SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Monday, December 20, 2010

“ना आना इस देश लाडो” ने पूरा किया 500 का आंकडा

नई दिल्ली : कलर्स धारावाहिक ‘ना आना इस देश लाडो’ ने पांच सौ कडियों का आंकडा तो पार कर ही लिया है और चैनल ने कहानी को और रोचक बनाने के लिए उसमें थोडा फेर बदल भी किया है। साथ ही जोडे है कुछ नये कलाकार। इससे धारावाहिक में नया टिविस्ट नजर आयेगा। यह चैनल की अपनी सोच हैं।। नई कहानी के मुताबिक अम्माजी जो की लडकी जन्म विरोधी रही है ,लेकिन अब उसके घर में एक नही बल्कि दो पौतियां भी आ चुकी है। चूंकि शो में कहानी को 18 साल आगे बढा दिया गया है और इसके साथ ही कहानी वीरपुर जैसे गांव से निकलकर दिल्ली की आलीषान कालोनी का हिस्सा बन चुकी है। इस बारे में अम्माजी का किरदार निभा रहीं, मेघना मलिक कहती हैं कि वाकई यह रोचक अध्याय है अब उनपर ऐसा वक्त आया है कि वह अपनी पोती को पाल रही हैं। किन्तु उनको इस बात का भी दुख है कि कहानी का शहरीकरण होने से ग्रामीण दर्शकों को कही कहानी अपने से दूर लगेगी। लेकिन ये वायदा है कि शो उनकी कसौटी पर खरा उतरेगा। अब धारावाहिक में एक अंतराल के डाकू अंबा भी नजर आयेगी लेकिन वे इस बार अम्माजी की मददगार बन उनकी रक्षा करेगी।
- प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली


No comments:

Monday, December 20, 2010

“ना आना इस देश लाडो” ने पूरा किया 500 का आंकडा

नई दिल्ली : कलर्स धारावाहिक ‘ना आना इस देश लाडो’ ने पांच सौ कडियों का आंकडा तो पार कर ही लिया है और चैनल ने कहानी को और रोचक बनाने के लिए उसमें थोडा फेर बदल भी किया है। साथ ही जोडे है कुछ नये कलाकार। इससे धारावाहिक में नया टिविस्ट नजर आयेगा। यह चैनल की अपनी सोच हैं।। नई कहानी के मुताबिक अम्माजी जो की लडकी जन्म विरोधी रही है ,लेकिन अब उसके घर में एक नही बल्कि दो पौतियां भी आ चुकी है। चूंकि शो में कहानी को 18 साल आगे बढा दिया गया है और इसके साथ ही कहानी वीरपुर जैसे गांव से निकलकर दिल्ली की आलीषान कालोनी का हिस्सा बन चुकी है। इस बारे में अम्माजी का किरदार निभा रहीं, मेघना मलिक कहती हैं कि वाकई यह रोचक अध्याय है अब उनपर ऐसा वक्त आया है कि वह अपनी पोती को पाल रही हैं। किन्तु उनको इस बात का भी दुख है कि कहानी का शहरीकरण होने से ग्रामीण दर्शकों को कही कहानी अपने से दूर लगेगी। लेकिन ये वायदा है कि शो उनकी कसौटी पर खरा उतरेगा। अब धारावाहिक में एक अंतराल के डाकू अंबा भी नजर आयेगी लेकिन वे इस बार अम्माजी की मददगार बन उनकी रक्षा करेगी।
- प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली


No comments: