SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, January 4, 2011

कुत्ते की जान बचाने के लिए किस किया

आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत के एक कस्बे में एक महिला ने एक कुत्ते की जान बचाने के लिए किस किया। इस महिला ने पानी में डूब रहे इस कुत्ते को पहले तो बाहर निकाला और फिर उसे होश में लाने के लिए उसने उसे रिरसिटैशन दे उसकी जान बचाई।
महिला ने इस मृतप्राय कुत्ते को होश में लाने के लिए उसे अपनी सांसे दी। पेट्रा लोवी नाम की इस महिला ने सोमवार को स्थानीय मीडिया को बताया कि कैसे वो जर्जी नाम के कुत्ते को बैरान नदी के पुल के नीचे बहता देख नदी में उसे बचाने कूद गई।
पेट्रा ने कहा कि जो आखिरी चीज मैंने देखी वो उसकी आंखे थी। वो बेबस हो पानी में बहे जा रही थी। नदी बेहद तेज बहाव के साथ बह रही थी इसलिए यह अनुमान लगाना आसान था कि जर्जी के लिए निकलना मुश्किल था।
पेट्रा बताती है कि नदी किनारे मौजूद सभी लोगों का यही कहना था कि अब जर्जी को नहीं बचाया जा सकता लेकिन मैंने हौसला नहीं हारा और नदी में छलांग लगा दी। जब जर्जी को जैसे-तैसे बाहर निकाला तो वो बेहोश थी। ऐसा लग रहा था उसमें अब जान नहीं है। लेकिन मैंने उसे अपने मुंह से सांस दी और कुछ देर बाद उसे होश आने लगा। उसे जिंदा देखकर सब लोगों के चेहरे पर खुशी दौड़ गई।
(-भास्कर से )

No comments:

Tuesday, January 4, 2011

कुत्ते की जान बचाने के लिए किस किया

आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत के एक कस्बे में एक महिला ने एक कुत्ते की जान बचाने के लिए किस किया। इस महिला ने पानी में डूब रहे इस कुत्ते को पहले तो बाहर निकाला और फिर उसे होश में लाने के लिए उसने उसे रिरसिटैशन दे उसकी जान बचाई।
महिला ने इस मृतप्राय कुत्ते को होश में लाने के लिए उसे अपनी सांसे दी। पेट्रा लोवी नाम की इस महिला ने सोमवार को स्थानीय मीडिया को बताया कि कैसे वो जर्जी नाम के कुत्ते को बैरान नदी के पुल के नीचे बहता देख नदी में उसे बचाने कूद गई।
पेट्रा ने कहा कि जो आखिरी चीज मैंने देखी वो उसकी आंखे थी। वो बेबस हो पानी में बहे जा रही थी। नदी बेहद तेज बहाव के साथ बह रही थी इसलिए यह अनुमान लगाना आसान था कि जर्जी के लिए निकलना मुश्किल था।
पेट्रा बताती है कि नदी किनारे मौजूद सभी लोगों का यही कहना था कि अब जर्जी को नहीं बचाया जा सकता लेकिन मैंने हौसला नहीं हारा और नदी में छलांग लगा दी। जब जर्जी को जैसे-तैसे बाहर निकाला तो वो बेहोश थी। ऐसा लग रहा था उसमें अब जान नहीं है। लेकिन मैंने उसे अपने मुंह से सांस दी और कुछ देर बाद उसे होश आने लगा। उसे जिंदा देखकर सब लोगों के चेहरे पर खुशी दौड़ गई।
(-भास्कर से )

No comments: