SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Saturday, December 18, 2010

देशी "वीरू" के लिए टंकी पर चढ़ी विदेशी बसंती

जैसलमेर. स्थानीय युवक के प्यार में दीवानी हुई विदेशी युवती युवक को अपने साथ ले जाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गई और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी।
बाद में विदेशी युवती को समझाकर नीचे उतारा। तब जाकर मामला शांत हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्राजील की एड्रीना बाईपास रोड स्थित एक होटल में ठहरी थी। दोपहर दो बजे वह होटल के सामने स्थित ओवर हेड टैंक पर चढ़ गई और अपने प्रेमी का नाम लेकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
मामूली बात को लेकर जिद्द पर अड़ी: जानकारी के अनुसार एड्रीना अपने दोस्त भवानी को एक दो दिन में ही वापस ब्राजील ले जाना चाहती थी। भवानी ने एड्रीना से दस दिन बाद चलने को कहा। इस बात से नाराज होकर एड्रीना होटल के सामने बने ओवर हेड टैंक पर चढ़ गई। उसे नीचे उतारने के बाद भी वह नहीं मानी और जिद्द पर अड़ी रही। लेकिन काफी देर तक समझाने के बाद वह शांत हुई।
वरमाला पहनाने के बाद मामला हुआ शांत: शुक्रवार दोपहर में शुरू हुए इस घटनाक्रम का अंत शाम को हुआ। एड्रीना किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी और भवानी को ब्राजील साथ ले जाने पर अड़ी हुई रही। सूत्रों के अनुसार समझाईश के बाद दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और आगामी 10 जनवरी को ब्राजील जाने पर सहमति बनी।
ब्राजील में कर चुके थे शादी: सूत्रों के अनुसार एड्रीना करीब दो साल पहले जैसलमेर घूमने आई थी। उस दौरान उसे स्थानीय युवक भवानी से प्रेम हो गई। इसके बाद वह भवानी को अपने साथ ब्राजील ले गई। जहां उन्होंने शादी भी कर ली। शुक्रवार को हुई घटना के बाद एड्रीना ने पुलिस को शादी के कागजात भी दिखाए।
वीरू की जगह बसंती चढ़ी टंकी पर: शुक्रवार को सुपर हिट बॉलीवुड फिल्म शोले का दृश्य एकबारगी लोगों के सामने आ गया। फिल्म में जहां वीरू अपनी बसंती के लिए टंकी पर चढ़ गया था वहीं जैसलमेर में हुए इस घटनाक्रम में बसंती (एड्रीना) अपने वीरू (भवानी) के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही कई लोग मौके पर पहुंचे।
टंकी पर चढ़ किया आत्महत्या का प्रयास: एड्रीना शुक्रवार को आत्महत्या की नीयत से होटल के सामने स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई। उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया। एड्रीना के अनुसार उसने भवानी से ब्राजील में शादी की है। वह उसे अपने साथ ले जाने की जिद्द कर रही थी। ब्राजील एम्बेसी से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। लगभग मामला शांत हो चुका है। - अंशुमान भोमिया, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर

(भास्कर से )

जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंशुमान भोमिया मौके पर पहुंचे तथा विदेशी युवती को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बाद में होटल में ठहरे एक अन्य विदेशी पर्यटक हिम्मत जुटाकर टंकी के ऊपर चढ़ा तथा समझाइश कर उसे नीचे ले आया। इस दौरान विदेशी युवती रोने लगी। पुलिस अधीक्षक व अन्य ने उसे शाम तक समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद युवती मानी।

No comments:

Saturday, December 18, 2010

देशी "वीरू" के लिए टंकी पर चढ़ी विदेशी बसंती

जैसलमेर. स्थानीय युवक के प्यार में दीवानी हुई विदेशी युवती युवक को अपने साथ ले जाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गई और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी।
बाद में विदेशी युवती को समझाकर नीचे उतारा। तब जाकर मामला शांत हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्राजील की एड्रीना बाईपास रोड स्थित एक होटल में ठहरी थी। दोपहर दो बजे वह होटल के सामने स्थित ओवर हेड टैंक पर चढ़ गई और अपने प्रेमी का नाम लेकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
मामूली बात को लेकर जिद्द पर अड़ी: जानकारी के अनुसार एड्रीना अपने दोस्त भवानी को एक दो दिन में ही वापस ब्राजील ले जाना चाहती थी। भवानी ने एड्रीना से दस दिन बाद चलने को कहा। इस बात से नाराज होकर एड्रीना होटल के सामने बने ओवर हेड टैंक पर चढ़ गई। उसे नीचे उतारने के बाद भी वह नहीं मानी और जिद्द पर अड़ी रही। लेकिन काफी देर तक समझाने के बाद वह शांत हुई।
वरमाला पहनाने के बाद मामला हुआ शांत: शुक्रवार दोपहर में शुरू हुए इस घटनाक्रम का अंत शाम को हुआ। एड्रीना किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी और भवानी को ब्राजील साथ ले जाने पर अड़ी हुई रही। सूत्रों के अनुसार समझाईश के बाद दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और आगामी 10 जनवरी को ब्राजील जाने पर सहमति बनी।
ब्राजील में कर चुके थे शादी: सूत्रों के अनुसार एड्रीना करीब दो साल पहले जैसलमेर घूमने आई थी। उस दौरान उसे स्थानीय युवक भवानी से प्रेम हो गई। इसके बाद वह भवानी को अपने साथ ब्राजील ले गई। जहां उन्होंने शादी भी कर ली। शुक्रवार को हुई घटना के बाद एड्रीना ने पुलिस को शादी के कागजात भी दिखाए।
वीरू की जगह बसंती चढ़ी टंकी पर: शुक्रवार को सुपर हिट बॉलीवुड फिल्म शोले का दृश्य एकबारगी लोगों के सामने आ गया। फिल्म में जहां वीरू अपनी बसंती के लिए टंकी पर चढ़ गया था वहीं जैसलमेर में हुए इस घटनाक्रम में बसंती (एड्रीना) अपने वीरू (भवानी) के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही कई लोग मौके पर पहुंचे।
टंकी पर चढ़ किया आत्महत्या का प्रयास: एड्रीना शुक्रवार को आत्महत्या की नीयत से होटल के सामने स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई। उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया। एड्रीना के अनुसार उसने भवानी से ब्राजील में शादी की है। वह उसे अपने साथ ले जाने की जिद्द कर रही थी। ब्राजील एम्बेसी से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। लगभग मामला शांत हो चुका है। - अंशुमान भोमिया, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर

(भास्कर से )

जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंशुमान भोमिया मौके पर पहुंचे तथा विदेशी युवती को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बाद में होटल में ठहरे एक अन्य विदेशी पर्यटक हिम्मत जुटाकर टंकी के ऊपर चढ़ा तथा समझाइश कर उसे नीचे ले आया। इस दौरान विदेशी युवती रोने लगी। पुलिस अधीक्षक व अन्य ने उसे शाम तक समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद युवती मानी।

No comments: