SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Wednesday, December 15, 2010

हमारी बेटी राज करेगी’

नई दिल्ली:  परिवारिक धारावाहिकों की अगली कडी का नाम है ‘हमारी बेटी राज करेगी’ जिसका 20 दिसंबर से सोमवार से गुरूवार रात 8:30 बजे किया जाएगा। ‘हमारी बेटी राज करेगी’ की कहानी हमारे समाज में दोहरे चरित्र जीने वाले महत्वकांक्षी लोगों की कहानी है। जिनका मकसद अपने स्वार्थ के लिए किसी हद तक गिरना है। अंजलि शुक्ला (आकांक्षा जुनेजा),के पिता उमा शंकर शुक्ला (देबाशीष नाह) एक ईमानदार व्यक्ति हैं। किसी भी अन्य पिता की तरह उनका सपना भी अपनी दोनों बेटियों को शिक्षित कर उनका विवाह एक सुशिक्षित एवं सुसंस्कृत परिवार में करने का है। अंजलि दिली इच्छा है कि विवाह से पूर्व वह अपनी अपनी पढ़ाई पूरी कर ले। जबकि उसकी एक छोटी बहन स्नेहा (मृणालिनी) जो कि इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। का भी यही सपना है।
समय गुजरता है अंजलि की शादी विक्रम (शशांक शर्मा) नामक युचा के साथ तय हो जाती है। जबकि लालची प्रवृति के विक्रम की नजर उसकी संपति पर है। वह दिखावे के लिए केवल अंजलि का हाथ मांगता है । अंजलि खुश है, क्योंकि उसे लगता है कि विक्रम के रूप में उसे अपने सपनों का जीवनसाथी मिल गया है। अंजलि के पिता उमा शंकर शुक्ला स्वयं को धन्य मानते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अपनी बेटी के लिये उन्हें बिलकुल सही परिवार मिला है, जहां उनकी बेटी को रानी बनाकर रखा जाएगा! विक्रम के पिता को शशिधर चतुर्वेदी को जब यह पता चलता है कि उमा शंकर अपनी करोड़ों की संपत्ति एक मुकदमें में हार गये हैं तो वह तुरंत और इस शादी से इंकार कर देते हैं। उमा शंकर का विनती करना और फिर गिडगिडाना को देख अंजलि का दिल टूट जाता है। क्या अंजति उन लोगों के खिलाफ कोई कदम उठाती है या फिर अपने जीवन की अन्य कोई राह चुनती है?
धारावाहिक के निर्माता संजय कोहली ने कहा कि, ‘‘हमारी बेटी राज करेगी’ में हर उस पिता के सपने को चित्रित किया गया है, जो अपनी बेटी की शादी सबसे अच्छे परिवार में करने की कोशिश में रहता है, लेकिन बदलती परिस्थितियों के चलते उनका सपना बिखर जाता है। क्या हालात अंजलि को कोई अतिवादी कदम उठाने के लिये मजबूर करेंगे? जो आम लडकीयो के सबक बन सकें।

प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली

No comments:

Wednesday, December 15, 2010

हमारी बेटी राज करेगी’

नई दिल्ली:  परिवारिक धारावाहिकों की अगली कडी का नाम है ‘हमारी बेटी राज करेगी’ जिसका 20 दिसंबर से सोमवार से गुरूवार रात 8:30 बजे किया जाएगा। ‘हमारी बेटी राज करेगी’ की कहानी हमारे समाज में दोहरे चरित्र जीने वाले महत्वकांक्षी लोगों की कहानी है। जिनका मकसद अपने स्वार्थ के लिए किसी हद तक गिरना है। अंजलि शुक्ला (आकांक्षा जुनेजा),के पिता उमा शंकर शुक्ला (देबाशीष नाह) एक ईमानदार व्यक्ति हैं। किसी भी अन्य पिता की तरह उनका सपना भी अपनी दोनों बेटियों को शिक्षित कर उनका विवाह एक सुशिक्षित एवं सुसंस्कृत परिवार में करने का है। अंजलि दिली इच्छा है कि विवाह से पूर्व वह अपनी अपनी पढ़ाई पूरी कर ले। जबकि उसकी एक छोटी बहन स्नेहा (मृणालिनी) जो कि इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। का भी यही सपना है।
समय गुजरता है अंजलि की शादी विक्रम (शशांक शर्मा) नामक युचा के साथ तय हो जाती है। जबकि लालची प्रवृति के विक्रम की नजर उसकी संपति पर है। वह दिखावे के लिए केवल अंजलि का हाथ मांगता है । अंजलि खुश है, क्योंकि उसे लगता है कि विक्रम के रूप में उसे अपने सपनों का जीवनसाथी मिल गया है। अंजलि के पिता उमा शंकर शुक्ला स्वयं को धन्य मानते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अपनी बेटी के लिये उन्हें बिलकुल सही परिवार मिला है, जहां उनकी बेटी को रानी बनाकर रखा जाएगा! विक्रम के पिता को शशिधर चतुर्वेदी को जब यह पता चलता है कि उमा शंकर अपनी करोड़ों की संपत्ति एक मुकदमें में हार गये हैं तो वह तुरंत और इस शादी से इंकार कर देते हैं। उमा शंकर का विनती करना और फिर गिडगिडाना को देख अंजलि का दिल टूट जाता है। क्या अंजति उन लोगों के खिलाफ कोई कदम उठाती है या फिर अपने जीवन की अन्य कोई राह चुनती है?
धारावाहिक के निर्माता संजय कोहली ने कहा कि, ‘‘हमारी बेटी राज करेगी’ में हर उस पिता के सपने को चित्रित किया गया है, जो अपनी बेटी की शादी सबसे अच्छे परिवार में करने की कोशिश में रहता है, लेकिन बदलती परिस्थितियों के चलते उनका सपना बिखर जाता है। क्या हालात अंजलि को कोई अतिवादी कदम उठाने के लिये मजबूर करेंगे? जो आम लडकीयो के सबक बन सकें।

प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली

No comments: