों के साथ जिंदगी गुजारने में मुझे कोई तकलीफ नहीं होती। (भास्कर से)

No comments: