SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Thursday, January 20, 2011

बाप दो लडकियों के साथ शमशान भूमि में रहने को मजबूर

इन्द्री के गाँव मटक माजरी में एक बाप दो लडकियों के साथ शमशान घाट में आशियाना बनाने पर मजबूर हो रहा है इस व्यक्ति की कोई भी सुध लेने वाला नही है यह व्यक्ति डेढ़ साल से अपनी दो लडकियों के साथ शमशान घाट में रह रहा है इस व्यक्ति का गाँव में ना तो राशनकार्ड है और ना वोटर कार्ड यह व्यक्ति रिक्शा चला कर अपने बच्चो का पेट पाल रहा है इसकी दोनों बेटिया जब इस शमशान घाट में चिता जलती है तो इनका बुरा हाल होता है
यहाँ तक रात के समय तो इनके रोगंटे खड़े हो जाते है हालकी इस मामले के बारे में प्रशासन को पता है और वह इस परिवार की मदद के लिए प्रयास कर रहा है लेकिन कुछ राजनेता अपनी हेकड़ी जमाते हुए उक्त व्यक्ति को यहाँ से जगह खाली करने को कह रहे है !!!
इन्द्री के गाँव मटक माजरी में चन्द्र पाल नामक एक व्यक्ति अपनी उमा 10 साल व कुंती 7 साल की दो लडकियों के साथ शमशान घाट में आशियाना बनाने पर मजबूर हो रहा है इस व्यक्ति की कोई भी सुध लेने वाला नही है
यह व्यक्ति डेढ़ साल से अपनी दो लडकियों के साथ शमशान घाट में रह रहा है इस व्यक्ति का गाँव में ना तो राशनकार्ड है और ना वोटर कार्ड यह व्यक्ति रिक्शा चला कर अपने बच्चो का पेट पाल रहा है
चन्द्र पाल का कहना है की उसका पहले गाँव में मकान था लेकिन उसकी बीवी की बीमारी के कारण उसका मकान बिक गया और वह एक ड्रेन पर अपना आशियाना बना कर रहने लगा लेकिन इसको वहा से उठा दिया
अब वह अपनी दो मासूम बेटियों के साथ शमशान में रहने पर मजबूर हो रहा है गाँव के किसी भी व्यक्ति ने उसकी मदद नहीं की यहाँ तक कुछ राजनेता किसम के लोग उसे धमकी देते है और कहते है यहाँ से जगह खाली कर इस बारे में इन्द्री बी.डी.ओ. दिलबाग सिंह हुड्डा का कहना है प्रशासन इस गरीब व्यक्ति की मदद करना चाहता है और इसके प्रयास जारी है
 
- विजय काम्बोज

मोब.: 09416281168

No comments:

Thursday, January 20, 2011

बाप दो लडकियों के साथ शमशान भूमि में रहने को मजबूर

इन्द्री के गाँव मटक माजरी में एक बाप दो लडकियों के साथ शमशान घाट में आशियाना बनाने पर मजबूर हो रहा है इस व्यक्ति की कोई भी सुध लेने वाला नही है यह व्यक्ति डेढ़ साल से अपनी दो लडकियों के साथ शमशान घाट में रह रहा है इस व्यक्ति का गाँव में ना तो राशनकार्ड है और ना वोटर कार्ड यह व्यक्ति रिक्शा चला कर अपने बच्चो का पेट पाल रहा है इसकी दोनों बेटिया जब इस शमशान घाट में चिता जलती है तो इनका बुरा हाल होता है
यहाँ तक रात के समय तो इनके रोगंटे खड़े हो जाते है हालकी इस मामले के बारे में प्रशासन को पता है और वह इस परिवार की मदद के लिए प्रयास कर रहा है लेकिन कुछ राजनेता अपनी हेकड़ी जमाते हुए उक्त व्यक्ति को यहाँ से जगह खाली करने को कह रहे है !!!
इन्द्री के गाँव मटक माजरी में चन्द्र पाल नामक एक व्यक्ति अपनी उमा 10 साल व कुंती 7 साल की दो लडकियों के साथ शमशान घाट में आशियाना बनाने पर मजबूर हो रहा है इस व्यक्ति की कोई भी सुध लेने वाला नही है
यह व्यक्ति डेढ़ साल से अपनी दो लडकियों के साथ शमशान घाट में रह रहा है इस व्यक्ति का गाँव में ना तो राशनकार्ड है और ना वोटर कार्ड यह व्यक्ति रिक्शा चला कर अपने बच्चो का पेट पाल रहा है
चन्द्र पाल का कहना है की उसका पहले गाँव में मकान था लेकिन उसकी बीवी की बीमारी के कारण उसका मकान बिक गया और वह एक ड्रेन पर अपना आशियाना बना कर रहने लगा लेकिन इसको वहा से उठा दिया
अब वह अपनी दो मासूम बेटियों के साथ शमशान में रहने पर मजबूर हो रहा है गाँव के किसी भी व्यक्ति ने उसकी मदद नहीं की यहाँ तक कुछ राजनेता किसम के लोग उसे धमकी देते है और कहते है यहाँ से जगह खाली कर इस बारे में इन्द्री बी.डी.ओ. दिलबाग सिंह हुड्डा का कहना है प्रशासन इस गरीब व्यक्ति की मदद करना चाहता है और इसके प्रयास जारी है
 
- विजय काम्बोज

मोब.: 09416281168

No comments: