SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Thursday, December 16, 2010

साईं बाबा के "घर" में घुसे चोर

मुज़फ्फरनगर में साईं धाम मंदिर में चोरी करते दो चोर पकडे गये, जिनमे एक चोर दिल्ली में एक गुरूद्वारे में खुला पाठ करता है ! पकडे गये चोरो से पुलिस ने लाखो रुपए की कीमत की चाँदी से बनी साईं बाबा के सिंघासन के पैर बरामद करने का दावा किया है, जबकि उनका एक साथी साईं बाबा की चाँदी की खडाऊ लेकर फरार हो गया
मुज़फ्फरनगर के सिविल लाइन थाने की रेलवे रोड पर सिथित साईं धाम मंदिर में बीती रात पुजारी को खट-खट की आवाज सुनाई दी तो उसने शोर मचा दिया, जिस पर मौके पर आये लोगो ने मंदिर में चोरी कर चाँदी का कीमती सामान चुरा ले जा रहे चोरो को चारो और से घेर लिया! लेकिन राजीव नाम का एक चोर साईं बाबा की चाँदी से बनी खडाव लेकर भागने में सफल हो गया, मगर दो चोरो दीपू और महेंद्र को लोगो ने मौके पर ही दबोच लिया! इतना ही नही उसी टाइम मुज़फ्फरनगर पुलिस का अनिल नमक सिपाही गस्त करते हुए वह जा पंहुचा था, जिसको देखकर चोर महेंदर ने मंदिर की छत्त पर चढ़ कर छलांग लगा दी, मगर पीछे से सिपाही अनिल भी उसके उपर कूद पड़ा और उसको मौके पर ही दबोच लिया!
दरअसल मूलरूप से कांसी निवासी महेंद्र और दीपू काफी दिनों से दिल्ली में रह रहे है, महेंदर जहा ऑटो रिक्शा चलता है, वही दीपू का दावा है की वो राजोरी गर्दन में स्थित गुरूद्वारे में खुला पाठ करता है और दोनों की काफी दिनों से जान-पहचान है! जिन्होंने ये भी बताया की बुध वार को बस द्वारा अपने गाव जा रहे थे !
 पूछताछ के दौरान जो कहानी पुलिस को पकडे गये दोनों चोरो ने बताई, वो बड़ी ही चोकने वाली है! उनका दावा है भागने वाला चोर उनको रस्ते में मिला था, जिसने उनको बीस- बीस हज़ार रुपए बतौर एक चोरी करने के दौरान केवल आने-जाने वालो पर नज़र रखने के देना तय किया था, जिसके चलते दोनों बीती रात उसके साथ चोरी करने चले आये और पकडे गये!

No comments:

Thursday, December 16, 2010

साईं बाबा के "घर" में घुसे चोर

मुज़फ्फरनगर में साईं धाम मंदिर में चोरी करते दो चोर पकडे गये, जिनमे एक चोर दिल्ली में एक गुरूद्वारे में खुला पाठ करता है ! पकडे गये चोरो से पुलिस ने लाखो रुपए की कीमत की चाँदी से बनी साईं बाबा के सिंघासन के पैर बरामद करने का दावा किया है, जबकि उनका एक साथी साईं बाबा की चाँदी की खडाऊ लेकर फरार हो गया
मुज़फ्फरनगर के सिविल लाइन थाने की रेलवे रोड पर सिथित साईं धाम मंदिर में बीती रात पुजारी को खट-खट की आवाज सुनाई दी तो उसने शोर मचा दिया, जिस पर मौके पर आये लोगो ने मंदिर में चोरी कर चाँदी का कीमती सामान चुरा ले जा रहे चोरो को चारो और से घेर लिया! लेकिन राजीव नाम का एक चोर साईं बाबा की चाँदी से बनी खडाव लेकर भागने में सफल हो गया, मगर दो चोरो दीपू और महेंद्र को लोगो ने मौके पर ही दबोच लिया! इतना ही नही उसी टाइम मुज़फ्फरनगर पुलिस का अनिल नमक सिपाही गस्त करते हुए वह जा पंहुचा था, जिसको देखकर चोर महेंदर ने मंदिर की छत्त पर चढ़ कर छलांग लगा दी, मगर पीछे से सिपाही अनिल भी उसके उपर कूद पड़ा और उसको मौके पर ही दबोच लिया!
दरअसल मूलरूप से कांसी निवासी महेंद्र और दीपू काफी दिनों से दिल्ली में रह रहे है, महेंदर जहा ऑटो रिक्शा चलता है, वही दीपू का दावा है की वो राजोरी गर्दन में स्थित गुरूद्वारे में खुला पाठ करता है और दोनों की काफी दिनों से जान-पहचान है! जिन्होंने ये भी बताया की बुध वार को बस द्वारा अपने गाव जा रहे थे !
 पूछताछ के दौरान जो कहानी पुलिस को पकडे गये दोनों चोरो ने बताई, वो बड़ी ही चोकने वाली है! उनका दावा है भागने वाला चोर उनको रस्ते में मिला था, जिसने उनको बीस- बीस हज़ार रुपए बतौर एक चोरी करने के दौरान केवल आने-जाने वालो पर नज़र रखने के देना तय किया था, जिसके चलते दोनों बीती रात उसके साथ चोरी करने चले आये और पकडे गये!

No comments: