SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, December 24, 2010

मां ने रोने पर ली बच्चे की जान

यूं तो दक्षिण कोरिया इंटरनेट के प्रसार के मामले में दुनिया का अग्रणी देश है लेकिन वहां को लोगों को इसका खामियाजा भी उठाना पड़ रहा है। दक्षिण कोरिया में लोग इंटरनेट के इतने आदी हो गए हैं कि वो असल जिंदगी से ज्यादा वर्चुअल लाइफ को महत्व देने लगे हैं। खबर है कि इंटरनेट पर गेम खेलने की आदी एक महिला अपने बच्चे के रोने से इतना झल्ला गई कि उसने उसकी जान ही ले ली।
यह महिला लगातार चार घंटों से कंप्यूटर पर गेम खेल रही थी। इसी बीच उसके तीन साल के बेटे ने फर्श पर पेशाब कर दिया और रोने लगा। महिला इस पर इतना गुस्सा हो गई की उसने बेटे का गला घोंटकर उसकी जान ही ले ली।
दो बेटों की इस 27 वर्षीय मां ने अपने बेटे के शव को घर पर छुपाए तीन दिन तक छुपाए रखा। एक रिश्तेदार ने बच्चे के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने किम नाम की इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक यह महिला ऑनलाइन गेम्स खेलने की आदि थी और रोजाना दस घंटे तक कंप्यूटर पर गेम खेलती थी।
दक्षिण कोरिया सरकार के अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में करीब 20 लाख लोग ऑनलाइन गेम खेलने के आदि हैं। पिछले महीने ही एक किशोर ने गेम खेलने से रोकने पर अपनी मां की जान ले ली थी। उसके बाद इस किशोर ने अपनी भी हत्या कर ली थी। - भास्कर से

No comments:

Friday, December 24, 2010

मां ने रोने पर ली बच्चे की जान

यूं तो दक्षिण कोरिया इंटरनेट के प्रसार के मामले में दुनिया का अग्रणी देश है लेकिन वहां को लोगों को इसका खामियाजा भी उठाना पड़ रहा है। दक्षिण कोरिया में लोग इंटरनेट के इतने आदी हो गए हैं कि वो असल जिंदगी से ज्यादा वर्चुअल लाइफ को महत्व देने लगे हैं। खबर है कि इंटरनेट पर गेम खेलने की आदी एक महिला अपने बच्चे के रोने से इतना झल्ला गई कि उसने उसकी जान ही ले ली।
यह महिला लगातार चार घंटों से कंप्यूटर पर गेम खेल रही थी। इसी बीच उसके तीन साल के बेटे ने फर्श पर पेशाब कर दिया और रोने लगा। महिला इस पर इतना गुस्सा हो गई की उसने बेटे का गला घोंटकर उसकी जान ही ले ली।
दो बेटों की इस 27 वर्षीय मां ने अपने बेटे के शव को घर पर छुपाए तीन दिन तक छुपाए रखा। एक रिश्तेदार ने बच्चे के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने किम नाम की इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक यह महिला ऑनलाइन गेम्स खेलने की आदि थी और रोजाना दस घंटे तक कंप्यूटर पर गेम खेलती थी।
दक्षिण कोरिया सरकार के अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में करीब 20 लाख लोग ऑनलाइन गेम खेलने के आदि हैं। पिछले महीने ही एक किशोर ने गेम खेलने से रोकने पर अपनी मां की जान ले ली थी। उसके बाद इस किशोर ने अपनी भी हत्या कर ली थी। - भास्कर से

No comments: