SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Saturday, January 22, 2011

फर्नीचर शोरुम में लगी आग में 50 लाख का सामान जलकर रख

मुज़फ्फरनगर : सनिवार की देर शाम फर्नीचर शोरुम में लगी भयानक आग में जहाँ करीब 50 लाख से अधिक का सामान जलकर रख हो गया, वही दो बच्चे इस आग में झुलस गये, जबकि एक नोकर के गायब होने की चर्चा है! न्यूज़ पोस्ट होने तक भी फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया आग बुझाने में लगी हुई थी!
आग का लाइव विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे http://www.youtube.com/watch?v=j__1Hg4P3pI
नगर कोतवाली के लाद्धावाला मोहल्ले में स्तिथ मोहम्मद जब्बार के  जे.के.स्टील फर्नीचर के शोरुम  में अचानक सनिवार की देर शाम आग लग गयी, जिसमे करीब 50 लाख से अधिक की कीमत के फोम के गद्दे, सोफे, अलमारी, बेड, फ्रिज, कूलर और सोकेश आदि बने और अधबने मोजूद थे, कुछ ही समय में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिए, जिसके चलते आस पास के चेत्र्र में हडकंप मच गया,
सुचना मिलते ही जिला परसासन और पुलिस परसासन के आलाधिकारी और फायर ब्रिगेड मौके पर जा पहुचे! आग पर काबू पाने के लिए पडोसी जनपदों की भी मदद ली गयी, मगर न्यूज़ पोस्ट होने तक भी आग पर काबू नही पाया गया था, जबकि मौके पर कई हज़ार लोग मोजूद थे! इतना ही नही, फर्नीचर शोरुम के आस-पास के घरो को भी खली कर दिया गया था! इस अग्निकांड में शाहवेज और जावेद नामक दो बच्चे भी झुलस गये, जबकि परदीप शर्मा नामक युवक के गायब होने की चर्चा थी!

- अमित सैनी

No comments:

Saturday, January 22, 2011

फर्नीचर शोरुम में लगी आग में 50 लाख का सामान जलकर रख

मुज़फ्फरनगर : सनिवार की देर शाम फर्नीचर शोरुम में लगी भयानक आग में जहाँ करीब 50 लाख से अधिक का सामान जलकर रख हो गया, वही दो बच्चे इस आग में झुलस गये, जबकि एक नोकर के गायब होने की चर्चा है! न्यूज़ पोस्ट होने तक भी फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया आग बुझाने में लगी हुई थी!
आग का लाइव विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे http://www.youtube.com/watch?v=j__1Hg4P3pI
नगर कोतवाली के लाद्धावाला मोहल्ले में स्तिथ मोहम्मद जब्बार के  जे.के.स्टील फर्नीचर के शोरुम  में अचानक सनिवार की देर शाम आग लग गयी, जिसमे करीब 50 लाख से अधिक की कीमत के फोम के गद्दे, सोफे, अलमारी, बेड, फ्रिज, कूलर और सोकेश आदि बने और अधबने मोजूद थे, कुछ ही समय में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिए, जिसके चलते आस पास के चेत्र्र में हडकंप मच गया,
सुचना मिलते ही जिला परसासन और पुलिस परसासन के आलाधिकारी और फायर ब्रिगेड मौके पर जा पहुचे! आग पर काबू पाने के लिए पडोसी जनपदों की भी मदद ली गयी, मगर न्यूज़ पोस्ट होने तक भी आग पर काबू नही पाया गया था, जबकि मौके पर कई हज़ार लोग मोजूद थे! इतना ही नही, फर्नीचर शोरुम के आस-पास के घरो को भी खली कर दिया गया था! इस अग्निकांड में शाहवेज और जावेद नामक दो बच्चे भी झुलस गये, जबकि परदीप शर्मा नामक युवक के गायब होने की चर्चा थी!

- अमित सैनी

No comments: