SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Thursday, December 16, 2010

शादी के छह माह बाद पता चला कि उसका पति एक "महिला" है?

राउरकेला. राउरकेला में मिनती खटूआ उस वक्त सन्न रह गई जब शादी के छह माह बाद उसे कि उसका पति पुरुष नहीं, बल्कि एक महिला है।
ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिले के मार्शाघाई अंचल की मिनती दीदी व जीजा के साथ रहती थी। वेस्को में कार्यरत मिनती के जीजा की दोस्ती डाबर कंपनी में काम करने वाले यहीं के सीताकांत राउतराय से हुई। परिवार की सहमति के बाद मिनती और सीताकांत के बीच शादी तय हुई।
एक-दूसरे से प्रेम बढ़ने के बाद मिनती एवं सीताकांत ने 13 सितंबर 2009 को पहले कोर्ट में एवं बाद में सेक्टर-6 स्थित शिव मंदिर में शादी कर ली। वह मिनती यह कहकर फुसलाता रहा कि उसने भगवान जगन्नाथ से मन्नत मांग रखी और उनकी पूजा के बगैर वह शारीरिक संबंध नहीं बना सकता। इस सबंध में सेक्टर-7 थाने में सीताकांत के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

No comments:

Thursday, December 16, 2010

शादी के छह माह बाद पता चला कि उसका पति एक "महिला" है?

राउरकेला. राउरकेला में मिनती खटूआ उस वक्त सन्न रह गई जब शादी के छह माह बाद उसे कि उसका पति पुरुष नहीं, बल्कि एक महिला है।
ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिले के मार्शाघाई अंचल की मिनती दीदी व जीजा के साथ रहती थी। वेस्को में कार्यरत मिनती के जीजा की दोस्ती डाबर कंपनी में काम करने वाले यहीं के सीताकांत राउतराय से हुई। परिवार की सहमति के बाद मिनती और सीताकांत के बीच शादी तय हुई।
एक-दूसरे से प्रेम बढ़ने के बाद मिनती एवं सीताकांत ने 13 सितंबर 2009 को पहले कोर्ट में एवं बाद में सेक्टर-6 स्थित शिव मंदिर में शादी कर ली। वह मिनती यह कहकर फुसलाता रहा कि उसने भगवान जगन्नाथ से मन्नत मांग रखी और उनकी पूजा के बगैर वह शारीरिक संबंध नहीं बना सकता। इस सबंध में सेक्टर-7 थाने में सीताकांत के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

No comments: