SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Monday, December 13, 2010

छेड़छाड़ के विरोध पर महिला खिलाड़ियों को पीटा

रेवाड़ी. महिला खिलाड़ी से छेड़खानी का विरोध किया तो रेलवे स्टेशन पर मौजूद आटो चालकों ने रॉड और लाठी डंडो से महेंद्रगढ़ टीम के कोच समेत खिलाड़ियों की जमकर पिटाई की। घटना में 10 खिलाड़ी घायल हो गए। चालकों की यह गुंडागर्दी स्टेशन पर 20 मिनट तक चलती रही और रेलवे पुलिस मूकदर्शक बन नजारा देखती रही।
स्थानीय राव तुलाराम स्टेडियम में शनिवार को शुरू हुई राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का रविवार शाम को समापन के बाद महेंद्रगढ़ के खिलाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन परिसर में पहुंचते ही एक आटो चालक ने टीम की महिला खिलाड़ी मोनिका और बनीता से बदतमीजी की तथा उनके पैरों पर आटो का टायर चढ़ते-चढ़ते बच गया। साथ ही चल रहे कोच राजकुमार ने आटो चालक को ठीक तरीके से आटो चलाने की बात कही तो वह उन्हें गाली देने लगा।
मामूली कहासुनी के बाद खिलाड़ी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 11 पर पहुंचे ही थे कि 20 से 25 आटो चालक हाथों में रॉड और डंडे लेकर आए तथा बिना कुछ कहे सुने ही खिलाड़ियों पर बरस पड़े। कोच राजकुमार खिलाड़ियों को बचाने के लिए आए तो आटो चालकों ने उनपर हमला बोल दिया। प्लेटफार्म पर खिलाड़ियों को भगा भगाकर पीटा। हमले में तीन लड़कियों सहित कोच राजकुमार और छह लड़के घायल हो गए।]
कोच राजकुमार के नाक में फ्रेक्चर होने के साथ ही शरीर पर कई जगह चोटे आई। इसके अलावा खिलाड़ी मोनिका, बनीता, नवीना को भी चोटें आई। सभी एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं आकाश, लोकेश, विकास, अरविंद, दीक्षांत, अभिमन्यु को सिर व अन्य हिस्सो में चोटे आईं और वे ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं। घायल लोकेश ने बताया कि उन्होंने स्टेशन पर खड़े रेलवे पुलिस के दो जवानों से मदद मांगी तो उन्होंने कहा कि तुम भी पत्थर उठा लो और उनकी पिटाई कर दो।
बयान दर्ज कर रहे हैं: डीएसपी
डीएसपी वीरेंद्र सिंह विज ने बताया कि खिलाड़ियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसके बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा। दोषी आटो चालक बख्शे नहीं जाएंगे।
(भास्कर से)

 



No comments:

Monday, December 13, 2010

छेड़छाड़ के विरोध पर महिला खिलाड़ियों को पीटा

रेवाड़ी. महिला खिलाड़ी से छेड़खानी का विरोध किया तो रेलवे स्टेशन पर मौजूद आटो चालकों ने रॉड और लाठी डंडो से महेंद्रगढ़ टीम के कोच समेत खिलाड़ियों की जमकर पिटाई की। घटना में 10 खिलाड़ी घायल हो गए। चालकों की यह गुंडागर्दी स्टेशन पर 20 मिनट तक चलती रही और रेलवे पुलिस मूकदर्शक बन नजारा देखती रही।
स्थानीय राव तुलाराम स्टेडियम में शनिवार को शुरू हुई राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का रविवार शाम को समापन के बाद महेंद्रगढ़ के खिलाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन परिसर में पहुंचते ही एक आटो चालक ने टीम की महिला खिलाड़ी मोनिका और बनीता से बदतमीजी की तथा उनके पैरों पर आटो का टायर चढ़ते-चढ़ते बच गया। साथ ही चल रहे कोच राजकुमार ने आटो चालक को ठीक तरीके से आटो चलाने की बात कही तो वह उन्हें गाली देने लगा।
मामूली कहासुनी के बाद खिलाड़ी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 11 पर पहुंचे ही थे कि 20 से 25 आटो चालक हाथों में रॉड और डंडे लेकर आए तथा बिना कुछ कहे सुने ही खिलाड़ियों पर बरस पड़े। कोच राजकुमार खिलाड़ियों को बचाने के लिए आए तो आटो चालकों ने उनपर हमला बोल दिया। प्लेटफार्म पर खिलाड़ियों को भगा भगाकर पीटा। हमले में तीन लड़कियों सहित कोच राजकुमार और छह लड़के घायल हो गए।]
कोच राजकुमार के नाक में फ्रेक्चर होने के साथ ही शरीर पर कई जगह चोटे आई। इसके अलावा खिलाड़ी मोनिका, बनीता, नवीना को भी चोटें आई। सभी एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं आकाश, लोकेश, विकास, अरविंद, दीक्षांत, अभिमन्यु को सिर व अन्य हिस्सो में चोटे आईं और वे ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं। घायल लोकेश ने बताया कि उन्होंने स्टेशन पर खड़े रेलवे पुलिस के दो जवानों से मदद मांगी तो उन्होंने कहा कि तुम भी पत्थर उठा लो और उनकी पिटाई कर दो।
बयान दर्ज कर रहे हैं: डीएसपी
डीएसपी वीरेंद्र सिंह विज ने बताया कि खिलाड़ियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसके बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा। दोषी आटो चालक बख्शे नहीं जाएंगे।
(भास्कर से)

 



No comments: