SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Wednesday, December 8, 2010

मायावती को देना चाहते थे संजू 'झप्पी-पप्पी'

बाराबंकी। अमर सिंह के चौकाने वाले बयान के बाद राजनीति से तौबा कर लेने वाले बॉलीवुड स्टार संजय दत्त एक बार फिर कानूनी शिकंजे में फंस गए हैं। इस बार उन पर उत्तर प्रदेश की मुखिया मायावती को झप्पी-पप्पी का प्रस्ताव देने के लिए बाराबंकी की स्थनीय अदालत ने 10 हजार रुपए का जमानती वारंट जारी किया है।
दरअसल पिछले साल संजू बाबा ने लोक सभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी की रैली पर व्यंग कसते हुए उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को जादू की झप्पी और पप्पी देने का अपमानजन प्रस्ताव दिया था। जिसके बाद मायावती ने संजय के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
गौरतलब है कि उस समय संजय दत्त समाजवादी पार्टी के महासचिव हुआ करते थे और उन्होंने सपा की ओर से बसपा की मुखिया पर यह अपमानजनक व्यंग किया था।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रट अरविंद मिश्रा ने बुधवार को संजय पर यह वारंट जारी करते हुए कहा कि यह हरकत देश के एक स्टार एक्टर के लिए बेहद शर्मनाक है। इस मामले पर अगली सुनवाई 15 जनवरी को की जाएगी।
पिछले दिनों अमर के एक बयान पर राजनीति से संजय पहले ही तौबा कर चुके हैं। अमर का कहना थ कि संजय को अंडरवर्ल्ड का फोन आया था कि उनकी जान खतरे में है। हां यह बात अलग है कि कुछ ही देर बाद अमर अपने बयान से पलट गए थे।

(भास्कर से)

No comments:

Wednesday, December 8, 2010

मायावती को देना चाहते थे संजू 'झप्पी-पप्पी'

बाराबंकी। अमर सिंह के चौकाने वाले बयान के बाद राजनीति से तौबा कर लेने वाले बॉलीवुड स्टार संजय दत्त एक बार फिर कानूनी शिकंजे में फंस गए हैं। इस बार उन पर उत्तर प्रदेश की मुखिया मायावती को झप्पी-पप्पी का प्रस्ताव देने के लिए बाराबंकी की स्थनीय अदालत ने 10 हजार रुपए का जमानती वारंट जारी किया है।
दरअसल पिछले साल संजू बाबा ने लोक सभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी की रैली पर व्यंग कसते हुए उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को जादू की झप्पी और पप्पी देने का अपमानजन प्रस्ताव दिया था। जिसके बाद मायावती ने संजय के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
गौरतलब है कि उस समय संजय दत्त समाजवादी पार्टी के महासचिव हुआ करते थे और उन्होंने सपा की ओर से बसपा की मुखिया पर यह अपमानजनक व्यंग किया था।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रट अरविंद मिश्रा ने बुधवार को संजय पर यह वारंट जारी करते हुए कहा कि यह हरकत देश के एक स्टार एक्टर के लिए बेहद शर्मनाक है। इस मामले पर अगली सुनवाई 15 जनवरी को की जाएगी।
पिछले दिनों अमर के एक बयान पर राजनीति से संजय पहले ही तौबा कर चुके हैं। अमर का कहना थ कि संजय को अंडरवर्ल्ड का फोन आया था कि उनकी जान खतरे में है। हां यह बात अलग है कि कुछ ही देर बाद अमर अपने बयान से पलट गए थे।

(भास्कर से)

No comments: