SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Wednesday, December 22, 2010

नव वर्ष पर थिरकेगी अभिनेत्रियां

नई दिल्ली :  मुन्नी और शीला समेत दर्जनभर अभिनेत्रियां नव वर्ष के मौके पर नामचीन होटलो मै थिरकेगी . ताकि नववर्ष का जशन खुशनुमा बन सके. , चर्चा है कि इस बार आयोजित कार्यक्रमों में करीना कपूर, बिपासा बासु, कैटरीना कैफ, मल्लिका शेरावत, मलाइका अरोड़ा खान और सोनाक्षी सिन्हा जैसी हीरोईन एक रात के डांस के लिए एक करोड से तीन करोड ले रही है। और ले भी क्यों ना, होटल वाले भी अपने ग्राहकों से मनोंरजन के नाम पर मोटी रकम लेते है। अब खबर है कि इस बार इंकम टैक्स पूरी तरह से चौंकना हो गया है और उनकी पैनी नजर उन सब होटल और उसमें डांस करने वाली हीरोईनों पर है। जो डांस के नाम पर मोटी रकम लेगी। सूत्र की माने तो इस साल आईटी डिपार्टमेंट के इन्फोर्समेंट अधिकारी एक विजील स्कॉट बनाकर ऐसे तमाम न्यू ईयर पार्टियों पर पैनी नजर रखेगी। जहां एक ही रात में लाखों का वारा न्यारा होता हैं। एक खबर यह भी है कि मल्लिका नए साल के मौके पर उसी होटल में अपना कार्यक्रम देंगी। जहां मलाइका अरोड़ा खान भी नृत्य पेश करेंगी।

प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली

No comments:

Wednesday, December 22, 2010

नव वर्ष पर थिरकेगी अभिनेत्रियां

नई दिल्ली :  मुन्नी और शीला समेत दर्जनभर अभिनेत्रियां नव वर्ष के मौके पर नामचीन होटलो मै थिरकेगी . ताकि नववर्ष का जशन खुशनुमा बन सके. , चर्चा है कि इस बार आयोजित कार्यक्रमों में करीना कपूर, बिपासा बासु, कैटरीना कैफ, मल्लिका शेरावत, मलाइका अरोड़ा खान और सोनाक्षी सिन्हा जैसी हीरोईन एक रात के डांस के लिए एक करोड से तीन करोड ले रही है। और ले भी क्यों ना, होटल वाले भी अपने ग्राहकों से मनोंरजन के नाम पर मोटी रकम लेते है। अब खबर है कि इस बार इंकम टैक्स पूरी तरह से चौंकना हो गया है और उनकी पैनी नजर उन सब होटल और उसमें डांस करने वाली हीरोईनों पर है। जो डांस के नाम पर मोटी रकम लेगी। सूत्र की माने तो इस साल आईटी डिपार्टमेंट के इन्फोर्समेंट अधिकारी एक विजील स्कॉट बनाकर ऐसे तमाम न्यू ईयर पार्टियों पर पैनी नजर रखेगी। जहां एक ही रात में लाखों का वारा न्यारा होता हैं। एक खबर यह भी है कि मल्लिका नए साल के मौके पर उसी होटल में अपना कार्यक्रम देंगी। जहां मलाइका अरोड़ा खान भी नृत्य पेश करेंगी।

प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली

No comments: