SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Saturday, December 25, 2010

अपने खून ने भी साथ ना दिया राजेश गुलाटी का

देहरादून के बहुचर्चित अनुपमा हत्याकांड के आरोपी राजेश अपने ही रिस्तो से टूटता नज़र आया जब उसी के जिगर के टुकडो ने अपने ही पिता से मिलने की कोशिश नहीं की और रो पड़े जी हां कोर्ट के फेसले के बाद महीने की हर चोथी तारिक को अपने बच्चो से मिलने के आदेश के बाद आज राजेश अपने बच्चो से तो मिला लेकिन बच्चो ने अपने पापा को सुविकर नहीं किया और रोते हुए कोर्ट में अपने मामा से मिलने की जिद करने लगे जिसके बाद कोर्ट ने उसी समय बच्चो को मामा की सुपुर्दगी मै भेज कर बच्चो को शांत कराया जिसके बाद बच्चो के मामा ने एक प्राथना पत्र में बच्चो के इस तरह से कोर्ट में मिलने पर आपत्ति जाहिर की जिसके बाद कोर्ट ने मामले देखते हुए फेसला सुरक्षित रखा और जनवरी छ को उस प्राथना पत्र की सुनवाई का निर्णेय किया है
और इसी मामले में राजेश के मुक़दमे से पीछे हते अधिवक्ता जे एस बिष्ट तो उसके बाद अब नए अधिवक्ता एस के वाधवा ने राजेश को इस मुक़दमे में कोर्ट में मदद करने की बात कहते हुए अपना वकालत नामा कोर्ट में दाखिल किया !

- संदीप अरोरा
देहरादून
09927985001



No comments:

Saturday, December 25, 2010

अपने खून ने भी साथ ना दिया राजेश गुलाटी का

देहरादून के बहुचर्चित अनुपमा हत्याकांड के आरोपी राजेश अपने ही रिस्तो से टूटता नज़र आया जब उसी के जिगर के टुकडो ने अपने ही पिता से मिलने की कोशिश नहीं की और रो पड़े जी हां कोर्ट के फेसले के बाद महीने की हर चोथी तारिक को अपने बच्चो से मिलने के आदेश के बाद आज राजेश अपने बच्चो से तो मिला लेकिन बच्चो ने अपने पापा को सुविकर नहीं किया और रोते हुए कोर्ट में अपने मामा से मिलने की जिद करने लगे जिसके बाद कोर्ट ने उसी समय बच्चो को मामा की सुपुर्दगी मै भेज कर बच्चो को शांत कराया जिसके बाद बच्चो के मामा ने एक प्राथना पत्र में बच्चो के इस तरह से कोर्ट में मिलने पर आपत्ति जाहिर की जिसके बाद कोर्ट ने मामले देखते हुए फेसला सुरक्षित रखा और जनवरी छ को उस प्राथना पत्र की सुनवाई का निर्णेय किया है
और इसी मामले में राजेश के मुक़दमे से पीछे हते अधिवक्ता जे एस बिष्ट तो उसके बाद अब नए अधिवक्ता एस के वाधवा ने राजेश को इस मुक़दमे में कोर्ट में मदद करने की बात कहते हुए अपना वकालत नामा कोर्ट में दाखिल किया !

- संदीप अरोरा
देहरादून
09927985001



No comments: