SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, December 28, 2010

महिला का सिर मुंडवाया

आलीराजपुर. प्रदेश के आलीराजपुर जिले में पंचायत ने एक शादीशुदा महिला का सिर मुंडवा दिया और उसके साथ मारपीट की गई। इसके कारण महिला के जबड़े में फ्रैक्चर हो गया।
पंचायत का आरोप है वह दूसरे समाज के युवक के साथ भाग गई थी जबकि महिला का कहना है कि उसका अपहरण किया गया था।
नेहतड़ा में रहने वाले अनसिंह की पत्नी केलबाई के मुताबिक,एक माह पहले गुजरात में मजदूरी के दौरान गांव के ही युवक भुरू ने उसका अपहरण कर अहमदाबाद में कैद कर रखा था।
मौका मिलने पर वह उसके चंगुल से छूटकर धार जिले में अपने मायके पहुंची और वहां से नेहतड़ा में अपने घर आ पाई। इसकी सूचना गांव के सरपंच मुकामसिंह और केलबाई के काका ससुर लालसिंह को मिली तो उन्होंने भिलाला समाज की पंचायत बुलाई।
पंचायत के मुताबिक,इतनी बड़ी घटना के साथ कोई महिला पति के साथ कैसे रह सकती है।
भरी पंचायत में लालसिंह ने बेल्ट से केलबाई की पिटाई कर दी। साथ ही उसका सिर भी मुंडवा दिया। अनसिंह की भी पिटाई की गई और दोनों को गांव निकाला दे दिया गया। बाद में केलबाई की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच सहित १६ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया,12 आरोपी अभी फरार हैं।
सरकार का कहना
गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता और जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र हार्डिया ने कहा कि महिला के साथ अत्याचार को सहन नहीं किया जाएगा। पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आयोग भी सख्त

मप्र राज्य महिला आयोग के सदस्य सचिव उमाशंकर नगाइच ने और मप्र मानवाधिकार आयोग के सदस्य विजय शुक्ल का कहना है कि घटना अत्यंत निंदनीय है। कलेक्टर से रिपोर्ट मंगाई जा रही है। उसी के आधार पर कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी। - भास्कर से

No comments:

Tuesday, December 28, 2010

महिला का सिर मुंडवाया

आलीराजपुर. प्रदेश के आलीराजपुर जिले में पंचायत ने एक शादीशुदा महिला का सिर मुंडवा दिया और उसके साथ मारपीट की गई। इसके कारण महिला के जबड़े में फ्रैक्चर हो गया।
पंचायत का आरोप है वह दूसरे समाज के युवक के साथ भाग गई थी जबकि महिला का कहना है कि उसका अपहरण किया गया था।
नेहतड़ा में रहने वाले अनसिंह की पत्नी केलबाई के मुताबिक,एक माह पहले गुजरात में मजदूरी के दौरान गांव के ही युवक भुरू ने उसका अपहरण कर अहमदाबाद में कैद कर रखा था।
मौका मिलने पर वह उसके चंगुल से छूटकर धार जिले में अपने मायके पहुंची और वहां से नेहतड़ा में अपने घर आ पाई। इसकी सूचना गांव के सरपंच मुकामसिंह और केलबाई के काका ससुर लालसिंह को मिली तो उन्होंने भिलाला समाज की पंचायत बुलाई।
पंचायत के मुताबिक,इतनी बड़ी घटना के साथ कोई महिला पति के साथ कैसे रह सकती है।
भरी पंचायत में लालसिंह ने बेल्ट से केलबाई की पिटाई कर दी। साथ ही उसका सिर भी मुंडवा दिया। अनसिंह की भी पिटाई की गई और दोनों को गांव निकाला दे दिया गया। बाद में केलबाई की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच सहित १६ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया,12 आरोपी अभी फरार हैं।
सरकार का कहना
गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता और जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र हार्डिया ने कहा कि महिला के साथ अत्याचार को सहन नहीं किया जाएगा। पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आयोग भी सख्त

मप्र राज्य महिला आयोग के सदस्य सचिव उमाशंकर नगाइच ने और मप्र मानवाधिकार आयोग के सदस्य विजय शुक्ल का कहना है कि घटना अत्यंत निंदनीय है। कलेक्टर से रिपोर्ट मंगाई जा रही है। उसी के आधार पर कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी। - भास्कर से

No comments: