SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, January 11, 2011

हत्या कर शव को यमुना नदी के रेत में दबाया

इन्द्री : इन्द्री उपमंडल के गाँव चंद्राव में शराब के ठेके पर कार्यरत कर्मचारी की हत्या कर ठेके के संचालको द्वारा उसके शव को खुर्द-पुर्द करने के लिए यमुना नदी के रेत में दबा दिया! घटना का खुलासा उस समय हुआ जब ठेके पर कार्यरत कर्मचारी वेदपाल के बारे में उसके मालिको को कोई सुचना नही दी! जिसके चलते वेदपाल के बेटे अमित ने अपने पिता के रहशयमय परिस्तिथियों में गायब होने की सुचना दी! जिस पर पुलिस ने ठेके पर कार्यरत कारिंदों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ तो घटना से पर्दा उठ गया! ठेके पर कार्यरत राजबाल पुत्र किशोरी लाल, निवासी सरसीना, अनुज पुत्र जनक राज निवासी मल्हेडी ने वेदपाल की हत्या करना कबूल किया! उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका पेसो को लेकर वेदपाल से विवाद चल रहा था, जिसके चलते गत दिवस मार पीट के दौरान वह बुरी तेरह से जख्मी हो गया था, ज्सिने कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया! जबकि उन्होंने उसके शव को यमुना नदी के रेत में दबा दिया! इन्द्री पुलिस ने ने गत रात वेदपाल की लास को रेत से निकल के अपने कब्जे में ले लिया और राजबाल और अनुज कुमार को हिरासत में ले लिया! जबकि दो आरोपिओ कँवरपाल और संजीव को पुलिस अभी गिरफ्तार नही कर सकी है! इस बारे में इन्द्री के डी.एस.पी. किरात पाल सिंह ने बताया की आरोपिओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और लास को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है! उन्होंने ये भी बताया कि सराब के ठेकेदारों एवं मर्तक वेदपाल के बीच पैसो के लें-दें का मामला था, जिसके चलते ठेकेदार और उसके कारिंदों ने इस घटना को अंजाम दिया है!

- विजय काम्बोज, इन्द्री
  मोब.09416281168

No comments:

Tuesday, January 11, 2011

हत्या कर शव को यमुना नदी के रेत में दबाया

इन्द्री : इन्द्री उपमंडल के गाँव चंद्राव में शराब के ठेके पर कार्यरत कर्मचारी की हत्या कर ठेके के संचालको द्वारा उसके शव को खुर्द-पुर्द करने के लिए यमुना नदी के रेत में दबा दिया! घटना का खुलासा उस समय हुआ जब ठेके पर कार्यरत कर्मचारी वेदपाल के बारे में उसके मालिको को कोई सुचना नही दी! जिसके चलते वेदपाल के बेटे अमित ने अपने पिता के रहशयमय परिस्तिथियों में गायब होने की सुचना दी! जिस पर पुलिस ने ठेके पर कार्यरत कारिंदों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ तो घटना से पर्दा उठ गया! ठेके पर कार्यरत राजबाल पुत्र किशोरी लाल, निवासी सरसीना, अनुज पुत्र जनक राज निवासी मल्हेडी ने वेदपाल की हत्या करना कबूल किया! उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका पेसो को लेकर वेदपाल से विवाद चल रहा था, जिसके चलते गत दिवस मार पीट के दौरान वह बुरी तेरह से जख्मी हो गया था, ज्सिने कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया! जबकि उन्होंने उसके शव को यमुना नदी के रेत में दबा दिया! इन्द्री पुलिस ने ने गत रात वेदपाल की लास को रेत से निकल के अपने कब्जे में ले लिया और राजबाल और अनुज कुमार को हिरासत में ले लिया! जबकि दो आरोपिओ कँवरपाल और संजीव को पुलिस अभी गिरफ्तार नही कर सकी है! इस बारे में इन्द्री के डी.एस.पी. किरात पाल सिंह ने बताया की आरोपिओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और लास को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है! उन्होंने ये भी बताया कि सराब के ठेकेदारों एवं मर्तक वेदपाल के बीच पैसो के लें-दें का मामला था, जिसके चलते ठेकेदार और उसके कारिंदों ने इस घटना को अंजाम दिया है!

- विजय काम्बोज, इन्द्री
  मोब.09416281168

No comments: