SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, January 4, 2011

एक ओर रिश्वतखोर गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर में रिश्वतखोरों की धरपकड़ की बाढ़ सी आ गई है रोज किसी ना किसी विभाग के अधिकारी ओर कर्मचारी रिश्वत लेते रागेहाथ गिरफ्तार किये जा रहे है ऐसा ही एक ओर मामला मंगलवार को सामने आया जब डायट के बाबू को ४० हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है रिश्वतखोरों के पकडे जाने के मामले में अब संख्या बढ़कर ६ हो गई है जिला प्रशसान ने रिश्वतखोरों को सुधरने की सख्त हिदायत दी है 
 ज़रा गौर से देखिये इन जनाब को , इनका नाम है सुदेश कुमार कपिल , पद डायट ( जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ) में बाबू ,तैनाती मुज़फ्फरनगर , ये बाबू जी आज उस समय अपने ही बुने चक्रवियुह में फस गए जब इन्होने एक विशिष्ट बी टी सी में चैनित एक मिला से उसके फ़ार्म में त्रुटी को सुधारने के नाम पर ४० हजार रूपये की रिश्वत की माग की , रेखा नाम की इस महिला ने पुरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की जिनके निर्देश पर रिश्वतखोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और मंगलवार को ४० हजार रूपये रिश्वत लेते डायट के बाबू को गिरफ्तार किया गया अब तक मुज़फ्फरनगर में चार दिन में ३ रिश्वतखोरों सहित ६ लोग जेल जा चुके है
जानकारी के अनुशार पकडे गए रिश्वतखोर बाबू का कल यानी ५ जनवरी को जन्मदिन है जो की अब जेल में ही मानेगा पकडे गए बाबू को अपने इस क्रत्य पर पछतावा है और उका कहना है की इनके फ़ार्म में एक कमी थी जिसके लिए ये पैसे लिए गए थे
 

- अमित सैनी
मुज़फ्फ़रनगर
09837739873
09259178863

No comments:

Tuesday, January 4, 2011

एक ओर रिश्वतखोर गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर में रिश्वतखोरों की धरपकड़ की बाढ़ सी आ गई है रोज किसी ना किसी विभाग के अधिकारी ओर कर्मचारी रिश्वत लेते रागेहाथ गिरफ्तार किये जा रहे है ऐसा ही एक ओर मामला मंगलवार को सामने आया जब डायट के बाबू को ४० हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है रिश्वतखोरों के पकडे जाने के मामले में अब संख्या बढ़कर ६ हो गई है जिला प्रशसान ने रिश्वतखोरों को सुधरने की सख्त हिदायत दी है 
 ज़रा गौर से देखिये इन जनाब को , इनका नाम है सुदेश कुमार कपिल , पद डायट ( जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ) में बाबू ,तैनाती मुज़फ्फरनगर , ये बाबू जी आज उस समय अपने ही बुने चक्रवियुह में फस गए जब इन्होने एक विशिष्ट बी टी सी में चैनित एक मिला से उसके फ़ार्म में त्रुटी को सुधारने के नाम पर ४० हजार रूपये की रिश्वत की माग की , रेखा नाम की इस महिला ने पुरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की जिनके निर्देश पर रिश्वतखोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और मंगलवार को ४० हजार रूपये रिश्वत लेते डायट के बाबू को गिरफ्तार किया गया अब तक मुज़फ्फरनगर में चार दिन में ३ रिश्वतखोरों सहित ६ लोग जेल जा चुके है
जानकारी के अनुशार पकडे गए रिश्वतखोर बाबू का कल यानी ५ जनवरी को जन्मदिन है जो की अब जेल में ही मानेगा पकडे गए बाबू को अपने इस क्रत्य पर पछतावा है और उका कहना है की इनके फ़ार्म में एक कमी थी जिसके लिए ये पैसे लिए गए थे
 

- अमित सैनी
मुज़फ्फ़रनगर
09837739873
09259178863

No comments: