SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Wednesday, December 15, 2010

खिलाडियों के सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर के इस्तेमाल पर रोक

लाहौर. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जुल्कारनैन हैदर प्रकरण से सबक लेते हुए अपने खिलाडियों के सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। पीसीबी के इस फरमान के बाद अब राष्ट्रीय टीम के खिलाडी ही नहीं बल्कि केन्द्रीय अनुबंध प्राप्त खिलाडी भी फेसबुक और ट्विटर जैसी लोकप्रिय साइटों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दुबई में चौथे वनडे से ऐन पहले रहस्यमय तरीके से गायब हुए पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज हैदर ने फेसबुक पर अपनी योजनाओं का खुलासा किया था१ उन्होंने कहा था कि उन्हें सट्टेबाजों की ओर से जान से मारने की धमकी मिल रही है। बाद में वह ब्रिटेन पहुंचे और क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
पाकिस्तानी टीम के मैनेजर इंतिखाब आलम ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि खिलाडियों के केन्द्रीय अनुबंध की शर्तो में यह प्रावधान है। उन्होंने कहा .अनुबंध की शर्तो में यह प्रावधान है कि खिलाडी सोशन नेटवर्किंग साइटों पर क्रिकेट से जुडे मसलों के बारे में बात नहीं कर सकते हैं। यह खिलाडियों के भले के लिए ही है क्योंकि इससे वे अनावश्यक विवादों से बच सकते हैं। (सहयोग : भास्कर )
इस प्रकरण से सबक लेते हुए पीसीबी ने खिलाडियों के सोशल नेटवर्किंग साइटों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। हालांकि बोर्ड का तर्क है कि खिलाडियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

No comments:

Wednesday, December 15, 2010

खिलाडियों के सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर के इस्तेमाल पर रोक

लाहौर. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जुल्कारनैन हैदर प्रकरण से सबक लेते हुए अपने खिलाडियों के सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। पीसीबी के इस फरमान के बाद अब राष्ट्रीय टीम के खिलाडी ही नहीं बल्कि केन्द्रीय अनुबंध प्राप्त खिलाडी भी फेसबुक और ट्विटर जैसी लोकप्रिय साइटों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दुबई में चौथे वनडे से ऐन पहले रहस्यमय तरीके से गायब हुए पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज हैदर ने फेसबुक पर अपनी योजनाओं का खुलासा किया था१ उन्होंने कहा था कि उन्हें सट्टेबाजों की ओर से जान से मारने की धमकी मिल रही है। बाद में वह ब्रिटेन पहुंचे और क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।
पाकिस्तानी टीम के मैनेजर इंतिखाब आलम ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि खिलाडियों के केन्द्रीय अनुबंध की शर्तो में यह प्रावधान है। उन्होंने कहा .अनुबंध की शर्तो में यह प्रावधान है कि खिलाडी सोशन नेटवर्किंग साइटों पर क्रिकेट से जुडे मसलों के बारे में बात नहीं कर सकते हैं। यह खिलाडियों के भले के लिए ही है क्योंकि इससे वे अनावश्यक विवादों से बच सकते हैं। (सहयोग : भास्कर )
इस प्रकरण से सबक लेते हुए पीसीबी ने खिलाडियों के सोशल नेटवर्किंग साइटों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। हालांकि बोर्ड का तर्क है कि खिलाडियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

No comments: