SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Thursday, December 9, 2010

सब टीवी पर 2 नए धारावाहिक

नई दिल्ली, : पापड़ पोल‘, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘, ‘सजन रे झूठ मत बोलो‘, ‘मि. एण्ड मिसेस शर्मा इलाहाबाद वाले‘, ‘लापतागंज‘, ‘एफआईआर‘, ‘मालेगांव का चिंटू‘, ‘गुटूर गूं‘, ‘जानखिलावन जासूस जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों के बाद में चैनल सब टीवी ने जादू और गुदगुदी से भरे दो नये धारावाहिक, रिंग रॉन्ग रिंग और गिलि गिली गप्पा को प्रसारित करने की घोषणा की है। रिंग रॉन्ग रिंग का प्रसारण 13 दिसंबर, 2010 से प्रत्येक सोमवार से बुधवार शाम 7:30 बजे और गिलि गिलि गप्पा का प्रसारण 16 दिसंबर, 2010 से प्रत्येक गुरूवार और शुक्रवार शाम 7:30 बजे केवल सब टीवी पर किया जाएगा।चमत्कारों, उथल-पुथल वाली घटनाओं और अजीबोगरीब किरदारों से सुसज्जित रिंग रॉन्ग रिंग की कहानी एक मध्यम वर्गीय परिवार पर आधारित है। इस प्यारे से परिवार में खूब मेहनती और सबकी प्रिय गृहिणी मानसी उर्फ मुस्कान मेहानी, सत्तर के दशक की यादों को जीने वाला उसका पति विजय उर्फ आसिफ शेख, ऊंची आवाज वाली लेकिन उसे प्यार करने वाली उसकी सास गायत्री उर्फ अनिता कंवल और निढाल ससुर बाबूजी उर्फ राकेश बेदी हैं। हास्य की शुरूआत तब होती है, जब बाबूजी अपनी जादूई अंगूठी मानसी को देते हैं। मानसी इसका इस्तेमाल अच्छे कार्यों के लिये करती है, लेकिन उसे अजीब परिणाम मिलते हैं, क्योंकि यह अंगूठी अपनी मर्जी से चलना पसंद करती है! इस कारण से हालात अक्सर हाथ से निकल जाते हैं और हास्यास्पद घटनाएं घटती हैं।
दूसरी तरफ गिलि गिलि गप्पा एक पिता और उसके बिन मां के बच्चों के रिश्ते की दिल को छू लेने वाली कहानी है। विष्णु नामक इस पिता का किरदार टेलीविजन के सदाबहार अभिनेता वरूण बडोला निभा रहे हैं। वह एक अच्छे दिल वाला व्यक्ति है और पुलिस विभाग में काम करता है तथा शरारती बच्चों के बीच तालमेल बैठाने की जुगत में रहता है। जिन्दगी उस समय एक नया मोड़ लेती है, जब उसके बच्चे एक कामना करते हैं और उनकी यह कामना चमत्कारी ढंग से पूरी हो जाती है। उनकी स्वर्गवासी मां परी बनकर आ जाती है और परेशानियों से बचने में उनकी मदद करती है। इस धारावाहिक के जरिये श्वेता गुलाटी भी टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं और वे इसमें परी मां की भूमिका में नजर आएंगी। शोमा आनंद इन बच्चों की नानी का किरदार निभाएंगी।
नये शो के लॉन्च के मौके सब टीवी के कार्यकारी वाइस प्रेसिडेन्ट एवं बिजनेस प्रमुख श्री अनूज कपूर ने कहा कि, ‘‘शाम 7:30 बजे के प्रसारण समय पर हम इन दो नये धारावाहिकों की शुरूआत कर अपने प्राइम-टाइम का विस्तार कर रहे हैं। चमत्कारों से भरे इन हास्य धारावाहिकों में नायिकाओं की भूमिका सशक्त है। यह धारावाहिक पूरे परिवार का मनोरंजन करेंगे और हमारी इस बात को सार्थक करेंगे कि ‘असली मजा सब के साथ आता है’’। रिंग रॉन्ग रिंग का निर्माण टॉरस प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है जिन्होंने इससे पहले ‘सोन परी’ बनाया था और गिलि गिलि गप्पा का निर्माण गरिमा प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है, जिनके द्वारा निर्मित ‘लापतागंज’ का प्रसारण सब टीवी पर हो रहा है।

(प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली)

No comments:

Thursday, December 9, 2010

सब टीवी पर 2 नए धारावाहिक

नई दिल्ली, : पापड़ पोल‘, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘, ‘सजन रे झूठ मत बोलो‘, ‘मि. एण्ड मिसेस शर्मा इलाहाबाद वाले‘, ‘लापतागंज‘, ‘एफआईआर‘, ‘मालेगांव का चिंटू‘, ‘गुटूर गूं‘, ‘जानखिलावन जासूस जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों के बाद में चैनल सब टीवी ने जादू और गुदगुदी से भरे दो नये धारावाहिक, रिंग रॉन्ग रिंग और गिलि गिली गप्पा को प्रसारित करने की घोषणा की है। रिंग रॉन्ग रिंग का प्रसारण 13 दिसंबर, 2010 से प्रत्येक सोमवार से बुधवार शाम 7:30 बजे और गिलि गिलि गप्पा का प्रसारण 16 दिसंबर, 2010 से प्रत्येक गुरूवार और शुक्रवार शाम 7:30 बजे केवल सब टीवी पर किया जाएगा।चमत्कारों, उथल-पुथल वाली घटनाओं और अजीबोगरीब किरदारों से सुसज्जित रिंग रॉन्ग रिंग की कहानी एक मध्यम वर्गीय परिवार पर आधारित है। इस प्यारे से परिवार में खूब मेहनती और सबकी प्रिय गृहिणी मानसी उर्फ मुस्कान मेहानी, सत्तर के दशक की यादों को जीने वाला उसका पति विजय उर्फ आसिफ शेख, ऊंची आवाज वाली लेकिन उसे प्यार करने वाली उसकी सास गायत्री उर्फ अनिता कंवल और निढाल ससुर बाबूजी उर्फ राकेश बेदी हैं। हास्य की शुरूआत तब होती है, जब बाबूजी अपनी जादूई अंगूठी मानसी को देते हैं। मानसी इसका इस्तेमाल अच्छे कार्यों के लिये करती है, लेकिन उसे अजीब परिणाम मिलते हैं, क्योंकि यह अंगूठी अपनी मर्जी से चलना पसंद करती है! इस कारण से हालात अक्सर हाथ से निकल जाते हैं और हास्यास्पद घटनाएं घटती हैं।
दूसरी तरफ गिलि गिलि गप्पा एक पिता और उसके बिन मां के बच्चों के रिश्ते की दिल को छू लेने वाली कहानी है। विष्णु नामक इस पिता का किरदार टेलीविजन के सदाबहार अभिनेता वरूण बडोला निभा रहे हैं। वह एक अच्छे दिल वाला व्यक्ति है और पुलिस विभाग में काम करता है तथा शरारती बच्चों के बीच तालमेल बैठाने की जुगत में रहता है। जिन्दगी उस समय एक नया मोड़ लेती है, जब उसके बच्चे एक कामना करते हैं और उनकी यह कामना चमत्कारी ढंग से पूरी हो जाती है। उनकी स्वर्गवासी मां परी बनकर आ जाती है और परेशानियों से बचने में उनकी मदद करती है। इस धारावाहिक के जरिये श्वेता गुलाटी भी टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं और वे इसमें परी मां की भूमिका में नजर आएंगी। शोमा आनंद इन बच्चों की नानी का किरदार निभाएंगी।
नये शो के लॉन्च के मौके सब टीवी के कार्यकारी वाइस प्रेसिडेन्ट एवं बिजनेस प्रमुख श्री अनूज कपूर ने कहा कि, ‘‘शाम 7:30 बजे के प्रसारण समय पर हम इन दो नये धारावाहिकों की शुरूआत कर अपने प्राइम-टाइम का विस्तार कर रहे हैं। चमत्कारों से भरे इन हास्य धारावाहिकों में नायिकाओं की भूमिका सशक्त है। यह धारावाहिक पूरे परिवार का मनोरंजन करेंगे और हमारी इस बात को सार्थक करेंगे कि ‘असली मजा सब के साथ आता है’’। रिंग रॉन्ग रिंग का निर्माण टॉरस प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है जिन्होंने इससे पहले ‘सोन परी’ बनाया था और गिलि गिलि गप्पा का निर्माण गरिमा प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है, जिनके द्वारा निर्मित ‘लापतागंज’ का प्रसारण सब टीवी पर हो रहा है।

(प्रेमबाबू शर्मा, दिल्ली)

No comments: